Blog कैसे बनाए

क्या आप एक blog शुरू करने और उससे एक अच्छा पैसा कमाने के बारे में search कर रहे हैं? तो ठीक है, आपका search यही समाप्त होता है। Blog बनाने के अपने 1st step पर सीधे नीचे जाने के लिए यहां click करें और अभी शुरू करें।

इस guide में आप एक profitable blog बनाने और उससे पैसे कमाने के बारे में जानेंगे, और साथ ही मैं आपको blogging से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें भी बताऊंगा जो आपके blogging career में बहुत फायदेमंद साबित होगी। ताकि आप बस कुछ ही चरणों में अपना खुद का blog शुरू करके हर महीने 30,000 से ज्यादा कमा सकें।

इससे पहले की हम ये जाने की blog कैसे बनाए पहले यह जान लेते है की blog क्या है ?

Blog क्या है ?

Blog एक ऐसी website होती है, जो समय-समय में update होती है जिसमें content को उसके topic के अनुसार जोड़ा जाता है जहाँ हर नया post पहले आता है। यह एक ऐसा platform है जिसमें की bloggers अपने विचारों और अपनी knowledge को blog post के माध्यम से दुसरो के सामने share करते है।

आपको Blog बनाने की आवश्यकता क्यों है, इससे आपको क्या फायदा मिलने वाला है ?

आपको कैसा लगेगा जब आप अपने खुद के मालिक बन जाए? सुन कर अच्छा लगा हेना ! एक blog बनाना भी बिलकुल ऐसा ही है आप अपने खुद के मालिक होंगे, आपको कही जाने की जरुरत नहीं है, और कही बाहर job करने की जरुरत नहीं है, आप घर बैठे ही बड़े ही आराम से online पैसे कमा सकते हैं।

आज अपना खुद का blog शुरू करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इससे तो आप पैसा कमाएंगे ही बल्कि इसके साथ-साथ आप अपने किसी local business को grow सकते हैं, किसी topic पर दूसरों को सूचित करना सकते हैं।

आपको आज ही अपना Blog क्यों शुरू करना चाहिए ?

1. Online पैसा कमाना: जी हाँ, यह एक बहुत ही बड़ा कारण है जिससे की आपको आज ही अपना blog शुरू करना चाहिए। आपको कही job करने की जरुरत नहीं है जहाँ आपको (9-6) 9 घंटे की duty करनी पड़ती है।

आज के समय में, blogging online पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका बन गया है, जैसे जैसे हम भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं, लाखों लोग इससे जुड़कर पैसा कमा रहे हैं।

इसलिए आपको इतने अच्छे मौके को नहीं छोड़ना चाहिए और इसका सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि आप घर बैठे आराम से पैसा कमाते हैं और वह भी किसी भी परेशानी का सामना किए बिना और इसलिए मुझे blogging इतना पसंद है।

2. अपनी कोई कहानी बताने के लिए: एक blog शुरू करने का एक बहुत अच्छा कारण यह भी हो सकता है कि आप दुसरो को अपने बारे में बताना चाहते हो जिससे की दूसरों को आपके बारे में पता चले है, आप दुसरो को अपनी जिंदगी से जुड़ी चीज़े share करते है, इससे दुनिया भर में लोग आपको जानने लगते है। इसे personal blogging कहते है।

3. अपने business को बढ़ाने के लिए: Blog शुरू करना आपके business को online लेने का सबसे आसान तरीका है। जब आप कोई local business चला रहो हो तो आप अपने blog के माध्यम से अपने business को grow कर सकते है।

जब आपका एक blog होता है तो इससे लोगो को आपके business के बारे में जानने में आसानी होती है इससे आपका business दुनिया भर में famous होता है और इस तरह से आप अपने business में बढ़ोत्तरी कर सकते है।

Blog कैसे बनाए और पैसे कैसे कमाएं [8 Easy Steps]

  1. अपने Blog के लिए एक Profitable Niche (Topic) चुनें
  2. अपने Blog के लिए एक अच्छा Domain Name चुनें
  3. अपने Blog के लिए एक अच्छा Web Hosting चुनें
  4. अपने Blog के लिए Platform चुनें
  5. अपने Blog के लिए एक अच्छा Theme चुने
  6. अपना पहला Blog Post लिखे
  7. अपने Blog Post को Promote करें
  8. अपने Blog से पैसा कमाए

1. अपने Blog के लिए एक Profitable Niche (Topic) चुनें

पहले हम यह जानते है की Niche क्या है?
Niche का मतलब है topic मतलब की एक ऐसा topic जिस पर आप अपना blog लिखेंगे।

जब आप अपना blog बनाना शुरू करेंगे तो आपके दिमाग में सबसे पहले यही सवाल आएगा कि आपको किस topic पर अपना blog शुरू करना चाहिए।

आप पहले नहीं है ये सभी के साथ होता है, जब मैंने अपना यह blog शुरू किया था तो मेरे दिमाग में भी यहीं सवाल था की मै किस topic पर अपना blog शुरू करू।

Blog कैसे बनाए इससे पहले यह जरुरी है की आप कैसे अपने blog के लिए एक niche चुन सकते है, niche ही नहीं बल्कि एक profitable niche.

यह बहुत ही आसान है, मै आपको समझाता हु।

आपको एक ऐसा niche चुनना है जिसके बारे में आप अच्छे से जानते हो, आपको उस niche का अच्छा knowledge हो और साथ ही आप उसके बारे में लोगो को अच्छे से बता सके।

जैसे की मुझे digital marketing की knowledge है, मुझे SEO की knowledge है तो मै इन topics पर अच्छे से लिख सकता हु और लोगो को इनके बारे में अच्छे से बता सकता हु इसलिए मै इन topics पर अपना blog शुरू कर सकता हु।

वैसे ही अगर आपको किसी भी topic का knowledge है, जैसे की आपको email marketing के बारे में पता है, आपको fitness के बारे में पता है या फिर आपको technology के बारे में अच्छे से पता है तो आप बेझिझक इन topics पर अपना blog शुरू कर सकते है।

ध्यान दे niche वही चुने जिसपर आपकी अच्छी पकड़ है।

मुझे लगता है अब आपको समझ आ गया होगा, तो चलिए अब आगे बढ़ते है और आपके blog के लिए एक अच्छा सा domain name चुनते है।

2. अपने Blog के लिए एक अच्छा Domain Name चुनें (आपके blog का नाम)

Topic तो अपने चुन लिए लेकिन आब समय है की आपको अपने blog के लिए एक domain name चुनना है, पहले देखते है की domain name क्या है ?

Domain name आपके blog का नाम होता है। उदाहरण के लिए यह blog leadmasterblogging.com यह एक address की तरह है जिससे की user’s internet पर search करके आपके blog पर पहुंच जाते है।

जब आपका चुना हुआ domain name उपलब्ध न हो तब आप अपने domain name को थोड़ा modify कर सकते है आप अपने domain के आगे या पीछे कुछ और add कर सकते है या फिर आप अपने domain name में दूसरे extensions को try कर सकते है जैसे yourdomainname.net, .biz, .org etc.

एक बात ध्यान रखे आपका domain name आपके blog का सबसे जरुरी हिस्सा है। आपका domain name न केवल एक नाम है, बल्कि यह भविष्य में एक brand भी बनने जा रहा है, इसलिए एक ऐसा domain name चुनें, जो आपको अच्छा लगे और यह आपके visitors को भी आकर्षित करे।

वैसे तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप क्या domain name चुनते है लेकिन फिर भी एक ऐसा domain name चुने जो आपके blog को अच्छे से represent करे।

आप जैसा भी domain name चुने लेकिन इन बातो का जरूर ध्यान रखे की वह ऐसा होना चाहिए की,

  • याद रखने में आसान में हो ( जिससे की लोगो को आपका domain name आसानी से याद हो जाए )
  • बोलने में आसान हो (आपको अपने domain name में ज्यादा मुश्किल शब्दों का प्रयोग नहीं करना है, जिससे की लोग आपके domain name को आसानी से बोल सके)
  • लिखने में आसान हो।
  • और हाँ, आपका domain name brandable भी होना चाहिए।

मुझे लगता है की अब आपको समझ आ गया होगा की आपको अपने blog के लिए किस तरह का domain name चुनना है।

चलिए अब आगे बढ़ते है और आपके blog के लिए एक अच्छी से web hosting चुनते है।

3. अपने Blog के लिए एक अच्छी Web Hosting चुनें

Web hosting क्या है?

Web hosting एक ऐसी service है जिसमें की website को store किया जाता है। आपके blog में बहुत सारी महत्वपूर्ण files होती हैं जैसे कि images, videos, database और भी बहुत कुछ।

इन सभी files को store करने के लिए एक जगह चाहिए होता है जहां आपकी website के सभी files को रखा जाए जिससे की जब्भी कोई आपकी website पर पहुंचना चाहे तो वह सीधे आपके web hosting के server से connect हो जाता है और आपकी website पर पहुंच जाता है।

तो आपने जान लिए है की web hosting क्या है लेकिन सवाल यह है की आपको कौनसी web hosting चुननी है।

वैसे तो internet पर आपको बहुत सारे web hosting companies मिल जाएंगे जो आपको अच्छी service देने का दावा करते हैं, लेकिन उनमें से आपको कौनसा चुनना चाहिए ?

सच बताऊ, मुझे Hostinger बहुत पसंद है, लेकिन मै ऐसा क्यों कह रहा हु।

क्यूंकि Hostinger आपको वह सभी सुविधाएँ प्रदान करता है जो आपको अपने blog को सही तरीके से चलाने के लिए चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात यह उन लोगो के लिए ज्यादा अच्छा है जो blogging की बस शुरुआत ही कर रहे है और शुरू में वे ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते है।

क्यूंकि Hostinger आपको सबसे affordable price में service provide करता है, जो कि इसका सबसे अच्छा हिस्सा है।

चलिए आपके blog के लिए hostinger का एक अच्छा सा plan लेते है।

यहाँ पर click करके आप सीधे Hostinger पर पहुंच जाएंगे।

उसके बाद आपको कुछ इस तरह का page मिलेगा, यहाँ पर आपको थोडा सा निचे की तरफ scroll करना है।

Hostinger's Shared Web Hosting

यहाँ आपको 3 plans देखने को मिलते है आप अपनी जरुरत के हिसाब से अपना plan चुन सकते है। लेकिन मै आपको recommend करूँगा की आप Business Web Hosting को चुने, क्यूंकि इसमें आपको कुछ extra features मिलते है जो आपके blog के लिए बहुत जरुरी है।

यह plan आपकी WordPress site को अच्छे से optimize करता है और आपको अच्छी speed और बेहतर performance भी provide करता है।

Hostinger Web Hosting Plans

अगर आप एक ही website को host करना चाहते है तो आप Single web hosting plan को चुन सकते है या फिर अगर आप सोच रहे है की आगे चलकर आप और भी website बनाने वाले है तो अच्छा है की आप Business या Premium plan को चुने।

क्यूंकि इनमे आपको 100 websites host करने के साथ-साथ एक साल का Free domain name, Free ssl certificate, Daily Backups और भी बहुत सारे features मिलता है।

मै यहाँ पर Business plan को select कर लेता हु। उसके बाद आपको Add to cart पर click करना है।

Selecting Business Plan

Click करते ही आप इस screen में पहुंच जाएंगे, यहाँ पर आपको period चुनना है की आप कितने महीनो के लिए web hosting लेना चाहते है।

मै आपको सलाह दूंगा की आप 1 से ज्यादा महीनो के लिए web hosting ले क्यूंकि इसमें आपके बहुत सारे पैसे बच जाते है।

Selecting Web Hosting Period

अब आपको अपना account बनाना है। आप अपने Email id, Facebook या फिर Google से sign up कर सकते हैं।

Creating Account on Hostinger

अब यहाँ आपको अपने payment का तरीका चुनना है जिससे आप payment करेंगे, आपकी सुविधा के लिए hostinger आपको कई तरीको देता है payment करने के लिए जैसे की Debit/Credit Card, PayPal, NetBanking और भी बहुत कुछ।

आप अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी से भी payment कर सकते है।

Selecting Payment Mode and Make Payment

अब आपको Submit Secure Payment पर click करना है। Click करते ही आपको अपने order की Summary दीखाई देगी इसके बाद आपको Pay Now पर click करना है।

Congratulations, आपने blogging की दुनिया में अपना पहला कदम रख दिया है।😍

Click करते ही आपका order पूरा हो जाता है, उसके बाद hostinger आपके email में आपकी payment details भेजेंगे, अब आपको hostinger में जाकर login करना है।

अब हम अपने 4th step पर चलते है।

4. अपने Blog के लिए Platform चुनें

Blog बनाने के लिए अब आपको एक platform की जरुरत है। अगर मै blogging platform की बात करू तो आपको internet पर बहुत सारे blogging platforms मिल जाएंगे।

लेकिन अगर आप blogging को एक business की तरह ले रहे है और आप भविष्य में इससे ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आप WordPress को ही चुने।

WordPress एक बहुत ही अच्छा platform है जिससे आप एक बहुत ही अच्छा blog बना सकते है और खासकर जब आप एक professional blog बनाना चाहते है तो WordPress सबसे बेहतर है।

यहाँ तक की WordPress internet का 43% इस्तेमाल करता है इसका मतलब है की internet पर 43% websites WordPress पर ही बनी है।

लेकिन सबसे best part यह है की ये एकदम free है और यही चीज़ WordPress को इतना popular बनाती है।

WordPress को install करने के लिए आपको अपने Hostinger में login करना है। यहाँ आपको आपका hPanel मिलेगा, यहाँ आपको Manage पर click करना है।

Clicking on Manage to Install WordPress

अब आपको थोड़ा निचे की तरफ scroll करना है, यहाँ आपको Auto Installer का option मिल जाएगा आपको उस पर click करना है।

Going in Auto Installer

Click करते ही आपके सामने इस तरह का page खुल जाएगा, यहाँ पर आपको बहुत सारे CMS देखने को मिल जाएंगे। WordPress install करने के लिए बस आपको select पर click करना है।

Selecting WordPress to Install

Select करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का window खुल जाएगा।

Entering Details to Install WordPress

यहाँ आपको अपनी website का domain name लिखना है, उसके बाद आपको अपना Administrator username और उसका Password बनाना है, जिससे आप अपनी website को login कर पाएंगे।

अब आपको अपना Administrator email type करना है और साथ में अपनी website का title देना है, उसके बाद install पर click करना है।

Congratulations आपने अपनी website में WordPress install कर लिया है। अब आप blogging करने के लिए बिलकुल तैयार है।

आपने WordPress install कर लिया है चलिए अब आपके blog के लिए एक अच्छा सा theme select करते है।

5. अपने Blog के लिए एक अच्छा Theme चुने

अब आपके blog को design करने का समय आ गया है जो एक मज़ेदार हिस्सा है।

WordPress की सबसे अच्छी बात यही है की इसमें आपको बहुत सारे professional themes और plugins मिलते है, जिससे आप अपने blog को देखने में अच्छा बना सकते है।

साथ ही आप अपने blog की functionality को बढ़ा सकते है, इस वजह से ही मैने आपको WordPress को चुनने की सलाह दी थी।

अब आपको अपने username और password से अपने WordPress में login करना है। इसके लिए आपको अपने browser में आपका domain name और उसके आगे /wp-admin/ type करना है।

जैसे yourdomainname/wp-admin/ और enter करना है।

इसके बाद आप अपने dashboard में आ जाएंगे। Theme चुनने के लिए आपको Appearance में जाना है Theme पर click करना है।

Going in Themes Section to Install New Theme

इसके बाद आपको Add New पर click करना है। यहाँ पर आपको बहुत सारे themes मिल जाते है जो आप install कर सकते है।

ज्यादा बेहतर results के लिए आपको यहाँ Feature Filter पर जाना है, यहाँ आप अपने preference के हिसाब से चुन सकते है की आपको किस तरह का theme चाहिए, उसके बाद आपको apply filters पर click करना है।

Choosing Filters

Results आने पर आपको अपने पसंद के हिसाब से किसी theme को select करना है और install पर click करना है। Install होते ही आपको Activate पर click करना है और आप देख सकते है आपका theme activate हो गया है।

एक अच्छा design भरोसा बनाता है। यह लोगों को बताता है कि आप अपने blog का ध्यान रखते है और उसकी परवाह करते हैं और यही चीज़ visitors को आप पर भरोसा करने में मदद करता है।

एक अच्छा design visitors को attract करता है और जब आपके blog का design अच्छा है तो visitors को आपका content पढ़ने में ज्यादा मज़ा आता है और वे आपके blog में बार-बार आते है।

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप फालतू animations या graphics का इस्तमाल करे। वास्तव में, best design वो है जो simple, clear और पढ़ने में आसान हो।

एक बात का ध्यान रखे आपके blog का design एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए एक ऐसा design चुने जो आपके blog के लिए एकदम fit बैठे, आपके blog को देखने में अच्छा बनाए और साथ ही आपके visitors को भी अच्छा लगे।

साथ ही आप 18 Fastest WordPress Themes को भी check कर सकते है। यह आपके blog को एक अच्छे design के साथ बेहतर performance भी देते है, जो आपकी website को जल्दी load होने में मदद करता है।

शुरुआत करने के लिए मै आपको GeneratePress theme की सलाह देता हु ये बहुत अच्छा और lightweight theme है।

चलिए आपने अपने blog में theme भी install कर लिया है, अब सबसे जरुरी चीज़ आपके blog में पहला blog post लिखते है।

6. अपना पहला Blog Post लिखे

अब समय है की आप अपना पहला blog post लिखे।

अपना पहला blog post लिखने से पहले आपको यह check करना है की आपने जो niche चुना है, क्या वो profitable है, क्या लोग सच में उस niche से related internet पर search कर रहे है?

अगर नहीं! तो ऐसे में आपको अपने niche को बदल देना चाहिए और एक profitable niche को ढूंढ़ना है जिससे related topics लोग internet पर search कर रहे हो।

इसी चीज़ का पता लगाने के लिए की लोग internet पर ज्यादातर क्या search कर रहे है आपको Keyword Research करना है। keyword research करने के लिए आप SEMrush tool का इस्तेमाल कर सकते है।

लेकिन आपने blogging की field में बस अभी ही कदम रखा है तो मै आपको सुझाव दूंगा की आप की Google keyword planner का इस्तेमाल करे जो की एक free tool है।

अपने Gmail id से account बनाने के बाद आप यहाँ पहुँच जाएंगे, यहाँ आपको Discover new keywords पर click करना है।

Going in Discover New Keywords Section

यहाँ आपको कोई keyword type करना है, आप एक से ज्यादा keywords भी type कर सकते है जैसे मै यहाँ type कर देता हु “digital marketing kya hai” इसके बाद Get results पर click करना है।

Searching a Keyword

Click करते ही आपके सामने इस keyword से related सारा data आ जाएग।

Keyword Planner Shows, Searched Keyword Data

जैसा की आप देख सकते है इस keyword को लोग monthly 1000 से लेकर 10,000 तक search करते है मतलब की ये keyword profitable है और इसका competition भी कम है, तो आप इस पे काम कर सकते है।

शुरुआत में आपको ऐसे ही keywords पर काम करना है जिनके monthly searches कम से कम 300 या 400 के आस पास हो और सबसे जरुरी उसका competition भी कम होना चाहिए, क्यूंकि low competition keywords में आप बहुत आसानी से rank कर सकते है।

तो ये एक ऐसा keyword है जिसको आप target करके अपने blog में articles लिख सकते है। क्यूंकि इसका महीने में searches भी अच्छे है और इसका competition level भी कम है इसलिए इस keyword पर आप अपने article को आसानी से rank कर सकते है।

साथ-साथ आप इस keyword से जुड़े related keywords भी देख सकते है और इनको आप अपने article में secondary keywords की तरह इस्तेमाल कर सकते है।

Keywords तो आप search लेंगे लेकिन आपको keywords को अपने posts में सही तरीके से इस्तेमाल कारना भी आना चाहिए, जिससे आप अपने articles को अच्छे से optimize कर सके और आसानी से search engines में rank कर सके।

Keyword research करने के बाद अब समय है की आप अपना पहला blog post लिखे।

Blog post लिखने के लिए आपको अपने WordPress dashboard जाना है > Posts > Add New पर click करना है।

आप देख सकते है की यहाँ Add title लिखा हुआ है, यहाँ पर आपको अपने post का title लिखना है।

Writing a Blog Post Title

Title आपके post का बहुत ही जरुरी हिस्सा है। आपके post का title ही यह सुनिश्चित करता है की लोग आपके post पर click करेंगे या नहीं।

इसलिए एक ऐसा title लिखे जिसे देखते ही लोग उसपर click करे, मतलब की आपका title पढ़ने में आकर्षक होना चाहिए और user के intention को पूरा करना चाहिए।

मतलब user जिस भी query को लेकर search कर रहा है उसे आपके title को पढ़ते ही ये लगना चाहिए की इसका जवाब आपके post में उनको मिल जाएगा। इसलिए एक अच्छा title लिखना आपके लिए जरुरी है।

जैसे की आप इस post के title को देख सकते है।

“Blog कैसे बनाए जिससे की आप हर महीने 30,81,731 कमा सकते है”

जैसे की मैने यहाँ पर blog कैसे बनाए और उससे उससे पैसे कमाने के बारे में बताया है ये users को attract कर रहा है की वे भी एक blog बनाकर पैसा कमा सके।

तो आपको भी ऐसा ही title लिखना है जो users को attract करे, इसी तरह से ही आप अपने posts में ज्यादा से ज्यादा visitors लेके आ सकते है।

एक Attractive Title लिखने के लिए 4 तरीके

  • अपने title को simple रखे
  • जरुरत पड़ने पर titles में numbers का इस्तेमाल जरूर करे
  • Title में emotional words का इस्तमाल करे जिससे की user click करने के लिए मजबूर हो जाए जैसे ( शानदार, free, best, important, strategy etc.)

याद रखे आपको अपने visitors के लिए एक detailed और valuable article लिखना है, ये बहुत ही जरुरी है। आप जिस भी topic के बारे में लिख रहे है उसे अच्छे से बताना है।

आपको अपने visitors को एक useful content देना है जिससे visitor आपके content से खुश हो जाए और उन्हें कही ओर जाने की जरुरत ही न पड़े।

अगर आपको पहला blog post लिखने में मुश्किल हो रही हो या आपको समझ नहीं आ रहा हो की आपको शुरुआत कैसे करना है।

तो मै आपको सुझाव दूंगा की आप जिस भी topic पर लिखने जा रहे है उसे google पर search करे और आपके सामने जो websites है उन सभी को देखे की उन्होंने कैसा लिखा है, वे किस तरह की strategy अपना रहे है।

यहाँ से आपको idea मिल जाएगा की आपको किस तरह से शुरुआत करनी है और किस तरह से लिखना है। ध्यान दे की इन websites से copy न करे सिर्फ यहाँ से समझे और सीखे।

और सबसे जरुरी चीज़ अपने posts में images का इस्तेमाल जरूर करे इससे आपका post देखने में आकर्षक लगता है और user पढ़ते-पढ़ते बोर नहीं होते है।

इतना सब कुछ करने के बाद आप अपका post publish करने के लिए तैयार है।

आपने अपना post publish कर दिया है अब समय है की आपके publish किए गए post को promote करे, जिससे की वे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके इसके लिए हम अपने अगले step पर चलते है।

7. अपने Blog Post को Promote करें

ये बहुत ही जरुरी हिस्सा है। क्यूंकि आपने अपना post तो publish कर दिया लेकिन अब उसे लोगो तक पहुंचना है और इसके लिए आपको अपने post को promote करना बहुत जरुरी है।

तो आप कैसे अपना blog post promote करेंगे? मुझे लगता है की आपको इसका जवाब पता होगा।

जी हाँ, Social Media

1. अपने Posts को Promote करने के लिए Social Media का इस्तेमाल करे

अगर आपको किसी भी चीज़ को जल्दी से फैलाना हो तो आप जानते है की इसके लिए social media सबसे effective तरीका है।

Social media आज के समय में एक बहुत बड़ा platform है जहाँ लाखों की संख्या में लोग इसमें active हैं। यह एक सही जगह है जहा आप अपने posts को promote करना शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सभी social media platforms में account बनाना है। Account बनाने के बाद आपको अपने posts को share करना शुरू कर देना है।

Posts तो आप share कर देंगे लेकिन उन सभी posts को सही तरीके से manage करने के लिए आपको social media management tools की जरुरत पड़ेगी। जिससे की आप अपने blog posts को अच्छे से manage कर पाएंगे।

और साथ ही इन tools से आप analytics भी देख सकते है की आपका content किस तरह से social media में perform कर रहा है और इससे आप आप सब कुछ track भी कर सकते है।

2. LinkdIn, Quora और Medium जैसी Social Sites पर Guest Blogging करना

Guest blogging एक बहुत ही पुराना तरीका है अपने blog में traffic लाने का लेकिन अभी भी यह सबसे effective तरीका है।

Guest blogging एक ऐसी प्रकिरिया जिसमे आप किसी दूसरी website में अपना content publish करते है। ये high authority की websites होती है, जो पहले से popular होती है यहाँ लाखो करोडो की संख्या में audience होती है।

आपको ऐसी websites को ढूंढ़ना है जो guest posts को accept करते हो और उसके बाद आप अपने posts को वह publish करना है। यहाँ से visitors आपको जानने लगते है और इस तरह वह आपके website पर आने लग जाते है।

Quara एक बहुत बढ़िया platform है visitors लेके आने का। आपको Quara में discussions को join करना है, वहा पर लोग जो सवाल पूछ रहे है आप उनके answers दे सकते है।

इस तरह से आप लोगो की मदद कर सकते है, इससे लोग आपको जानने लगते है। आपने questions से related जो भी answer दिया है आप उस blog post के URL को अपनी profile में देना है। इस तरह से जो भी लोग आपके answers को पढ़कर उसके बारे में और जानना चाहेंगे तो वे आपके blog पर आ सकेंगे।

3. अपने Blog को Promote करने के लिए Email Marketing का इस्तेमाल करे

आज की date में email marketing एक बहुत ही powerful तरीका अपने blog को promote करने का।

आज के समय में email users की संख्या अधिक है और आने वाले समय में यह और अधिक होने वाली है जो कि लगभग 3.7 billion से लेकर 4.2 billion है। आपको इसका लाभ उठाना है, इसलिए मैं आपको सुझाव दूंगा की आप अभी से ही अपनी email list बनाना शुरू कर दे, जो भविष्य में आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।

आप अपने blog में emails collect करने के लिए popups बना सकते है जहा आप अपने users को आपके blog को subscribe करने के लिए कह सकते है, इसके लिए उन्हें अपनी email id देनी पड़ती है

और जभी भी आप future में कोई नया post publish करते है तो आपके audience को इसके बारे में notification पहुंच जाता है और वह सीधे अपने email से ही आपके post पर click करके आपके blog पर पहुंच जाते है।

इसके लिए आप OptinMonster और Hello bar जैसे tools का इस्तेमाल कर सकते है।

इस तरह आप अपने blog में आने वाले सभी visitors के emails collect करके अपनी email list बना सकते है और आप उन्हें समय-समय पर अपने नई articles के लिए सूचित कर सकते है।

चलिए आपने अपने blog को promote भी कर दिया है अब समय है की आप अपने blog से पैसे कमाए।

8. अपने Blog से पैसा कमाए

यह आपका आखिरी step है।

खैर, blogging से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, मैं आपको एक-एक करके बताऊंगा, लेकिन उससे पहले, मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें बताता हूं, जिन्हें आपको जानना जरुरी है, ये आपके blogging career में बहुत उपयोगी साबित होंगी।

आप अपने blog से पैसे कमाएँगे, बेशक, आपने अपना blog पैसे कमाने के लिए शुरू किया है, लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि आप अपने audiences के साथ एक अच्छा संबंध बनाए इससे वे आप पर भरोसा करेंगे, ऐसे में वे आपके blog पर ही आएंगे। Blogging में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने readers को किस तरह का content देते हैं।

आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आता होगा की bloggers कितने तरिको से पैसे कमाते है? जब आप blogging शुरू करते है तो आपके सामने ऐसे बहुत से तरीके होते है जहा से आप पैसे कमा सकते है, जैसे ad networks, affiliate marketing, sponsored posts, अपने products और services को बेचना ये कुछ तरीके है जहा से bloggers पैसा कमाते है।

1. अपने Blog में Advertisement चलाना (Google AdSense)

यह अपने blog से पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका है जिसमें आप अपने blog पर ads चलाते हैं। ज्यादातर bloggers इसी से ही शुरुआत करते हैं क्योंकि यह पैसा कमाने का सबसे आसान और तेज़ तरीका है।

Google Adsense में, आप अपने blog में अलग-अलग जगह पर ads लगाते हैं ताकि आपके blog में आने वाले visitors उन ads को देखें या click करें और इस तरह आप पैसा कमाते है।

2. Affiliate Marketing

इसके बारे में आपने जरूर सुना होगा, यह पैसे कमाने का सबसे smart तरीको में से एक है। इसमें आप अन्य लोगों के products और services को promote करते हैं और अगर कोई visitor आपके दिए गए link के माध्यम से उन products या services को खरीदता है, तो आपको उस खरीदारी पर commission मिलता है।

Affiliate Marketing करने के लिए आपको ऐसे affiliate networks और programs को ढूंढ़ना है जो आपको products पर अच्छा commission दे रहे हो।

आपको ऐसे ही affiliate networks को join करना है, और उनके products को अपने blog से promote करना है और जब्भी कोई भी आपके द्वारा promote किए गए product को खरीदेगा है तो आपको उसपर commission मिलेगा।

3. Sponsored Content

Sponsored Content ऐसे content होते है जैसे कोई company, brand या व्यक्ति आपको भुगतान करते है ताकि आप अपने blog में उनके products या services के बारे में लिखें।

इससे आपके visitors को इन products और services के बारे में पता चलता है, इससे इन companies को बहुत फायदा पहुँचता है क्यूंकि इनको बहुत सारे potential customers मिल जाते है और इनके products की marketing हो जाती है।

इस तरह के posts में आप company से मनचाहा पैसा ले सकते है, यह पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है की आपके पास कितनी audience है। आपके पास जितनी ज्यादा audience होगी आप उतने ज्यादा पैसा company से ले सकते है।

Conclusion

आज के समय में, एक blog बनाना पहले से कहीं अधिक आसान है, आप बहुत से blogging platforms की मदद से अपना blog बना सकते हैं। लेकिन blog शुरू करने से पहले, आपको यह भी जानना होगा कि आप एक blog क्यों शुरू कर रहे हैं?

हाँ, सिर्फ पैसे कमाना भी एक कारण है। लेकिन blogging की दुनिया में जाने का मतलब है कि आपको अपने visitors को value प्रदान करना है, आपको उन्हें कुछ जानकारीपूर्ण देना है।

Blogging में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने visitors को कैसे engage रखते हैं? आप उन्हें कैसे value provide करते हैं? और इसी से आपकी blogging community बनती है।

इस post में, मैंने आपको शुरू से अंत तक बताया है कि आप एक profitable blog कैसे शुरू कर सकते हैं जिससे की आप पहले दिन से ही ₹0 से ₹30,00,000 हर महीने कमाना शुरू कर देंगे।

मुझे पता है आपको यह article (Blog कैसे बनाए) पढ़ने में मज़ा आया होगा। हेना!

क्या आपने अभी तक अपना blog शुरू नहीं किया है? आपको किस चीज़ की देरी है जल्द ही अपना blog शुरू करें और जरूर बताए आपने किस पर अपना शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *