Fastest-WordPress-Theme

Themes आपकी website का एक बहुत ही जरुरी हिस्सा है, ये आपके website की speed के लिए मायने रखते है। Fastest WordPress themes के इस list में सीधे जाने के लिए यहाँ click करे और पहले theme को check करे।

एक अच्छा theme आपकी website को अच्छा दीखाने के साथ-साथ आपकी website को तेज़ी से load होने में मदद भी करता है। यदि आपकी site तेजी से load नहीं होती है, तो visitors इंतज़ार करने की बजाए आपकी website को छोड़ के जा सकते हैं।

मुझे पता है आपको ये बिलकुल भी पसंद नहीं आएगा। इसलिए ये बहुत जरुरी हो जाता है की आप अपनी website में सही theme का उपयोग करे। सही themes से मेरा मतलब है जिनमे highest standards की coding है, वे lightweight होने के साथ-साथ SEO friendly भी है।

आपकी website के लिए speed एक बहुत बडा ranking factor है साथ ही इससे user के experience और search engines में भी प्रभाव पड़ता है। Google को भी ऐसी ही websites पसंद आती है जो तेज़ होती है और वो इन्ही को ही ज्यादा priority देता है।

इसलिए मै आपके लिए 18 ऐसे Fastest WordPress Themes लेके आया हु जो आपकी website को जल्दी load होने में मदद करेंगे।

आपकी सुविधा के लिए मैने यहाँ सभी themes को Top 3 Speed Checker Tools से उनका speed test किया है।

Internet में आपको ऐसे कई online tools मिल जाएंगे जिनका उपयोग करके आप अपने theme की loading speed को check कर सकते हैं। उनमे से सबसे popular हैं PageSpeed Insights, GTmetrix, और Pingdom.

आपको इन सभी tools में एक-एक करके अपनी site को test करना है क्योंकि इससे आपको एक average पता लग जाता है की आपकी site कैसा perform कर रही है।

ये tools आपके page को अच्छे से analyze करते है और आपके सामने site के test result लेके आते है जिसमे की आप अपनी website की performance को देख सकते है और उसे सुधार सकते है।

Tools के results अलग-अलग होंगे क्यूंकि यह सभी tools अलग-अलग तरीके से काम करते है। लेकिन इन सभी results से आप अपनी website का एक average performance का पता लगा सकते है।

अपनी website के performance देखने के लिए बस आपको अपनी website के URL को इन speed testing tool में type करना है।

चलिए अब हम PageSpeed Insights द्वारा step-by-step जानते है की आप यह कैसे कर सकते है।

पहले अपको अपनी site के URL को यहाँ type करना है, उसके बाद Analyze पर click करना है।

Pageinsights Site Analyzer Tool

आपकी website का result तैयार है, आप अपनी site की performance देख सकते है।

Website Performance Test With Page Insights

अगर हम आमतौर पर देखे तो एक website का load time 0 से 4 seconds के बिच होना चाहिए इतना समय ठीक है। लेकिन अगर आपकी website इससे ज्यादा समय ले रही है तो यह बहुत ही बेकार है।

Website जितनी जल्दी load हो सके उतना ही अच्छा है। आपकी website कितनी जल्दी load होगी ये कई बातो पर निर्भर करता हैं जैसे कि:

  • आपके page पर कितनी images, videos और अन्य media files हैं।
  • उन सभी images, videos और अन्य media files का size.
  • Website की coding.
  • Server का response.
  • आपके website में कितने plugins installed हैं।
  • आप अपनी website में कौनसी theme का उपयोग कर रहे है।

इस last point को समझने के लिए, आइए देखते कि WordPress theme को क्या तेज बनाता है।

WordPress Themes को क्या तेज बनाता है?

ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आपके WordPress theme को speed के लिए optimize किया जा सकता है। आइए नीचे इनमें से कुछ factors पर एक नज़र डालें।

1. Responsive Design

ज्यादातर themes responsive होते है। Responsive design आपकी website को सभी तरह के devices के screen size में आसानी से load होने में मदद करता है, खासकर की mobiles जैसे छोटे devices के लिए।

क्यूंकि themes पहले से ही desktop के screen size के हिसाब से design किया जाता है ये desktop पर तो आराम से support करती है लेकिन mobile के लिए ऐसा नहीं होता है।

लेकिन एक responsive design सभी तरह के devices के लिए आपकी website को usable बनाता है। इसलिए आपकी website में एक responsive theme का होना बहुत जरुरी है जो आपकी website को fast और smartly desktop और mobile जैसे छोटे devices में आसानी से load कर सके।

2. Lightweight

हाँ, ये एक ऐसा factor है जिसे आपको जरूर ध्यान देना है। Lightweight यानी आपका theme हल्का होना चाहिए जिससे की यह जल्दी से load हो सके।

Themes जिसमे की high-quality images और special effects का इस्तेमाल किया गया हो वे भारी होती हैं। ऐसे high-quality images, animations और effects के लिए बहुत अधिक code की आवश्यकता होती है, ये आपके page को slow करते हैं।

साथ ही आपके theme में इस्तेमाल किए गए unprofessional JavaScript और CSS coding server से किए गए HTTP requests की संख्या बढ़ा सकते हैं जिससे की आपकी site का page धीरे load होता है और ultimately आपकी website धीमी हो जाती है।

Lightweight themes बहुत ही simple, clean, और minimalistic design के होते है जो केवल जरुरी features के साथ आते है और यही चीज़ themes को इतना हल्का और तेज़ बनाती है।

Lightweight होने के कारण आपकी website का performance अच्छा होता है जिससे की आपकी site बहुत तेजी से load हो पाती है। हालांकि आप बाद में भी plugins और custom CSS का उपयोग करके attractive designs और animations का इस्तेमाल कर सकते है।

इसलिए जरूर देखे की आपकी theme lightweight है या नहीं।

3. Asynchronous Loading System

यह एक ऐसी चीज़ है जो आपके site के backend में चलता है। CSS और javascript भी website के लिए बहुत जरुरी है, इनका भी site में बहुत महत्वपूर्ण role होता है। ये website को beautiful और interactive बनाते है।

लेकिन अगर आप अपनी website में इनका ज्यादा इस्तेमाल करते है तो आपकी site भारी हो जाती है जिसके कारण site का loading time बढ़ जाता है और आपकी site धीमी हो जाती है।

हालांकि ये script दो तरह से load हो सकती हैं: Synchronously या Asynchronously

Synchronously का मतलब है कि जैसे website में बहुत सारी files है तो एक बार में एक ही file load होगी, जिस order में वे web page पर दिखाई देती हैं।

इसका नुकसान यह है की अगर browser को CSS या javascript को load करना पड़ता है, तो वह page पर बाकी दूसरे चीज़ो को load करना बंद कर देता है, जब तक कि वह script पूरी तरह से load नहीं हो जाती है।

तो वही दूसरी ओर, asynchronously loading एक ही समय में कई files को load करता है, जिससे की browser एक ही समय में सब कुछ load कर पाता है और आपका web page एक समय में पूरा load जाता है।

यह आपकी site की performance को बढ़ाता है। Fastest WordPress themes में asynchronously loading का ही इस्तेमाल किया जाता है।

हालांकि कुछ themes ऐसी है जिनको asynchronously रूप से load करने के लिए design किया गया है, या जब तक की जरुरी न हो तब तक scripts को load होने से को रोकना।

Check करे की आपकी theme में किस तरह की script loading है।

4. GZIP Compression

GZIP compression एक बहुत ही popular तरीका जिससे की आपकी site के भारी web files जैसे की HTML, CSS, PHP, और JavaScript इनके size को कम करने के लिए किया जाता है। GZIP compression 70% तक आपकी web files को compress कर पाते है।

क्यूंकि original की तुलना में GZIP compression files size में बहुत छोटी होती है इसलिए server आपकी site के files को browser में बहुत जल्दी से transfer कर पाता है और इससे browser भी files को जल्दी से load कर देते है। इस तरह, आपकी site की speed improve होती है।

आमतौर पर, themes जो GZIP के माध्यम से files को compress करते है वे बहुत fast होते है। तो आपकी theme में यह feature है या नहीं।

5. Reduced HTTP Requests

HTTP Requests का मतलब है जब Web Browser (Chrome, Firefox, Safari) आपके server को site के page की information के लिए requests भेजते है।

जिससे की server requests पर काम करते हुए उस page पर मौजूद सभी content और files जैसे images, stylesheets, scripts, text, images, multimedia, fonts आदि को browser को भेज देता है।

Browser इन सभी files को receive करता है और visitors के computer screen या mobile device पर दिखाना शुरू कर देता है। Website को जितने कम HTTP requests करने पड़ते हैं, site उतनी ही तेज़ी से load हो सकती है।

और यदि आपके page पर ज्यादा content है जो browser को receive नहीं हो पाया है, तो browser फिरसे HTTP requests भेजने लगता है। जैसे-जैसे आपकी site बड़ी होती है, site में HTTP requests बढ़ते रहते है।

किसी page को load होने में कितना समय लगेगा यह browser द्वारा requests की जा रही files की संख्या और server द्वारा transfer की जा रही files का size दोनों ही affect कर सकते हैं।

इसलिए कम और हल्की files वाली theme कम HTTP requests करती है और इसी वजह से वे तेज़ी से load हो पाती है। Fastest WordPress themes को इस तरह से design किया जाता है की वो कम से कम http requests करे।

यह पता लगाने के लिए कि theme कितने HTTP requests करती है, इसे आप speed test tool के माध्यम से check कर सकते है, जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।

18 Fastest WordPress Themes जो आपकी website को जल्दी load होने में मदद करेंगे

  1. GeneratePress
  2. Neve
  3. Astra
  4. Zakra
  5. Customify
  6. Mesmerize
  7. Blocksy
  8. OceanWP
  9. PopularFX
  10. Newspaper
  11. Brando
  12. X Theme
  13. Hello
  14. Avada
  15. Sydney
  16. Page Builder Framework
  17. Kadence
  18. Hestia

1. GeneratePress

GeneratePress-WordPress-Theme

GeneratePress सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला theme है। इसकी popularity की वजह यह है की ये बहुत ही ज्यादा lightweight है जो की 30kb से भी कम है। इस वजह से यह fastest WordPress theme के list में number 1 पर है।

इसका इतना हल्का होने का कारण है इसका clean code इसमें सिर्फ उतने ही coding का इस्तेमाल किया गया जितना जरुरी है।

इसके highest coding standards इसको तेज़, stable और secure बनाता है साथ ही ये theme SEO friendly भी है जो आपकी website के ranking के लिए काम करता है।

GeneratePress में आपको customization के बहुत सारे options मिल जाते है, जिससे आप अपनी website को और बेहतर तरीके से design कर सकते है।

सबसे अच्छी बात ये theme ज्यादातर plugins के साथ compatible है जैसे WooCommerce, Elementor, etc जो आपको ज्यादा flexibility Provide करता है।

GeneratePress Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 99%
YSlow Score: 98%
Fully Loaded Time: 1s
Total Page Size: 398KB
Requests: 14

Pingdom
Performance Grade: 91
Load Time: 1.09s
Page Size: 659.8KB
Requests: 23

Pagespeed Insigths
Overall Score: 99
First Image or Text: 1.5s
Speed Index (visible population for all content): 2.5s
Time to Become Fully Interactive: 1.5s

Price: GeneratePress की yearly कीमत $59 है और अगर आपको ये lifetime के लिए चाहिए तो इसकी कीमत $249 आती है। हालांकि GeneratePress का free version भी available है जिसे आप शुरू में इस्तेमाल कर सकते है।

GeneratePress Theme Price

Top features जो आपको जानने चाहिए

  • अन्य themes की तुलना में ज्यादा advanced हैं, क्योंकि इसमें आपको infinite scrolling, column controls और image के adjustment settings मिल जाते है।
  • Theme 20 से ज्यादा languages को support करता है।
  • ज्यादा बेहतर customization के लिए आपको इसमें colors और typography के बहुत सारे options मिल जाते है।

2. Neve

Neve-WordPress-Theme

Neve एक बहुत ही fast और highly-customizable theme है जो Themeisle की तरफ से आता है। Theme काफी शानदार है जो आपको एक seamless performance देता है।

इसका default theme 28kb से कम है जो इसे काफी lightweight बनाता है। इससे कोई फर्क नहीं पडता की आपने अपनी website में कितने images, texts या animations का इस्तेमाल किया है ये आपके web page को seconds में load होने में मदद करता है।

Neve की सबसे अच्छी बात यह है की इसे mobile devices के लिए बेहतर तरीके से optimize किया गया है जिससे की यह mobiles पर जल्दी से load हो जाता है।

इसके highly-customizable होने के कारण आप ज्यादातर चीज़े अपनी website में customize कर सकते है वो भी इसके किसी code को छेडे बिना।

इसकी reliable coding और flexibility के कारण आपकी website अच्छा perform करती है। कुल मिलाकर, यह theme बहुत ही अच्छी और user-friendly है जो beginners से लेकर advanced users दोनो के लिए सही है जो अपने काम को पूरी efficiency के साथ करना पसंद करते है।

Neve Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 99%
YSlow Score: 98%
Fully Loaded Time: 1s
Total Page Size: 306KB
Requests: 15

Pingdom
Performance Grade: 99
Load Time: 941ms
Page Size: 65.1KB
Requests: 9

Pagespeed Insigths
Overall Score: 100
First Image or Text: 0.5s
Speed Index (visible population for all content): 1.2s
Time to Become Fully Interactive: 0.5s

Price: Neve को आप free में भी इस्तेमाल कर सकते है, इसका paid version $81 से शुरू होता है जिसमे आपको ज्यादा features मिलते है।

Neve Theme Pricing Section

Top features जो आपको जानने चाहिए

  • Neve सभी popular page builders के साथ compatible है जिससे की आप अपनी website की functionality को बढ़ा सकते है।
  • Theme AMP को support करता है।
  • इस्तेमाल करने में बहुत ही ज्यादा आसान है।
  • Blog Booster feature आपके thumbnails, layouts, और metadata के साथ आपके blogging के options को और ज्यादा बढ़ा देता है।

3. Astra

Astra-WordPress-Theme

Astra सबसे popular और fastest WordPress themes में से एक है। मुझे लगता है आपने इसका इस्तेमाल पहले कभी न कभी किया होगा या शायद हो सकता है आप अभी अपनी इसी website में Astra का ही इस्तेमाल कर रहे हो।

Astra जाना जाता है अपनी बेहतरीन customizations और features के लिए, जहा आपको पूरी flexibility मिलती है की आप अपनी theme में क्या-क्या करना चाहते है, इतना ही नहीं theme कई popular page builders जैसे Elementor, Beaver Builder के साथ compatible है।

Astra में clean और performance-optimized code Vanilla JavaScript का इस्तेमाल किया गया है जो सही में आपको ultra-fast loading provide करता है। Theme आपको 50kb से कम में देखने को मिलता है जो सही में बहुत lightweight है।

Astra Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 98%
YSlow Score: 92%
Fully Loaded Time: 1.6s
Total Page Size: 78KB
Requests: 10

Pingdom
Performance Grade: 96
Load Time: 546ms
Page Size: 52.5KB
Requests: 12

PageSpeed Insights
Overall Score: 97
First Image or Text: 1.7s
Speed Index (visible population for all content): 2.2s
Time to Become Fully Interactive: 1.7s

Price: Astra को आप free में भी इस्तेमाल कर सकते है, अगर आप इसे खरीदना चाहे तो इसकी कीमत $49 से शुरू होती है, साथ ही इनका एक Lifetime Plan भी है जो $239 से शुरू होता है।

Astra Theme Pricing Table

Top features जो आपको जानने चाहिए

  • Astra के premium version में आपको और ज्यादा बेहतरीन features मिल जाते है जैसे 800+ Google fonts, multiple blog layouts, multiple header designs, flexible footer layouts और भी बहुत कुछ।
  • इस theme में आपको WooCommerce की कुछ special settings मिलती है जो आपको regular themes में नहीं मिलती है।
  • आप अपनी theme को कई तरह के languages में translate कर सकते है।

4. Zakra

Zakra WordPress Theme

Zakra एक multipurpose theme है जिसे आप किसी भी तरह की website के लिए इस्तेमाल कर सकते है खासकर online stores के लिए। Theme काफी तेज और secure है जो seconds में load होता है।

सबसे अच्छी बात, Zakra पूरी तरह से responsive और AMP ready जिसकी वजह से आपकी website सभी तरह के devices में अच्छी दीखती है।

साथ ही यह theme WooCommerce के साथ बहुत अच्छे से काम करता है। Zakra पूरी तरह से SEO-friendly है जो आपकी website को एक extra boost provide करता है।

Zakra Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 99%
YSlow Score: 94%
Fully Loaded Time: 2.1s
Total Page Size: 57.3KB
Requests: 13

Pingdom
Performance Grade: 94
Load Time: 417ms
Page Size: 68.9KB
Requests: 16

PageSpeed Insights
Overall Score: 98
First Image or Text: 1.9s
Speed Index (visible population for all content): 2.7s
Time to Become Fully Interactive: 1.9s

Price: Theme free में भी available है, इसका paid version $48.30 से शुरू होता है।

Zakra Theme Pricing Section

Top features जो आपको जानने चाहिए

  • Zakra के premium version में आपको ज्यादा customizations के option मिल जाते है जैसे headers के लिए advanced options, WooCommerce tools और blogging के भी options मिलते है।
  • Theme में आपको typography के Advanced options मिल जाते है।
  • Theme translation ready है।
  • Theme में आप अपने से भी CSS add कर सकते है, जो आपको flexibility provide करता है।

5. Customify

Customify WordPress Theme

Customify बहुत ही fast, lightweight, और super responsive theme है। इसका SEO-friendly nature आपकी मदद करता है search engine में higher ranking पाने में।

Customify Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 99%
YSlow Score: 95%
Fully Loaded Time: 1.8s
Total Page Size: 134KB
Requests: 11

Pingdom
Performance Grade: 96
Load Time: 543ms
Page Size: 154.4KB
Requests: 10

PageSpeed Insights test
Overall Score: 98
First Image or Text: 2.0s
Speed Index (visible population for all content): 2.7s
Time to Become Fully Interactive: 1.9s

Price: Customify का free version में भी available है, हालांकि इसका premium version $59 से शुरू होता है।

Customify Theme Pricing Table

Top Features जो आपको जानने चाहिए

  • Customify theme एक multipurpose theme है जो आपको किसी भी प्रकार की website को design करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • Theme को आप Beaver Builder, Elementor, thrive architect जैसे top page builders के साथ और अच्छे से customize कर सकते है।
  • Customify OrbitFox, Yoast, BuddyPress, और bbPress जैसे महत्वपूर्ण plugins के साथ जुडा हुआ है।
  • Customify WooCommerce plugin को भी support करता है।
  • Theme में आपको typography के बहुत सारी settings मिल जाती है, जिससे आप अपनी website में बेहतर fonts का इस्तेमाल कर सकते है।
  • Sticky header का feature आपको इसके Pro Version मिलता है।

6. Mesmerize

Mesmerize WordPress Theme

Mesmerize एक highly customizable theme है जो आपको पूरी flexibility प्रदान करता है अपने theme को जैसा चाहे design करने का। Theme पुरी तरह से responsive और mobile-friendly है जिससे की यह देखने में भी अच्छी लगती है और सभी तरह के devices में अच्छा perform करती है।

इस theme में आपको पहले से ही कुछ बेहतरीन templates भी मिल जाते है साथ ही अपनी website में आप modern effects जैसे की video backgrounds का भी इस्तेमाल कर सकते है जो इसका top-notch feature है।

Mesmerize Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 98%
YSlow Score: 90%
Fully Loaded Time: 2.0s
Total Page Size: 365KB
Requests: 22

Pingdom
Performance Grade: 92
Load Time: 481ms
Page Size: 452.7KB
Requests: 16

PageSpeed Insights
Overall Score: 95
First Image or Text: 2.3s
Speed Index (visible population for all content): 3.0s
Time to Become Fully Interactive: 2.8s

Price: Mesmerize का आपको free version भी मिलता है, इसका pro version $79 से शुरू होता है।

Mesmerize Theme Pricing Section

Top Features जो आपको जानने चाहिए

  • Mesmerize drag-and-drop builder की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी website को design कर सकते है।
  • आपके header और content section के लिए इसमें आपको बहुत सारे predefined designs मिल जाते है।
  • Pro version में आपको customizable colors के options मिल जाते है। आप button, navigation, text, और background इन सभी के colors को बदल कर सकते है।
  • इसके Pro version में आपको Typography के advanced Settings मिल जाती है। आप font family, size, weight, color, line height, letter spacing सब कुछ customize कर सकते है।

7. Blocksy

Blocksy WordPress Theme

Blocksy बहुत ही बेहतरीन WordPress theme है जो अपने साथ बहुत सारे customization के option लेके आता है, साथ ही आप Elementor और Beaver Builder plugins के साथ अपनी website को और बेहतरीन तरीके से design कर सकते है।

Lighter और faster होने के साथ-साथ इस theme का सबसे अच्छा feature Code Splitting है जिससे की ये theme केवल जरूरत पड़ने पर ही JavaScript को load करता है जो आपके theme के load time को कम करता है और आपकी website जल्दी से load हो पाती है।

साथ ही Blocksy eCommerce Ready है जिससे की अगर आपको eCommerce website बनानी है तो आप WooCommerce के साथ एक बहुत ही बेहतरीन online store site बना सकते है।

Blocksy Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 99%
YSlow Score: 96%
Fully Loaded Time: 1.2s
Total Page Size: 124.5KB
Requests: 8

Pingdom
Performance Grade: 97
Load Time: 445ms
Page Size: 109.9KB
Requests: 12

PageSpeed Insights Test
Overall Score: 100
First Image or Text: 1.7s
Speed Index (visible population for all content): 1.9s
Time to Become Fully Interactive: 1.4s

Price: Blocksy का free version available और अगर आपको इसका pro version चाहिए तो वह $58 से शुरू होता है, साथ ही इस theme का lifetime plan भी है जो $248 का है।

Blocksy Theme Pricing Section

Top Features जो आपको जानने चाहिए

  • ये एक translation ready theme है जिससे की आप किसी भी भाषा में अपनी website को translate कर सकते है।
  • Theme पूरी तरह से SEO-friendly और responsive है जो mobile users एक अच्छा experience provide करता है।
  • Theme में clean code का इस्तेमाल किया गया है जो आपकी site को तेज़ बनाता है।
  • ये एक highly-customizable theme है जिससे की आप अपनी website में सब कुछ customize कर सकते है और अपनी site को एक अच्छा look दे सकते है।
  • Theme में आपको typography के बहुत सारे options मिल जाते है यहाँ तक की आपको 900 से भी ज्यादा google fonts चुनने की सुविधा मिलती है।

8. OceanWP

OceanWP WordPress Theme

OceanWP एक बहुत ही बेहतरीन multi-purpose theme है जो आपकी website को एक professional look provide करता है, शुरआत करने के लिए इसमें आपको बहुत सारे creative demos भी मिल जाते है जैसे की fitness clubs, shoe stores और भी बहुत कुछ।

Theme fully responsive है जो सभी तरह के devices में अच्छा perform करती है खासकर की यह mobile में देखने में बहुत अच्छी लगती है, इस कारण से यह fastest WordPress theme की इस list में शामिल है।

OceanWP की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको बहुत से useful extensions मिल जाते है जो आपके काम को बहुत आसान बना देता है। ये बहुत ही lightweight और SEO-friendly theme है जो निश्चित रूप से आपकी site की performance को बढाती है।

OceanWP Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 98%
YSlow Score: 88%
Fully Loaded Time: 1.4s
Total Page Size: 456 KB
Requests: 14

Pingdom
Performance Grade: 91
Load Time: 564ms
Page Size: 264.3KB
Requests: 20

PageSpeed Insights
Overall Score: 86
First Image or Text: 3.1s
Speed Index (visible population for all content): 3.4s
Time to Become Fully Interactive: 3.6s

Price: OceanWP का free version भी available है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है। इसका premium version $43 से शुरू होता है जिसमे आपको ज़्यादा features मिल जाते है।

OceanWP Theme Pricing Section

इस theme का lifetime plan $177 से शुरू होता है जिसमे आप 3 website इस्तेमाल कर सकते है।

Top Features जो आपको जानने चाहिए

  • Fully-customizable होने कारण आपको पूरा control मिलता है की आप अपने theme को कैसे design करना चाहते है।
  • Theme Elementor-ready है जिससे की आप beautiful custom pages design कर सकते है।
  • OceanWP WooCommerce को अच्छे से support करता है जिससे की आप अपनी खुद की online store जैसी website बना सकते है।
  • OceanWP सभी popular page builders को support करता है जिससे की आप अपनी site की functionality को बढ़ा सकते है।

9. PopularFX

PopularFX WordPress Theme

अगर आप blogging करते है तो यह theme आपके लिए ही है, PopularFX एक बहुत ही बेहतरीन theme है जो bloggers को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

अगर आप food, travel, fashion, photography, technical या फिर किसी दूसरे तरीके का blog बनाते है तो PopularFX best theme है।

PopularFX बहुत तेज़ी से load होता है क्यूंकि यह बहुत ही ज्यादा lightweight है। यह theme fully responsive और mobile friendly भी है।

PopularFX Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 98%
YSlow Score: 91%
Fully Loaded Time: 1.2s
Total Page Size: 152KB
Requests: 16

Pingdom
Performance Grade: 93
Load Time: 514ms
Page Size: 118.7KB
Requests: 14

PageSpeed Insights Test
Overall Score: 95
First Image or Text: 2.3s
Speed Index (visible population for all content): 2.1s
Time to Become Fully Interactive: 2.5s

Price: यह theme free में भी available है और अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इसकी कीमत $59/year से शुरू होती है।

PopularFX Theme Pricing

Top Features जो आपको जानने चाहिए

  • PopularFX highly customizable theme है जिससे आप custom colors, custom logo, custom menu सब कुछ customize कर सकते है।
  • ये एक translation-ready theme है।

10. Newspaper

Newspaper WordPress Theme

अगर आप एक news website बना रहे है तो Newspaper इस चीज़ के लिए best theme है। इस theme में आपको वह सभी features मिल जाते है जिससे आप एक बेहतरीन news website बना सकते है, साथ ही blogging, news, magazine, publishing और review sites के लिए भी ये perfect है।

Recommended coding standards के तहत theme बहुत ही fast और search engines के लिए पूरी तरह से optimized है। Theme javascript को धीरे-धीरे load करता है जिससे की आपका webpage बहुत जल्दी से load हो पाता है।

Highly-customizable होने के कारण बिना किसी coding skill के आप इसे बड़े ही आराम से customize कर सकते है, बस click कीजिए और बनाइए।

शुरुआत करने के लिए आपको इसमें 120 से ज्यादा ready-to-use demos मिल जाते है साथ ही customization के लिए आपको इसमें 1300 से ज्यादा elements और templates मिल जाते है जिससे की आप अपनी site को एक beautiful look दे सकते है।

Newpaper Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 99%
YSlow Score: 96%
Fully Loaded Time: 1.2s
Total Page Size: 30.5KB
Requests: 12

Pingdom
Performance Grade: 97
Load Time: 385ms
Page Size: 28.9KB
Requests: 8

PageSpeed Insights Test
Overall Score: 100
First Image or Text: 1.7s
Speed Index (visible population for all content): 1.5s
Time to Become Fully Interactive: 1.4s

Price: Newpaper theme आपको $59 में मिल जाता है।

Newspaper Theme Price

Top Features जो आपको जानने चाहिए

  • Theme 100% SEO Optimized है जो आपकी website की ranking में मदद करता है।
  • यह google structured data और schema markup को support करता है।
  • Theme highly customizable है जिसे आप जैसे चाहे design कर सकते है।
  • यह पूरी तरह से responsive theme है जो mobiles में भी अच्छा लगता है।

11. Brando

Brando WordPress Theme

Brando एक बहुत ही बेहतरीन multi-purpose theme है जिसे बहुत professionally design किया गया है। Modern design के कारण यह देखने में बहुत अच्छा लगता है जिससे की आप अपने viewers को attract कर सकते है।

इस theme में आपको ज्यादातर इस्तेमाल किया जाने वाला WPBakery Page builder मिल जाता है जिससे अपनी website के pages को अच्छे से design कर सकते है, इसका drag-and-drop feature इस काम को और आसान बना देता है।

इसकी बेहतरीन codebase के कारण आपकी website जल्दी से load हो जाती है जिससे की आपको top ranking पाने में मदद मिलती है। शुरुआत करने के लिए इसमें आपको readymade demos और stylish Portfolio के options भी मिल जाते है।

Brando Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 99%
YSlow Score: 95%
Fully Loaded Time: 1.5s
Total Page Size: 856KB
Requests: 10

Pingdom
Performance Grade: 100
Load Time: 856ms
Page Size: 2.7MB
Requests: 12

PageSpeed Insights
Overall Score: 99
First Image or Text: 1.7s
Speed Index (visible population for all content): 2.6s
Time to Become Fully Interactive: 1.7s

Price: यह theme आपको $59 में मिल जाता है।

Brando Theme Price

Top Features जो आपको जानने चाहिए

  • Brando 100% responsive है जो सभी devices में अच्छा perform करता है।
  • इसमें आपको बहुत से सुंदर header और navigation के options मिल जाते हैं, जो आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते है।
  • आपको Accordion और Toggle Styles जैसे बेहतरीन elements मिल जाते है जिससे की आप अपने content को और बेहतर बना पाते है।
  • आपको 500 से ज्यादा Google fonts मिल जाते है।
  • इसका clean and structured code आपके website की speed को बढ़ाता है।

12. X Theme

X Theme WordPress Theme

Fastest WordPress Themes की बात हो रही हो और उसमे X theme नहीं हो ऐसा हो ही नहीं सकता। X theme उनके लिए सबसे बेहतर theme है जो online पैसा कमाने के लिए serious है क्यूंकि इसमें आपको वह सभी features मिल जाते है जो एक blog शुरू करने के लिए चाहिए।

कई advanced features के साथ आप अपनी blogging को next-level पर ले जा सकते है। Customizable UI के साथ आप अपनी website को और भी ज्यादा effective बना सकते है।

X theme site के pages को super-fast load होने में मदद करता है, जो आपके conversions को बढ़ाता है।

X Theme performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 99%
YSlow Score: 96%
Fully Loaded Time: 1.2s
Total Page Size: 24.5KB
Requests: 8

Pingdom
Performance Grade: 97
Load Time: 385ms
Page Size: 27.9KB
Requests: 8

PageSpeed Insights Test
Overall Score: 100
First Image or Text: 1.4s
Speed Index (visible population for all content): 2.0s
Time to Become Fully Interactive: 1.4s

Price: X Theme की कीमत $59 है।

X Theme Pricing Section

Top Features जो आपको जानने चाहिए

  • इस theme में आपको Global Colors, Dark/Light Mode, Dynamic Content, Native Dropdowns, Modals and Fly-ins backgrounds के साथ-साथ और भी बहुत सारे features मिल जाते है।
  • इस theme में आपको Role Manager का option मिलता है। यह आपके तब काम आता है जब आपके पास एक पूरी team है। Role manager आपको सुविधा देता है जिससे की आपकी पूरी team बड़े ही आराम से एक website पर काम कर सकती है।
  • Theme SEO optimized है जो आपको ज्यादा से ज्यादा visitors पाने में मदद करता है।

13. Hello Elementor

Hello Elementor WordpPress Theme

Hello एक और बेहतरीन theme है bloggers के लिए, जो आपको performance, features और customizations सब कुछ offer करता है। Testing के दुरान इसका total page size 21KB के आस पास आया है।

इसके इतने lightweight होने का कारण है की इसमें unnecessary code का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जो की बहुत अच्छी बात है।

इस theme की सबसे अच्छी बात यह है की यह पूरी तरह से Elementor page builder के साथ optimized है, मतलब की यह Elementor के साथ बहुत ही अच्छे से काम करता है जिससे की आप अपने theme को पूरी तरीके से customize कर पाएंगे।

वैसे भी अगर आपको theme में किसी भी तरह का customization करना है तो आपको Elementor की जरुरत पड़ेगी, क्यूंकि theme में आपको कोई भी designs का options नहीं मिलता है, न ही कोई settings का page है और न ही कई sidebar है।

Hello Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 88%
YSlow Score: 92%
Fully Loaded Time: 1.1s
Total Page Size: 806KB
Requests: 25

Pingdom
Performance Grade: 78
Load Time: 1.25s
Page Size: 1.2 MB
Requests: 52

PageSpeed Insights
Overall Score: 100
First Image or Text: 1.5s
Speed Index (visible population for all content): 2.2s
Time to Become Fully Interactive: 1.5s

Price: Hello पूरी तरह free theme से है।

Top Features जो आपको जानने चाहिए

  • Fluid responsiveness visitors को smooth experience देता है।
  • Theme translation ready है।
  • Hello theme के लिए Elementor आपको 100 से ज्यादा templates देता है, आप अपनी पसंद के हिसाब से अपना template चुन सकते है।

14. Avada

Avada WordPress Theme

Avada एक बहुत ही बेहतरीन highly-customizable theme है। जिससे आप एक beautiful website बना सकते है। इसका drag-और-drop feature इस काम को और आसान बना देता है।

यह theme ready-to-use designs के साथ आता है, इसमें आपको 84 prebuilt designs और 120+ design elements मिल जाता है। जिससे आप अपनी website को unique look दे सकते है।

इस theme में सबसे अच्छा feature यह है की इसमें आपको Performance wizard pannel मिल जाता है जिससे की आप अपनी website की performance को analyze कर सकते है और उसको बेहतर कर सकते है।

Avada Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 99%
YSlow Score: 96%
Fully Loaded Time: 2.1s
Total Page Size: 2.0MB
Requests: 40

Pingdom
Performance Grade: 97
Load Time: 1.3s
Page Size: 1.8MB
Requests: 54

PageSpeed Insights
Overall Score: 100
First Image or Text: 1.5s
Speed Index (visible population for all content): 2.2s
Time to Become Fully Interactive: 1.5s

Price: इस theme की कीमत $60 है।

Avada Theme Pricing Section

Top features जो आपको जानने चाहिए

  • Avada woocommerce integrated है जिससे आप online store जैसी website बनाके कुछ भी बेच सकते है।
  • Theme में आपको 8 New Layout Elements मिल जाते है जिससे आप अपने page की functionality को बढ़ा पाते है।
  • Avada highly customizable theme है जिसमे आपको पूरा control मिलता है अपनी website के हर चीज़ को customize करने का वो भी बिना किसी coding skill के।

15. Sydney

Sydney WordPress Theme

Sydney aThemes की तरफ से आना वाला एक बहुत ही beautiful theme है जो 90 KB के अंदर है, यह सच में इसे बहुत lightweight बनाता है। Modern looks के साथ इसका clean design देखने में बहुत attractive लगता है।

Sydney बहुत तेज़ी से load होता है जिससे की आपके visitors को इंतज़ार नहीं करना पड़ता है और इससे आपके SEO में positive प्रभाव पड़ता है।

Sydney अपने साथ कई बेहतरीन features लेके आता है। इसके Fluid Responsiveness के कारण यह सभी devices में अच्छे से काम करता है। इसके free version में आपको parallax जैसे बेहतरीन effects देखने को मिलते है।

Sydney Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 95%
YSlow Score: 92%
Fully Loaded Time: 1.2s
Total Page Size: 24.5KB
Requests: 60

Pingdom
Performance Grade: 80
Load Time: 1.20s
Page Size: 1.3MB
Requests: 46

PageSpeed Insights Test
Overall Score: 94
First Image or Text: 1.4s
Speed Index (visible population for all content): 2.0s
Time to Become Fully Interactive: 1.4s

Price: Sydney आपको एक free plan देते है जिसमे कुछ limited features मिलते है, इनके paid plan $69 से शुरू होते है, इसमें आपको बहुत advanced features मिल जाते है।

Sydney Theme Pricing Section

Top features जो आपको जानने चाहिए

  • Theme में आपको 12 powerful custom widgets मिल जाते है, जिससे की आप अपनी site functionality को बढ़ा सकते है।
  • Sydney आपको अपनी website के कई elements (Colors, Typography, Background images, Sliders, Header, Footer) को customize करने का option देता है।
  • Theme में आपको 600 बेहतरीन Google fonts का option मिल जाता है।
  • यह theme WooCommerce और Elementor के साथ compatible है।

16. Page Builder Framework

Page Builder Framework WordPress Theme

Modern, fast और minimalistic design के साथ आने वाला Page Builder Framework super lightweight theme है जो की 50KB है, एक fastest WordPress theme को देखते हुए यह number बहुत अच्छा है। यही चीज़ इसे बहुत तेज बनाता है जो आपको अच्छा performance देता है।

SEO-friendly होने के साथ-साथ theme में आपको पूरी flexibility मिलती है customization करने के लिए। Theme 100% mobile-friendly है जो सभी तरह के devices अच्छे से काम करता है।

इसमें आपको Sticky navigation, transparent header, off canvas menu’s advanced typography settings के साथ-साथ और भी बहुत सारे बेहतरीन features मिल जाते है।

Page Builder Framework Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 98%
YSlow Score: 93%
Fully Loaded Time: 1.2s
Total Page Size: 47.3KB
Requests: 11

Pingdom
Performance Grade: 99
Load Time: 486ms
Page Size: 54.6KB
Requests: 14

PageSpeed Insights
Overall Score: 98
First Image or Text: 2.0s
Speed Index (visible population for all content): 2.4s
Time to Become Fully Interactive: 2.1s

Price: Free के साथ-साथ इसमें आपको एक paid plan $58 का मिलता है, साथ ही यह एक $248 का lifetime plan भी देते है।

Page Builder Framework Theme Pricing Section

Top features जो आपको जानने चाहिए

  • Theme Woocommerce integreated है।
  • यह theme पूरी तरह से translation ready है जो सभी multilanguage plugin के साथ compatible है।
  • आप top page builders जैसे BeaverBuilder, Elementor, और Brizy से अपनी website को customize कर सकते है।

17. Kadence

Kadence WordPress Theme

Kadence एक बहुत ही बेहतरीन multipurpose WordPress theme है जो free में भी उपलब्ध है, हालांकि इसके paid version में आपको और ज्यादा extra features मिल जाते है।

लेकिन यह अपने free version में भी आपको इतने सारे जबरदस्त feature देते है की मुझे नहीं लगता की आपको इनके premium version की जरुरत पड़ेगी।

Theme बहुत ही lightweight है जो आपकी website को जल्दी load होने में मदद करता है।

इस theme में मुझे सबसे अच्छा यह लगा कि इसमें आपको customization के इतने सारे options मिलते है कि मुझे नहीं लगता आपको किसी page builder की जरुरत पड़ेगी, इसमें आपको अपने page को modify करने के लिए सभी options मिल जाते है।

Accordion, Advanced gallery, Advanced image, Table of content, Lottie animation इसके कुछ बेहतरीन feature है।

शुरुआत में ही आपको बहुत सारे professional templates मिल जाते है जिनको आप इस्तेमाल कर सकते है। यही कुछ मुख्य कारण है जिस वजह से मैंने इस theme को चुना।

Kadence Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 93%
YSlow Score: 94%
Fully Loaded Time: 2.0s
Total Page Size: 63.3KB
Requests: 10

Pingdom
Performance Grade: 96
Load Time: 446ms
Page Size: 55.6KB
Requests: 10

PageSpeed Insights
Overall Score: 96
First Image or Text: 0.3s
Speed Index (visible population for all content): 2.2s
Time to Become Fully Interactive: 1.7s

Price: Free version के साथ-साथ इसका paid version $59 से शुरू होता है, साथ ही इसमें एक lifetime plan भी है जो $649 का है।

Kadence Theme Pricing Section

Top Features जो आपको जानने चाहिए

  • Kadence आपको pages के लिए layouts के कई options और settings provide करता है, आप अपनी पसंद के हिसाब से pages को customize कर सकते है।
  • Kadence में आपको typography के बहुत सारे settings मिल जाते है।
  • आप अपने webpages को पूरी तरीके से customize कर सकते है। इसके लिए आपको बहुत सारे options मिल जाते है।

18 Hestia

Hestia WordPress Theme

Hestia सबसे prominent WordPress themes में से एक है क्योंकि इसे हल्का बनाने के लिए optimized code का इस्तेमाल किया गया है।

Hestia एक freemium theme है जो अपने साथ बहुत सारे features लेकर आता है। यह business, magazine, and blog websites के लिए बिलकुल perfect है।

Theme users को सरलता प्रदान करती है, यह theme translation ready है, साथ ही आप WooCommerce से भी इसे connect कर सकते है जो आपको ज्यादा flexibility प्रदान करता है।

यह Elementor, Beaver Builder, Brizy, Divi Builder, visual composer और WPBakery जैसे सभी top page builders के साथ भी compatible है।

Hestia Theme Performance

GTMetrix Speed Test
PageSpeed Score: 96%
YSlow Score: 84%
Fully Loaded Time: 2.1s
Total Page Size: 54.3KB
Requests: 12

Pingdom
Performance Grade: 96
Load Time: 412ms
Page Size: 40.3KB
Requests: 10

PageSpeed Insights
Overall Score: 95
First Image or Text: 2.5s
Speed Index (visible population for all content): 2.2s
Time to Become Fully Interactive: 1.1s

Price: Hesta का एक free version भी उपलब्ध है और इसका paid version $69 से शुरू होता है।

Hestia Theme Pricing Section

Top Features जो आपको जानने चाहिए

  • Hestia का customization बहुत ही बढ़िया है, आपको इसमें अपने blog posts के लिए अलग layout मिल जाता है।
  • आपको इसमें parallax effect मिल जाता है जो आपके Home page को advanced look प्रदान करता है।
  • Hestia में आपको customization के सारे options मिल जाते है, साथ ही internet पर developer द्वारा आपको बहुत सारे custom codes भी मिलते है जिससे अपनी website को और अच्छे से design कर सकते है।

Conclusion

Themes website का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है इससे compromise करना आपके लिए बहुत मेहेंगा पड़ सकता है। यदि आप चाहते हैं कि आपकी site तेजी से load हो, तो सबसे fastest WordPress theme में से एक को चुनना आपकी सफलता का पहला कदम है।

इस article में मैने आपकी website के performance और SEO को बढ़ाने के लिए fastest WordPress themes को cover किया है। जिसमे की GeneratePress no.1 पर है।

इसके साथ ही आप इस list के top 4 themes Generatepress vs Astra vs Oceanwp vs Neve के बारे में भी जान सकते है कि इनमे से आपके लिए कौनसा सही है।

इनको मैने कई parameters पर check किया है। जिससे कि आप इन चारो ही themes के बारे में अच्छे से जान पाएंगे और अपने लिए सही theme चुन सकेंगे।

आप अपनी पसंद के हिसाब से अपना theme चुन सकते है लेकिन ऐसी theme चुने जो आपकी website के लिए सही features और optimization प्रदान करे।

मुझे पता है आपको मेरा यह article informative होगा लेकिन देखना यह है की आप किस WordPress theme को चुनते है ?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *