Another Update is Currently in Progress Error को ठीक करें

क्या आपने WordPress, plugins या themes को update पर लगाया है और आप बाद में कुछ और update करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बहुत देर बाद भी आपको यह “Another Update is Currently in Progress” error दिखाई दे रहा है ?

Update पूरा होने के बाद आमतौर पर यह message अपने आप ही चला जाता है, लेकिन अगर यह नहीं जाता है तो आप इसे खुद से ही हटा सकते है।

इस article में, मै आपको 2 ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप इस Another Update is Currently in Progress Error को ठीक कर सकते है।

“Another Update is Currently in Progress” Error क्यों होता है ?

यह समस्या आमतौर पर तब होता है जब आप WordPress पर एक साथ कई चीज़े update करने की कोशिश करते हैं, जबकि WordPress पर पहले से ही कोई चीज़ update हो रही होती है।

WordPress Update Notification

Core update process के दौरान, WordPress अपने आप ही आपके WordPress database पर एक update lock set कर देता है।

यह database lock आपको अपनी website पर एक साथ कई update चलाने से रोकता है, जो WordPress errors का कारण बन सकता है या site के महत्वपूर्ण data को नष्ट कर सकता है।

यह message 15 मिनट में या update process पूरा होने पर अपने आप ही चला जाता है। लेकिन अगर यह नहीं जाता है, तो आपको इसे खुद से ही हटाना पड़ेगा।

इसके साथ ही, आइए देखते कि आप WordPress में “Another Update is Currently in Progress” error को कैसे ठीक कर सकते हैं।

Another Update is Currently in Progress Error को कैसे ठीक करे ?

इस error को ठीक करने के लिए आपके पास 2 तरीके है जिसमे से पहला है…

1. खुद से इस Error को ठीक करे

इस error को खुद से ठीक करने के लिए आपको अपने WordPress database से ‘core_updater.lock’ file को हटाना होगा। ऐसा करने का सबसे आसान तरीका phpMyAdmin का उपयोग करना है।

ध्यान दे: इससे पहले कि आप अपने database या WordPress theme की files में बदलाव करें, अपनी website का backup जरूर ले, इसके लिए आप updrafts plugin का इस्तेमाल कर सकते है।

  1. इसके लिए अपने web hosting के cPanel में जाए, इसके बाद phpMyAdmin के अंदर जाए।
opening phpmyadmin
  1. अगर आपकी कई websites है, तो अब आप अपने website के उस database को select करे जिसमे आपको यह error ठीक करना है। लेकिन अगर आपकी एक ही website है तो आपको एक ही database दिखेगा।
  1. Click करते ही आपके सामने database के अंदर मौजूद सभी tables आ जाएँगे।
  1. आपको यहाँ , wp_options table को ढूंढ़ना है। फिर , wp_options table के अंदर सभी rows को देखने के लिए Browse पर click करें।
WordPress Database Browsing wp_options Table

आपके सामने rows की एक list आ जाएगी। अब आपको यहाँ core_updater.lock नाम के row को ढूंढ़ना है, अब आप इसको delete कर दे।

अब, phpMyAdmin अपने आप ही आपके database से row को हटा देगा।

2. Plugin की मदद से इस Error को ठीक करे

Another Update is Currently in Progress Error को कैसे ठीक करे ? इसके लिए आप plugin की सहायता भी ले सकते है।

इसके लिए अपने WordPress dashboard के plugin के section में जाए और Fix Another Update In Progress plugin को install करे।

  1. एक बार जब आप इसे activate कर लेंगे, तो आपको अपने WordPress settings के अंदर एक नया option Fix Another Update In Progress दिखाई देगा, आपको उसपर click करना है।
Going in Fix Another Update in Progress Plugin
  1. जब यह आपके database में lock का पता लगा लेगा, तब आपको यह screen दिखाई देगी। आप बस “Fix WordPress Update Lock” button पर click करें।
Fixing Another Update in Progress Error

अब आपकी यह समस्या जरूर ठीक हो गई होगी।

Congratulations, आपने “Another update in progress” error को सफलतापूर्वक ठीक कर लिया है। याद रखें कि error बहुत सामान्य हैं और इन्हे देखकर आपको निराश नहीं होना चाहिए।

अब आपको बस अपने admin dashboard में login करना है। फिर dashboard पर जाएं और आप जो भी update करने की कोशिश कर रहे थे उसे शुरू कर दे।

Conclusion

यदि आप सामान्य रूप से WordPress या web development में नए हैं, तो यह बहुत जरुरी है कि जब आप कोई error message देखें तो आप निराश न हों।

जब आप एक WordPress website को manage कर रहे है तो किसी भी stage के दौरान errors हो सकते हैं, जैसे की इस article में बताया गया error.

मुझे उम्मीद है आपको मेरे इस article की मदद से “Another update in progress” error से छुटकारा मिला होगा। यह एक बहुत ही परेशान करने वाला WordPress common errors में से एक है।

जब बात आती है की Another update is currently in progress error को कैसे ठीक करे ? तो इसको ठीक करने के लिए हमारे पास तरीके है।

लेकिन अगर आपसे कोई भी WordPress के error ठीक नहीं होता है या फिर आपको इनको fix करने में कोई परेशानी होती है तो सबसे अच्छा है की आप अपने hosting provider से साहयता ले।

मुझे तो यह जानने में रूचि है की इस error को ठीक करने में आपके लिए किस तरीके ने काम किया ? जरूर बताए!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *