Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Social media illustrations by Storyset

क्या आप जानना चाहते है कि Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ? अगर आप इस post में आए है तो इसका मतलब है की आप affiliate marketing के बारे में जानना चाहते है।

साथ ही इससे पैसे भी कामना चाहते है। हैना! तो चलिए आगे बढ़ते है। Affiliate marketing से पैसे कमाने के 1-step पर सीधे जाने के लिए यहां click करें और अभी शुरू करें।

क्या आप जानते हैं affiliate marketing से पैसा कमाना आज के समय में अपने चरम सिमा पर है और भविष्य में यह और भी बढ़ने वाला है। क्योंकि ज्यादातर लोग अब online पैसा कमाने की ओर बढ़ रहे हैं और affiliate marketing online पैसे कमाने के लिए सबसे best तरीकों में से एक है।

Affiliate marketing से आप एक smart और passive income generate कर सकते हैं यदि आप इसे सही तरीके से करे तो।

Affiliate Marketing क्या है?

आसान भाषा में, affiliate marketing एक ऐसी strategy है जिसमें आप दूसरी companies या व्यक्तियो के products या services को promote करते हैं और जब कोई आपके दिए गए affiliate link से product को खरीदता है तो आपको उस product पर commission मिलता है।

Affiliate Marketing काम कैसे करता है ?

Affiliate Marketing को चलाने के लिए ये तीन चीज़े जरुरी है

1. Sellers: व्यापारी या product के मालिक

Sellers वो हैं जिनके खुद के products या services हैं, जिसका मतलब है कि वे product के मालिक हैं, अब वे salesman, product manufacturer, brand, companies इनमे से कोई भी हो सकते हैं, और वह भी जो products या services को बेचने के लिए affiliate marketing का सहारा लेते है।

2. Affiliate Marketer: जो products को promote करते है

एक affiliate marketer वह होते है जो products को promote करते है। इसके लिए वह कई के affiliate programs और networks को join करते है।

अब affiliate marketer कोई भी हो सकते है जैसे एक blogger, social media influencer, niche content site, product review website etc. ये सभी अपने audiences को companies के products के बारे में बताते है।

3. Customers: जो product को खरीदेंगे

Customers वे हैं जो product को खरीदते हैं आप उन्हें ग्राहक, उपभोक्ता या खरीदार भी कह सकते हैं। Affiliate marketer को तब-तब commission मिलता है जब customers किसी product को खरीदते है, newsletter को signup करते है, किसी website में जाकर subscribe करते है etc.

Affiliate marketer को कितने तरीको से commission मिलता है ?

Affiliate marketer को तीन तरीको से commission मिलता है, जैसे:

1. Pay Per Sale: Product के बिकने पर पैसे मिलना

यह affiliate marketer का पैसा मिलने का पहला तरीका है। इसमें, affiliate marketer को तब commission मिलता है जब user उस product को खरीदता है जिसे affiliate marketer ने promote किया हो, फिर company उस product के कुछ प्रतिशत commission affiliate को दे देती है।

2. Pay Per Lead: हर Lead पर Commission मिलना

इस तरह के payment structure में affiliate को तब भुगतान किया जाता है जब affiliate कोई lead generate करवाता है इसका मतलब है की जब user affiliate की website पर आता है और उसके बाद वह affiliate के दिए गए link पर click करके किसी अन्य website पर चला जाता है।

और उस website पर किसी form को fill करके submit करता है, जैसे newsletter को signup करना, subscribe करना है या किसी product का trail subscription लेना इत्यादि।

3. Pay Per Click: Click करने पर पैसा मिलना

इस कमाई के तरीके में affiliate को तब पैसे मिलते है जब user affiliate की website से seller की website पर redirect हो जाता है। इसमें ये मायने रखता है की affiliate ने कितने users को seller की website पर redirect किया और उसी हिसाब से affiliate को commission मिलता है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए [ 8 Easy Easy Steps]

  1. Affiliate Marketing करने के लिए Website या Blog बनाए
  2. Affiliate Programs को Join करे
  3. अपना Niche चुने (Product की Category जिसको आप Promote करेंगे)
  4. Products चुने
  5. Promote करने के लिए Content लिखे
  6. अपने Content में Affiliate Products को Promote करे
  7. अपने visitors को अपने customers में बदले
  8. अपने email list की सहायता से अपना revenue और बढ़ाए

1. Affiliate Marketing करने के लिए Website या Blog बनाए

आप चाहे तो blog बना सकते है जिसमे आप अपने niche से related चीज़ो को promote करेंगे या फिर आप e-commerce जैसी product review website बना सकते है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए इसके लिए जरुरी है की आपके पास एक Blog, YouTube channel या Website होना चाहिए।

वैसे तो आपको internet पर बहुत सारे platforms मिल जाएंगे जिससे आप अपनी website बना सकते है। लेकिन जब website बनाने की बात आती है तो मै हमेशा WordPress को ही recommend करता हु।

Affiliate marketing शुरू करने का एक बहुत अच्छा कारण passive income है। जहां आप अपनी अच्छी marketing ability की power के साथ एक अच्छी मात्रा में income generate कर सकते है।

इसकी सबसे अच्छी बात आपको office जाने या नौकरी करनी की आवश्यकता नहीं है, आपको कहीं पर भी समय पर पहुंचने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। यह एक ऐसा काम है जिसे आप कहीं भी और किसी भी समय कर सकते हैं, चाहे वह रात हो या दिन।

Affiliate marketing के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इस business को शुरू करने के लिए आपको पैसे का निवेश करने की आवश्यकता ही नहीं है, यह बहुत ही cost-effective है।

आपको इसमें अपने product बनाने की आवश्यकता नहीं है और न ही आपको कहीं से product लाने हैं, इसलिए यह एक ऐसा business है जो बहुत ही आसान है और इसे कोई भी कर सकता है।

WordPress एक बहुत ही जबरदस्त platform है इसमें आपको बहुत सारे themes और plugins मिलते है जिनकी की मदद से आप बहुत ही आसानी से एक professional website बना सकते है।

WordPress की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको बहुत सारे tools मिल जाते है जिनकी मदद से आप अपनी website की functionality को बढ़ा सकते है और इसमें नए features add कर सकते है।

Website तो आप बना लेंगे लेकिन अब समय है की आपकी website में promote करने के लिए products ढूंढते हैं।

2. Affiliate Programs को Join करे

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले affiliate programs को join करना है। Business अपने products और services को बेचने के लिए affiliate programs चलाते है।

जिससे की affiliate marketer इन programs को join करके business के products को promote कर सके, इससे business और affiliate marketer दोनों का फायदा होता है।

Affiliates अपने बेहतर marketing strategy से products को promote करके बिकवाते है जिससे business के products भी बिक जाते है और affiliates को उनका commission मिल जाता है।

Internet पर बहुत सारे affiliate programs उपलब्ध है जिन्हे आप join कर सकते है। उसमे से कुछ है ShareASale, ClickBank, CJ Affiliate, और Amazon Affiliate इसके बारे में तो आप जानते ही होंगे।

Affiliate marketing की Industry लगातार बढ़ रहा है और आने वाले सालो में यह और भी ज्यादा बढ़ने वाला है इसलिए आपको इसका लाभ उठाना चाहिए।

कमाई की बात करें, तो यह आपके ऊपर है कि आप affiliate marketing में कैसे काम करते हैं। अगर आप एक सही strategy के साथ काम करते हैं, तो इसमें कमाई की कोई सिमा नहीं है।

जब आप affiliate marketing करने लगते है तो शुरुआत में इससे पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल है क्यूंकि आप इसमें अभी नए है अपने बस अभी ही यह शुरू किया है।

पर जैसा मैने कहा यह थोड़ा मुश्किल है, इसका मतलब आप इससे पैसा कमा सकते है। जब आप इसमें धीरे-धीरे काम करने लगते है और जब आप इसमें थोड़े expert बन जाते है तब आप इसमें एक दिन में ही $300 तक कमा सकते है।

दूसरी बात है की आप कितने पैसे कमाएंगे यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह के products promote कर रहे है, ज्यादा commission देने वाला product है तो आपको ज्यादा commission मिलता है।

इसलिए इसमें पैसे कमाने की कोई सिमा नहीं है आप जितने ज्यादा products और services को promote करेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमाएंगे।

और जब आप इसे सही तरीके से सीख लेते है और आप इसे लम्बे समय तक करते है तब आप इसमें $10,000 या इससे भी ज्यादा कमा सकते है। सुनकर अच्छा लगा हैना!

मुझे पता है ये आंकड़े देखकर आपको affiliate marketing कैसे करना है ये जानने की इच्छा हो रही है। लेकिन रुकिए पहले आप इसके बारे में सब कुछ सिख तो लीजिए।

Affiliate programs को ढूंढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है की आप ऐसे products या services को ढूंढे जिनको users जरूर लेना चाहेंगे उसके बाद check करे की इनके affiliate program available है या नहीं अगर है तो आप इनको join करके products promote कर सकते है।

3. अपना Niche चुने (Product की Category जिसको आप Promote करेंगे)

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए जरुरी है कि आप सबसे पहले products की एक category को चुने जिसको आप promote करेंगे। आपको सही products की category को चुनना है जिसमे आपका interest हो और साथ ही उस तरह के product में आपको अच्छा commission भी मिले।

यह वास्तव में बहुत जरुरी है क्यूंकि केवल एक सही product की category आपको अपने affiliate marketing business में बढ़ने में मदद कर सकता है।

Products की category चुनते समय, ये जरूर ध्यान रखे कि आप ऐसे products की category न चुने जो पहले से ही ज्यादा competition में हो मतलब जो बड़े affiliate marketers है वो ऐसे product को promote कर रहे हो।

उदाहरण के लिए, health एक बहुत बड़ा subject है, इसका competition बहुत ज्यादा है इसलिए इसको search engine में rank करना बहुत मुश्किल है। इसलिए इसका कोई मतलब नहीं बनता कि आप health से related products को promote करे।

इसलिए जब आप affiliate marketing में नए है तो आपको ऐसे category के products को चुनना है जिनका competition बहुत कम हो भले ही उसमे आपको ज्यादा commission न मिले।

4. Products चुने

अब सबसे जरुरी काम यहां से शुरू होता है आपको promote करने के लिए products को चुनना है।

जब आप अपने audiences के लिए products को चुन रहे हो तो यह बहुत जरुरी है की आप अपने audiences के लिए सही products को ही चुने।

क्यूंकि अगर आपके audiences आपकी सलाह के products को खरीदने के बाद नाखुश और असंतुष्ट हो जाते हैं तो यह आपके लिए सही नहीं है और इस तरह से आप एक अच्छा affiliate business नहीं चला पाएंगे।

इसलिए आपको केवल ऐसे products को promote करना चाहिए जो वास्तव में लोगों के काम आए, जो सही में लोगो की जरूरतों को पूरा करे।

आपको अपने audiences को ध्यान में रखते हुए products को चुनना है।

  • जैसे की वे क्या चाहते हैं?
  • वे किस तरह के products की तलाश कर रहे हैं?
  • और उन्हें क्या पसंद है?

इससे आपके लिए best product को चुनना आसान हो जाएगा।

ये जरूर ध्यान रखे की ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में आप सभी तरह के products को promote न करे, यह बहुत बड़ी गलती है। आप सिर्फ एक ही category के products को promote करे,

ऐसे products जो आपकी audiences के लिए लाभदायक हो, आपके लिए फायदेमंद साबित हो और साथ ही जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग ख़रीदे भी।

सभी तरह के products को promote करने की उत्साह में आप अलग-अलग programs को join कर लेते हैं, यह एक बड़ी गलती है। एक niche चुनने के रूप में, आपको केवल product की एक category पर ध्यान केंद्रित करना हैं।

सभी तरह के product को promote करने के बजाए अपने niche के product को promote करे, जो profitable हों और बड़े पैमाने पर लोगो तक पहुंच सकें।

आपने products तो चुन लिए अब आपको products को बेचने के लिए content लिखना है।

5. Promote करने के लिए Content लिखे

अब आपको अपने affiliate product को बेचने के लिए content लिखना है, मतलब quality content.

आपका content आपके affiliate business को चलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्योंकि आपका content ही है जिस पर आपकी audience आप पर भरोसा करेंगे और आपके द्वारा promote किए गए products को खरीदेंगे।

इसलिए ऐसा content लिखें जिससे product के बारे में अच्छे से पता चले, इससे आपके audiences को मदद मिलती है की वह products के बारे में सही से जान सकें।

यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि आपकी audience products को physically नहीं देख रहे हैं, और यहा आपका content उनके लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है ताकि audience अपने लिए सही products को चुन सकें।

एक affiliate marketer होने के नाते अपनी audience को value प्रदान करना आपका कर्तव्य है। इसलिए ऐसा content बनाएं जो आपकी audiences को यह तय करने की power दे कि वे अपने लिए सही product चुन सकें।

Products की अच्छी बातो से लेकर कमियाँ आपको सब बताना है ऐसा करने से review वास्तविक लगता है। इस product review update में google ने अच्छे से बताया है कि वे किस तरह के products posts को प्राथमिकता देते है और उन्हें users तक पहुंचने में मदद करते है।

जब आप एक affiliate business चला रहे हैं, तो यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अपने audience को सुनें और उन्हें वह दें जो उन्हें पसंद है।

OptinMonster आपकी मदद करता है की आप कैसे एक sales page तैयार कर सकते है जिससे सच में आपके visitors buyers में कैसे convert हो जाए।

6. अपने Content में Affiliate Products को Promote करे

आपने बहुत ही जबरदस्त content लिखा है अब समय है की आप अपने content में affiliate products को promote करे, जिसका मतलब है की आपको अपने content में affiliate links डालने है, सुनकर अच्छा लगा हैना!😎

एक बहुत ही अच्छा तरीका है products को promote करने का की आप products के review posts लिखे। इससे लोगो को आसानी होती है अपने लिए सही product को चुनने के लिए।

लोग अक्सर confuse हो जाते हैं जब वे किसी product को खरीदने की सोच रहे होते हैं, इसके लिए वे internet पर search करते हैं और आपका post उनके लिए एक guide के रूप में आता है जिससे की वे अपने लिए सही product चुन सकें। इस तरह, आप अपने content में product के affiliate links डाल सकते हैं।

साथ ही promote करने के लिए आप products के comparison post लिख सकते है, जहा आप products को compare करके उसके फायदे और नुकसान के बारे में बता सकते है।

इससे लोगो को यह जानने में आसानी होगी की उनके लिए कौनसा product सही है, जिससे की वे दिए हुए affiliate link से product को खरीद लेते है।

ध्यान रखे की ज्यादा sales के चक्कर आप अपने content में ज्यादा affiliate links न डाले, क्यूंकि ये देखने में बहुत बुरा लगता है और इससे आपका user experience भी ख़राब होता है।

इसलिए affiliate links वही पर इस्तेमाल करे जहा उनकी जरूरत है और इस तरह से अपने content में affiliate links डाले जिससे की वह naturally आपके content में fit बैठे।

एक बहुत अच्छी बात जो आप कर सकते हैं वह यह है कि आप अपने post के side पर खाली जगह का उपयोग कर सकते हैं, products को promote करने के लिए।

यहाँ पर आप product का banner लगा सकते हैं, यह आपके products promote करने के तरीके को effective बनाता है और इससे product को बिकने की संभावना भी बढ़ जाती है।

7. अपने Visitors को अपने Customers में बदले

Affiliate marketing की सबसे अच्छी बात यही है की इसमें आपको पैसे कमाने के लिए ज्यादा traffic की जरुरत नहीं पड़ती है, आप इसमें कम लोगो में भी पैसा बना सकते है।

यह इस तरह काम करता है, मान लीजिए की आपको किसी product के एक sale पर $65 तक मिलता है और आपके blog पर अगर 100 लोग आते है और उसमे में भी अगर 3 से 4 लोग ही आपके affiliate product को खरीदते है तो आपको 3 से 4 लोग में भी $195 से लेकर $260 तक का commission मिल जाता है।

देखिए आपको इतने कम लोगो में भी कितना ज्यादा profit मिलता है, ये तो एक छोटा सा उदाहरण है अगर आपके खरीदारों की संख्या बढ़ जाती है तो आप इससे भी ज्यादा पैसा कमा सकते है।

इसलिए bloggers अपने visitor को buyers में बदलने के लिए बहुत सारे strategy का इस्तेमाल करते है।

इसलिए आपका जो सवाल है कि Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए, तो इसका सीधा जवाब यह है की अपने Visitors को अपने Customers में बदले।

जिसका मतलब है की आपको अपने regular visitors को अपने ऐसे customers में बदलना है जो आपके affiliate products को ख़रीदे।

जैसे आप अपने visitors को बनाए रखने के लिए popup ads दिखा सकते है यह बहुत अच्छा तरीका है अपने visitors का ध्यान खींचने का popup ads में आप अपने products के best offers को दिखा सकते है। Visitors offer को हाथ से नहीं जाने देने के लिए उस product को खरीद लेते है।

अपने visitors को customers में बदलने का एक शानदार तरीका यह भी है कि आप अपने blog post के सामने product के deals रख सकते हैं, जिसका अर्थ है कि आप deals का एक छोटा banner बना सकते हैं और इसे अपने post के बाईं या दाईं ओर लगा सकते हैं।

ये fact की visitors ऐसे banner ads पर click करते है, तो आप इन banner ads में अपने best deals को लगा सकते है, इससे आपका conversion rate बढ़ता है और साथ ही आप ज्यादा profit भी बनाते है।

आप urgency पैदा कर सकते हैं, अपने visitors को यह महसूस कराने के लिए कि उनका समय समाप्त हो रहा है और sale जल्द ही समाप्त हो जाएगा इसके लिए की आप countdown timer का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे urgency को देखकर, visitors click करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह एक अच्छा सौदा है, उन्हें इसे नहीं खोना चाहिए और इसे ले लेना चाहिए।

8. अपने Email List की सहायता से अपना Revenue और बढ़ाए

अगर आपको अपने affiliate के commission को और ज्यादा बढ़ाना तो इसके लिए email marketing सबसे अच्छा और effective तरीका है, साथ ही ये आपके best deals को promote करने का भी अच्छा option है।

क्यूंकि email marketing का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपके पास जो audience हैं वे पूरी तरह से targeted हैं और आपको पता है कि उन्हें क्या चाहिए है, इसलिए आप सीधे अपने best deals को promote करके ज्यादा revenue generate कर सकते हैं।

Email marketing के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि इसकी पहुंच बहुत ज्यादा है, इसकी मदद से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं, इसलिए email marketing आपके affiliate products को promote करने और ज्यादा पैसा बनाने के लिए एक बेहतरीन platform है।

Email marketing में बस एक ही problem यह है की ज्यादातर bloggers के पास sufficient email lists होती ही नहीं है या फिर वे अपनी email list बनाने के लिए struggle कर रहे होते है।

यहाँ OptinMonster आपके काम में आता है। OptinMonster एक बहुत ही बेहतरीन tool है जिससे आप popups, floating bars, fullscreen welcome mats, और भी बहुत कुछ बना सकते है।

जिस तरह आप अपने affiliate links पर traffic भेजने के लिए conversion campaigns का उपयोग कर सकते हैं, उसी तरह आप अपनी email list को बढ़ाने के लिए भी conversion campaigns का उपयोग कर सकते हैं।

आप lead magnet के साथ अपने site के traffic को attract करने के लिए targeted popups, floating bars, fullscreen welcome mats, और बहुत कुछ बना सकते हैं।

इन lead magnets के बदले में, users आपको उनका email address दे देते हैं।

एक बार जब आप अपना एक email list तैयार कर लेते हैं, तो आप अपने affiliate links के साथ automated campaigns भेज सकते हैं।

साथ ही एक और अच्छा तरीका है emails collect करने का यह भी है की आप अपने website के top पर एक call-to-action banner लगा सकते है, जिसमे आप अपने eBooks, courses या फिर किसी product या service का free-trail दे सकते है।

इसके लिए आप Hello bar का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन चीज़ो को लेने के लिए जब user आपके Hello bar पर click करेंगे, तो आप user को उस page पर redirect कर सकते हैं जहां वे इन चीज़ो के बदले में अपना email address enter करेंगे।

उसी तरह से Hello Bar को आप exit gate की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है यह एक popup है जो screen पर तब दिखाई देता है जब visitors आपकी website को छोड़ के जा रहे होंते है।

यह तब दिखाई देता है जब users अपने mouse को browser के top area में ले जाते है। इसे आपने अन्य कई websites से exit करते समय जरूर देखा होगा।

एक बार जब आप अपने targeted audience बना लेते हैं तो आप उन्हें email करके अपनी sales बढ़ा सकते हैं, और यही email marketing की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Conclusion

यह कुछ steps है affiliate marketing से online पैसे कमाने के लिए। Affiliate Marketing सच में एक attractive business model है क्योंकि यह आपको घर से पैसे कमाने की सहूलियत देता है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए इसके लिए बस आप एक website बनाएं, उसमे valuable content लिखे, users को attract करें और affiliate programs को join करे।

लेकिन मेरी दिलचस्पी यह जानने में है की आप किस niche में अपना affiliate business शुरू करते है ?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *