10 Best Web Hosting companies
Data illustrations by Storyset

क्या आप अभी एक नया blog या website बनाने की सोच रहे है और अब आपको एक अच्छी web hosting की आवश्यकता है?

तो आप सही जगह पर आ गए हैं, इस article में, मैं आपको 10 best Web Hosting Companies के बारे में बताऊंगा जो आपके नए blog के लिए एकदम उपयुक्त हैं और वो भी affordable price में।

एक गलत web hosting चुनना आपके blog के लिए ख़राब साबित हो सकता है। क्यूंकि आपकी web hosting पर ही निर्भर करता है की आपकी blog की performance कैसी होगी।

गलत web hosting चुनने से आपको कई चीज़ो से compromise करना पड़ सकता है। Blog की speed धीमी हो सकती है या फिर blog सुरक्षा के मामले में पीछे रह सकता है और आप बिलकुल भी नहीं चाहेंगे की ऐसा हो।

साथ ही दूसरे web hosting company में switch करना काफी परेशान कर देने वाला काम होता है और ये बहुत मेहेंगा भी होता है।

जब आप एक नया blog शुरू करने जा रहे हैं, तो यह सबसे महत्वपूर्ण है कि आप शुरू में ही एक सही web hosting में निवेश करें, यह बहुत जरुरी है क्योंकि आपका blog एक business की तरह है और hosting आपके business की नींव है।

अगर आपके business की नीव ही अच्छी नहीं होगी तो आपका business कैसे अच्छे से चलेगा हैना। मुझे लगता है की अब आप समझ गए होंगे की मै क्या कहना चाह रहा हु।

मैंने बहुत सारी web hosting को check करके आपके लिए कुछ best web Hosting companies की list बनाई है जो इस प्रकार है।

Bloggers के लिए Best Web Hosting Companies

  1. A2 Web Hosting Plans $2.49/mo
  2. Bluehost Web Hosting Plan ₹2.95/mo
  3. DreamHost Web Hosting Plans $2.59/mo
  4. GreenGeeks Web Hosting Plans $2.95/mo
  5. Hostinger Web Hosting Plans ₹79/mo
  6. Hostgator Web Hosting Plans ₹99/mo
  7. SiteGround Web Hosting Plan $3.99/mo
  8. kinsta Web Hosting plans $30/mo
  9. WP engine Web Hosting Plans $25.00/mo
  10. Cloudways Web Hosting Plans $10/mo

1. A2 Web Hosting Plans $2.99/3yr

A2 Web Hosting Page

Overview: A2 web hosting एक बहुत ही जबरदस्त web hosting company है। यह company आपको बहुत ही अच्छी service देती है।

इसलिए इसे सबसे तेज web hosting companies में से एक माना जाता है। इनके customers दुनिया भर में हैं जो उनकी hosting services से खुश हैं। अगर आप चाहे तो इनकी hosting services को इस्तेमाल कर सकते है।

Performance: अगर मै इनकी performance के बारे में बात करू तो A2 hosting आपको SSD storage और free SSL जैसी बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करता है । SSD storage आपके blog को 20x faster speed प्रदान करता है इससे आपका blog कभी धीरे नहीं होता।

हालाँकि, इनकी आगे के plans जैसे Turbo Boost और Turbo Max में आपको और भी ज्यादा अच्छा performance मिलता है।

Page Loading Time: A2 hosting का response time 317ms है। यह आपके blog के page को 0.036 sec की speed से load करता है जो की काफी अच्छा है।

Uptime: A2 hosting आपको 99.9% का uptime देता है, जिसका मतलब है की आपका blog अच्छे से active रहता है जिससे की आपके visitors आपसे हमेशा जुड़े रहते है।

Customer Support: इनकी customer support team guru crew बहुत सुविधाजनक है जो आपके लिए 24/7 उपलब्ध रहते है। आप इनसे किसी भी तरह से phone, email यहां तक कि live chat से माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।

A2 hosting आपको 30 दिनों की money-back guarantee देते हैं जो एक अच्छी बात है। यदि आपको इनकी service पसंद नहीं आती, तो आप 30 दिनों में अपने पैसे वापस ले सकते हैं।

A2 Hosting Price Plans

Pricing: इनकी pricing को देखे तो इनका Startup Plan $2.99/3years से शुरू होता है जो की इनके features को देखते हुए सही है। अगर आप लेना चाहते है तो आप A2 hosting को चुन सकते है।

2. Bluehost Web Hosting Plan 169/mo

Bluehost Web Hosting Page

Overview: Bluehost web hosting की दुनिया में सबसे popular web hosting companies में से एक है, यह company 2003 में Matt Heaton और Danny Ashworth द्वारा शुरू किया गया था, और यह अब तक की सबसे विश्वसनीय web hosting company बन गई है।

इन्होने 2+ million से अधिक websites को host किया है, इस वजह से,ज्यादातर bloggers Bluehost की सलाह देते हैं, यहां तक कि खुद WordPress भी इस essential web hosting company को recommend करता हैं।

Performance: अगर आपने अपने blog को Bluehost में host किया है तो आपको परेशान होने की जरूरत आवश्यकता नहीं है। Bluehost बहुत अच्छा performance देता है इसमें कोई संदेह नहीं है कि यदि आप Bluehost को चुनते हैं, तो निश्चित रूप से आपका blog grow करेगा।

Page loading time: Bluehost का response time 471ms है जो आपके blog page को 0.056 sec से लेकर 3.47sec के आसपास तक load करता है जो की काफी अच्छा है।

Uptime: Bluehost आपको 99.9% का uptime देता है, जो आपके blog को बाकी सभी से आगे रखता है।

Customer Support: Bluehost का customer support काफी अच्छी है, ये आपके लिए 24/7 काम करते हैं। आप इनसे phone, live chat या email के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं। वे आपको कभी निराश नहीं करेंगे, मैं नए bloggers को सलाह देता हूं कि आप एक बार Bluehost को जरूर try करें।

Pricing: अगर हम Bluehost की कीमत को देखते हैं, तो उनकी कीमत ₹169/mo से शुरू होती है। यदि आप एक blog शुरू कर रहे हैं तो आप इस hosting के साथ जा सकते हैं।

इस कीमत में Bluehost आपको एक मुफ्त SSL certificate, 1 साल के लिए free domain name और बहुत सी सुविधाएं देते है।

Bluehost Hosting Price Plans

आप अपने blog के लिए इन चारो plans में से कोई भी plan चुन सकते हैं, जो भी plan आपको सही लगता है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने plan को upgrade भी कर सकते हैं, यदि आप थोड़ा और निवेश कर सकते हैं तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप CHOICE PLUS PLAN ले।

क्योंकि इसमें आपको unlimited websites host करने, unlimited storage और सबसे महत्वपूर्ण domain privacy जैसे जरुरी features मिल जाते है जो आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित करता है।

3. DreamHost Web Hosting Plans $2.59/mo

Dreamhost Web Hosting Page

Overview: DreamHost सबसे पुरानी web hosting companies में से एक है। यह company dallas bethme और उनके साथियो द्वारा 1996 में शुरू किया गया था और आज यह सबसे well-reputed web hosting companies में से एक है।

इन वर्षों में, DreamHost ने 100+ देशों में service दी है, वर्तमान में, उनके पास 400,000 से अधिक happy customers हैं, जो एक बहुत ही बड़ी बात है। उन्होंने 1.5 million से अधिक websites को host किया है, जिससे वे इस field के सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं।

Performance: यदि आप अच्छी speed, affordability and reliability चाहते हैं तो DreamHost आपके लिए है। Dreamhost आपको अच्छी performance देते है और साथ ही यह विश्वास भी देते है कि आपका blog हमेशा अच्छी तरह से चलेगा।

यहां तक कि WordPress भी इस web hosting को recommend करता हैं, इसके साथ आज इनके 750,000 से अधिक WordPress users हैं।

Page Loading Time: Dreamhost का response time 648ms है जो आपके blog के page को लगभग 2.19 second में load करता है।

Uptime: Dreamhost जानता है कि आपके users आपके लिए कितना मायने रखते हैं, इसलिए वे आपको 100% uptime की guarantee देते हैं ताकि आप अपने users को खो न दें।

Customer Support: एक अच्छी hosting service की तरह, इनकी customer support team भी बहुत अच्छी है। ये आपकी हर समस्या को हल करने के लिए 24/7/365 आपके साथ हैं। आप इनसे live chat, phone call और email के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Pricing: DreamHost का shared starter plan $2.59/mo से शुरू होता है। इसमें आपको 1 website, fast SSD storage, free SSL certificate और free domain मिलता है। हालाँकि, आपको केवल 1 साल और 3 साल के period में ही free domain मिलता है।

Dreamhost Hosting Price

97 दिनों की money-back guarantee के साथ, जब आप एक blog शुरू करने जा रहे हैं, तो DreamHost एक अच्छा option है, मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप एक बार DreamHost को जरूर check कर सकते हैं।

4. GreenGeeks Web Hosting Plans $2.95/mo

GreebGeeks Web Hosting Page

GreenGeeks एक बहुत ही जबरदस्त web hosting provider company है। यह company Trey Gardner द्वारा 2006 में California में launch हुई थी। हाँ, ये web hosting providers की इस field में नए होने के कारण इनके customer base इतने ज्यादा नहीं है। लेकिन फिर भी, यह इस field में best है।

Overview: अभी इनके पास 55000 से ज्यादा customers हैं जो इनकी hosting services से खुश हैं। इन्होने लगभग 150 countries में अपनी hosting services दे रहे है जो इन्हे सबसे भरोसेमंद web hosting companies में से एक बनाती है।

इनकी कीमत काफी सस्ती है और यह आपको इस कीमत पर कई उपयोगी सुविधाएँ देते है, जो बहुत कम companies आपको देती हैं।

Performance: अगर इनके performance को देखे तो GreenGeeks बहुत अच्छा है, ये आपको इतनी सस्ती कीमत पर भी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ CDN free देते हैं, ये आपको इनके सभी plans में मिल जाता हैं। ये आपके network की speed को तेज रखता है।

जिससे आपके visitor आपके blog को बहुत जल्दी access कर पाते हैं। इनके पास कई अलग-अलग जगह में data centers उपलब्ध हैं, जिससे के आप अपने सबसे नजदीकी data center को चुन सकते हैं।

हलाकि, इनके lite plan में आपको standard performance देखने को मिलता है लेकिन इनके बाकि के plan में आपको ज्यादा अच्छा performance मिलता है।

Page Loading Time: GreenGeeks का response time 445ms है जो आपको 100% satisfaction देगा और यह आपके blog के page को 0.449 second में load करेगा।

Uptime: GreenGeeks का uptime 99.9% है जो आपके blog के लिए एक अच्छी बात है।

Customer Support: एक बात है की GreenGeeks के customer support अन्य hosting providers से काफी अलग है। इनके customers support team आपके सवालो का बहुत तेज़ी से उत्तर देते हैं ताकि आपको लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े और आपका समय बर्बाद न हो।

इस तरह से आपकी समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाता है। आप इनसे phone, email, ticket और live chat के माध्यम से भी connect हो सकते हैं।

GreenGeeks Hosting Price Plans

Pricing: GreenGeeks शुरुआती bloggers के लिए बहुत अच्छा हैं क्योंकि यह आपको $2.95/mo की इतनी सस्ती कीमत पर बहुत सी बेहतरीन सुविधाएँ प्रदान करता है।

जैसे free SSL certificate, 1 साल के लिए free domain और free CDN भी देते है। 30 दिनों की money-back guarantee के साथ आपको इसे जरूर एक बार try करना चाहिए।

5. Hostinger Web Hosting Plans 69/mo

Hostinger's Shared Web Hosting

Overview: अगर हम सबसे affordable और Reliable web hosting की बात करें तो Hostinger का नाम याद आता है।अगर आपने अभी ही blogging शुरू की है और आप ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप Hostinger के साथ जा सकते हैं। यह market में एकमात्र company है जो आपको इस तरह के budget price पर इतनी अच्छी hosting देती है।

Hostinger Review में हमने इस web hosting के एक-एक पहलु की जाँच की है।

यही कारण है कि दुनिया भर में इनके इतने happy customers हैं जो अपनी hosting services का आनंद ले रहे हैं। Hostinger 2004 में आया और तब से यह hosting providers की दुनिया में एक बहुत बड़ी company बन गई है।

इनके दुनिया भर में लगभग 29 million users है और ये 178 देशों में अपनी services दे रहे है।

Performance: अगर performance की बात करें, तो Hostinger आपसे बहुत कम पैसा लेते है, लेकिन उस कम कीमत पर भी ये आपको बहुत अच्छा performance देते हैं।

ये आपको SSD storage और Cloudflare जैसी बेहतरीन सुविधा देते हैं जिससे आपके blog की speed कभी धीरे नहीं होगी और आपके users को एक बेहतर experience मिलेगा।

Page Loading Time: Hostinger का average response time 143ms है जो आपके blog को 0.369 second के आसपास load करता है।

Uptime: यह आपको 99.9% का uptime देते हैं। इनका एकमात्र ध्यान यही है कि आपके blog की performance हमेशा अच्छी रहे।

Customer Support: Hostinger की customer support बहुत अच्छा है, आप इनसे संपर्क करते समय कोई परेशानी महसूस नहीं करेंगे। Hostinger आपको multilingual support की सुविधा भी देते है ताकि आप इनसे अपनी भाषा में बात कर सकें।

Hostinger आपको intercom live chat की सुविधा प्रदान करते है जो एक instant messaging platform है। इस platform की मदद से आप उनसे बहुत ही जल्दी से connect हो जाते है।

इनकी support team आपसे बहुत अच्छे से बात करती है और आपकी समस्या का समाधान बहुत ही जल्द हो जाता है। आप इनसे 24/7/365 connect हो सकते है।

Hostinger आपको 30 दिन की money-back guarantee देते है, इसलिए अगर आपको इनकी services पसंद नहीं आती हैं, तो आप 30 दिनों में अपने पैसे वापस ले सकते हैं।

Hostinger Web Hosting Plans

Pricing: जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है, Hostinger एकमात्र web hosting company है जो आपको अपने budget में ही best web hosting service provide करती है। इनकी शुरुआती कीमत ₹69/mo से लेकर ₹279/mo तक है। personally, मुझे Hostinger बहुत पसंद है।

6. HostGator Web Hosting Plans 79/mo

HostGator Web Hosting Page

यह company Brent Oxley द्वारा 2002 में शुरू हुई थी। HostGator web hosting providers की दुनिया में एक बड़ी company है।

Overview: इन्होने 8 million से ज्यादा websites को host किया है, जो एक बहुत बड़ी बात है। इस कारण से, यह एक reliable web hosting companies की list में आता है और आप चाहे तो यहाँ से भी आप अपने blog के लिए hosting खरीद सकते हैं।

Performance: HostGator आपको बहुत अच्छी performance provide करता है। इन्होने 8 million से ज्यादा लोगों का विश्वास जीता है, जिससे यह एक सबसे leading web hosting बन गई है।

हालाँकि, आप जितने पास का server लेंगे, आपको उतना ही बेहतर performance मिलेगा। HostGator अपनी अच्छाी service के कारण तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसका एक कारण इनका extraordinary performance है।

Page Loading Time: यदि response time की बात करें, तो HostGator आपको 1191ms का response time देता है जो आपके blog के page को 0.69 second में load कर देता है।

Uptime: आपके blog की availability एक highest priority है यही कारण है कि HostGator आपको 99.9% तक uptime की guarantee देता है।

Customer Support: HostGator की customer support बहुत ही experienced है, इनकी support team आपके सभी questions को बहुत आसानी से हल करती हैं। आप इनसे 24/7/365 कभी भी सहायता ले सकते है। आप इनसे live chat या phone call के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

HostGator Hosting Price Plans

Pricing: HostGator की shared hosting काफी सस्ती है, जिसका Starter Plan ₹79/5years से शुरू होता है। इसमें आपको एक single domain, free SSL मिलता है।

लेकिन मैं आपको इनके baby plan को लेने की सलाह दूंगा क्योंकि आपको बहुत सारे features मिलते हैं जैसे की unlimited domain, free SSL और भी बहुत कुछ, साथ ही यह आपको 45 दिनों की money-back guarantee देते है।

7. Inmotion Web Hosting Plan $3.99/mo

InMotion Web Hosting Page

Inmotion, 2001 में Sunil Saxena और Todd Robinson द्वारा स्थापित यह company आज web hosting की दुनिया में एक बहुत popular company है, जिसके कारण यह आज लाखों WordPress users द्वारा चुनी जाने वाली web hosting company है।

Overview: Inmotion दुनिया भर में 175 countries में 570,000 से ज्यादा customers को अपनी service दे रहे है, जो इनकी service से खुश है। यह एक बहुत ही बेहतरीन web hosting company है जो अपने शुरुआती plan में ही free SSL, free email address, hack and malware protection, DDoS protection, automatic backups और बहुत कुछ देते है।

Performance: इसमें कोई संदेह नहीं है कि Inmotion अपनी कीमत पर आपको जबरदस्त performance provide करेंगे, क्यूंकि यह अपने servers में NVMe SSD storage का इस्तेमाल करते है। यह आपकी website को ultrafast load होने में मदद करता है।

Page Loading Time: Inmotion का response time 542ms है और यह आपके site के page को 2.60 second में load करता है।

Uptime: 99.99% uptime की guruantee के साथ inmotion hosting आपकी website की availability सुनिश्चित करता है।

Customer Support: InMotion की customer support team आपको कभी निराश नहीं करेगी, वे अपने काम में best हैं, GreenGeeks की तरह, इनकी support team भी आपको बहुत जल्दी जवाब देती है, ताकि आपका समय बर्बाद न हो।

इनकी अच्छी तरह से trained support team आपकी समस्या को बहुत आसानी से हल करती है। आप phone, live chat, email द्वारा इनसे मदद ले सकते हैं।

InMotion Hosting आपको 90 दिनों की risk free money-back guarantee देता है, ताकि आप 90 दिनों के लिए इनकी services को check कर सकें और यदि आपको इनकी service अच्छी लगती है, तो आप इसे आगे जारी रख सकते हैं।

InMotion Web Hosting Price Plans

Pricing: इनका Core plan $2.49 से शुरू होता है, लेकिन इनकी बेहतरीन service को देखते हुए, यह कीमत सही है। इसमें आपको free SSL, unlimited bandwidth, 100 GB storage, और बहुत कुछ मिल जाता है।

8. kinsta Web Hosting plans $30/mo

Kinsta Web Hosting Page

kinsta, 2013 में Mark Gavalda द्वारा स्थापित company है, और बहुत कम समय में, यह अपनी अच्छी services के कारण WordPress users की सबसे प्रचलित web hosting company है।

Kinsta हमारी best web hosting companies की इस list में सबसे premium web hosting company है। हाँ, यह बाकी hosting providers की तुलना में बहुत महँगा है, लेकिन मेरा विश्वास करे, Kinsta आपको इस price में अन्य hosting providers की तुलना में सबसे best performance देते है।

Perfomance: यदि आप Kinsta की performance देखे, तो आपको इसके बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्यूंकि Kinsta आपको top-notch performance देते है, जिसे आप उपयोग करते समय जान पाएंगे। Kinsta आपको Nginx का server provide करते है जो की बहुत तेज होता है।

Kinsta की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपकी site को Google cloud platform में host करते है जिससे आपके blog की performance हमेशा अच्छी रहती है और आपके blog की speed कभी भी धीरे नहीं होती।

साथ ही security की बात करे तो Kinsta आपको DDoS protection mitigation, software-based restrictions, SSL support, और hardware firewalls से आपके blog को secure रखता है।

Page Loading Time: Kinsta का response time 420ms है जो आपके blog के page को 0.79 second में load करता है और यह सुनिश्चित करता है कि आपके blog की performance हमेशा अच्छी रहे।

Uptime: kinsta आपको 99.9% uptime की guarantee देते है जिससे आपका blog आपके users के लिए हमेशा available रहता है। क्यूंकि Kinsta हर 2 minute में आपके blog के uptime को check करते रहते है, ये दिन में 720 बार आपके site के uptime को check करते है।

Customer Support: Kinsta अपने customers के लिए बहुत ज्यादा काम करते है, यह लगभग 120 देशों में अपनी service दे रहे है, इनकी WordPress expert team आपकी हर समस्या को जल्दी हल कर देती हैं।

ये अपनी जबरदस्त technology और experienced support team के लिए जाने जाते हैं। आप इनसे live chat और email के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Pricing: Kinsta की कीमत हमारी इस list में सबसे महंगी है जो $30/mo से शुरू होती है। इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इनकी सभी plans में free SSL और CDN की सुविधा मिलती है।

Kinsta Hosting Price Plans

यह company उन blogs के लिए ज्यादा सही है जिनमें ज्यादा traffic आता है, जिसका अर्थ है कि ज्यादा visitors. Kinsta high traffic को बहुत अच्छी तरह से handle करते हैं।

मेरा सुझाव है कि जब आपका blog थोड़ा पुराना हो जाए और लाखों visitors को attract करने लगे, तो आपको अपनी web hosting को Kinsta में transfer कर देना चाहिए।

9. WP engine Web Hosting Plans $20.00/mo

WP Engine Web Hosting Page

Overview: WP engine 2010 में Jason Cohen द्वारा बनाया गया है और ये market में अब तक का सबसे अच्छा managed WordPress hosting provide करते हैं। यदि आप अच्छी speed, बेहतर performance और पूरा satisfaction चाहते हैं, तो आपको WP engine के साथ जरूर जाना चाहिए।

Performance: WP engine के बारे में बात करे तो ये आपको बहुत अच्छी performance देते हैं लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि ये CDN और MAX CDN जैसी सबसे महत्वपूर्ण चीजें भी देते हैं जो आपको इनके सभी plans में मिलेंगी। जिसका मतलब है कि आपका blog हमेशा तेज़ रहेगा।

Page Loading Time: इनके MAX CDN feature के कारण, आपके blog का performance हमेशा अच्छा रहेगा और इससे आपका blog 0.562 second में load होगा।

Uptime: 99.9% uptime के साथ, WP engine आपको विश्वास दिलाता है कि आपका blog सभी से आगे रहेगा।

Customer Support: इनकी web hosting की तरह, इनका customer support भी बहुत अच्छा है, आपको इनसे connect होते समय कोई समस्या नहीं होगी। आप chat या phone के माध्यम से इनकी team से जुड़ सकते हैं। लेकिन phone का support आपको उनके starter plan के ऊपर की plans में ही मिलता है।

WP engine आपको 60 दिनों का money-back guarantee देते है, जिससे की आप बिना किसी चिंता के इनकी performance की जाँच कर सकते हैं।

WP Engine web Hosting Price

Pricing: WP engine की कीमत $20/mo से शुरू होती है, आपको यह महंगा लग रहा होगा लेकिन इनकी service को देखते हुए यह कीमत ठीक है।

10. Cloudways Web Hosting Plans $10/mo

Cloudways Web Hosting Page

Overview: ये company 2009 में Uzair Gadit और इनके साथियो द्वारा शुरू की गई है। ये बहुत ही premium category के web hosting companies में आती है। Cloudways एक cloud hosting company है।

ये normal hosting से बिलकुल अलग है अगर आपको servers का technical knowledge नहीं है तो Cloudways आपके लिए नहीं है। Cloudways उन लोगो के लिए ज्यादा अच्छा है जिनको अपने server का पूरा control चाहिए।

हालांकि इस्तेमाल करने में ये आसान है, जो इसे कम या बिना technical knowledge वाले bloggers के लिए एक अच्छा बनाता है।

Cloudways बहुत ही जबरदस्त web hosting providers प्रदान करते है। जी हाँ, आपने बिलकुल सही सुना, Cloudways आपको option देता है की आप कुछ बेहतरीन companies की hosting चुन सकते है।

यहाँ आपको कुल 5 web hosting companies मिल जाती है जैसे DigitalOcean, linode, Google Cloud, amazon web server और VULTR.

Performance: जैसा की आपने देखा की यहाँ बहुत ही बड़ी companies है जहा से आप web hosting ले सकते है तो आपको performance को लेकर कोई चिंता करने की जरुरत ही नहीं है, आपको बहुत अच्छा performance देखने को मिलेगा है। इनके datacenters 65 से ज्यादा देशो में available है।

Page Loading Time: Cloudways आपको 0.4 seconds का तेज speed provide करता है यह पूरी तरह से आपके region पर निर्भर करता है।

Uptime: Cloudways आपको 99.9% का uptime की guarantee देते है, जिससे आपको अपनी site की performance को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है।

Customer Support: इनका technical staff बहुत ही समझदार है, इन्हे पता है की आपकी समस्या को किस तरह से हल करना है। आप इनसे chat और phone call के माध्यम से जुड़ सकते है ये बड़ी आसानी से आपकी समस्याओं क हल कर देते है।

Cloudways Hosting Price Plans

Pricing: इनकी कीमत सबसे अलग है क्यूंकि आपको उतना ही pay करना है जितना resource आप इस्तेमाल कर रही है। ये चीज़ Cloudways को सबसे अलग बनती है। इनका शुरुआती कीमत $10 पर महीने से शुरू होता है।

Conclusion

यहाँ आपने bloggers के लिए best web hosting Companies के बारे में जाना है। एक अच्छी web hosting आपके blog के लिए बहुत जरुरी है ऐसे में ये आपके लिए बहुत जरुरी बन जाता है की आप अपने blog के लिए सही web hosting को चुने जो आपको अच्छा performance भी दे और आपके budget में भी fit हो।

जैसे की Hostinger शुरुआत करने के लिए बहुत अच्छा option है क्यूंकि यह आपको ₹69 के एक affordable कीमत पर hosting देते है। लेकिन अगर आपकी website बहुत बड़ी है और साथ ही आप extra features के साथ-साथ बेहतरीन security भी चाहते है तो इसके लिए WP Engine, Cloudways, InMotion और Kinsta बहुत best है।

इस article में आपने 10 best web hosting companies को देखा, जिसमे की आपने इन सभी के features pricing और इनकी performance को जाना। मुझे लगता है की अब आपको समझ में आ गया है की आपके लिए कौनसी web hosting सही है।

लेकिन देखना यह है की आप किस web hosting को चुनते है ?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *