Hostinger Review

अपनी website को सही तरीके से चलाने के लिए एक अच्छी web hosting का होना कितना ज्यादा जरुरी है ये तो आप जानते ही होंगे। हैना!

लेकिन market में ज्यादातर web hosting companies या तो बहुत महंगी है या फिर वे अपनी कीमत के अनुसार आपको जरुरी features नहीं देते है, साथ ही आप 10 best web hosting companies के बारे में भी जान सकते है जो आपको आपके budget में web hosting प्रदान करती है।

लेकिन ये Hostinger review post आपकी मदद करेगी Hostinger को अच्छे से समझने में।

Hostinger एक बहुत ही well-reputed web hosting company है जिसकी शुरुआत 2004 में हुई थी और तब से लेकर अब तक ये आपको सबसे affordable price में web hosting provide करते है।

वास्तव में, आज की date में Hostinger market में सबसे सस्ती web hosting देने वाली company है। वर्ष 2017 में ही इन्होने पूरी दुनिया में अपने 29 million customers पुरे कर लिए थे और यही चीज़ Hostinger को इतना popular बनाती है। फ़िलहाल अभी ये दुनिया भर में 178 देशो में अपनी service दे रहे है।

अगर आप एक ऐसी web hosting ढूंढ रहे है जो अच्छी भी हो और साथ ही साथ आपके budget में भी fit हो तो Hostinger आपके लिए ही है।

इस Hostinger review post में हम इसके features, इसकी performance और कुछ जरुरी चीज़ो को चेक करेंगे और जानेंगे की क्या यह आपकी website के लिए एक सही option है? तो चलिए शुरू करते है!

Hostinger Review: सबसे बेहतर Affordable Web Hosting

  1. Hostinger Web Hosting के Features
  2. Hostinger Web Hosting को इस्तेमाल करने के फायदे
  3. Hostinger Web Hosting को इस्तेमाल करने के नुकसान
  4. Hostinger के Plans और इनकी कीमते

Hostinger Web Hosting के Features

1. SSD Storage

ये एक ऐसा feature है जिसकी वजह से मुझे Hostinger बहुत पसंद है। Hostinger आपको SSD storage provide करते है, जिससे की आपकी website की speed बढ़ती है। आपकी site में जो content है वो SSD storage के कारण तेजी से load होता है, जिससे की आपकी site की performance बढ़ती है।

Hostinger के सबसे अच्छी बात यह है की इनके सभी plans में आपको SSD storage मिलता है, ये आपके plans के हिसाब से कम ज्यादा होता है।

2. Free SSL

अगर web hosting के साथ-साथ आपको एक 1 free domain name मिल जाए तो कितना अच्छा लगता है हेना। इनके Single plan को छोड़कर आपको इनके सभी plans free domain name मिलता है, जो की beginners के लिए काफी अच्छा है क्यूंकि इससे आपके कुछ पैसे बच जाते है।

3. Regular Automatic Backups

ये एक ऐसा feature है जिसे आप भी ignore नहीं कर सकते security को देखते हुए तो बिलकुल भी नहीं। Backup website के लिए एक बहुत ही necessary चीज़ है। Hostinger अपने सभी plans में आपको daily backup की facility देता है, हलाकि इनके Single plan में आपको केवल weekly backup ही मिलता है।

Daily regular backup आपके लिए बहुत जरुरी है क्यूंकि आपकी site crash हो सकती है, आपका content गलती से delete हो सकता है या फिर आपकी website hack हो सकता है। इन सबसे बचने के लिए backups important है, क्यूंकि कुछ भी ऐसा होने पर आप अपनी site को recover कर सकते है।

4. WordPress Acceleration

Litespeed servers के साथ Hostinger आपको litespeed cache plugin की facility भी देता है, ये litespeed server के साथ अच्छे से काम करता है जो आपके site की overall performance को बढ़ाता है। Litespeed cache plugin आपको server-level पर cache करने और अपनी site अच्छे से optmize करने के features देता है।

आप अपनी साइट को automatic page caching, private cache for logged-in users, schedule automatic purges for specific URLs, और SEO-friendly sitemap के साथ optimize कर सकते हैं।

5. Website Migration

अगर आप बाद में अपनी site को किसी दूसरी web hosting में transfer करने चाहे तो Hostinger आपको free में website migration की facility देते है, जो की बहुत अच्छा है क्यूंकि कई web hosting companies इस चीज़ के पैसे लेती है।

6. Security

Security एक ऐसी चीज़ है जिसको कोई भी नहीं भूल सकता, चाहे वो आपकी website की security हो या किसी और की।इसलिए hostinger आपको कई सारे security fetures भी देता है।

  1. SSL Certificate: SSL certificate website के लिए बहुत जरुरी है क्यूंकि यह आपके viewers और google दोनों के बताता है की आपकी website trusted है साथ ही SSL certificate आपके users के data को भी leak होने से बचाता है।
  2. Patchstack Security: आपको यह जानकर अच्छा लगेगा की hostinger ने patchstack के साथ collaborate किया है। patchstack एक security tool है जो WordPress के सभी plugins को monitor करता रहता है और उनके कमियों पर नज़र रखता है। मतलब की अगर आपने अपनी website में कोई ऐसा plugin install करके रखा है जिसमे कोई security issue है तो यह tool आपको तुरंत सूचित कर देता है। इसके लिए आपको patchstack पर जाकर free में register करना है।
  3. Bitninja Security: Bitninja एक बहुत ही powerful security feature है जो आपकी website को DDoS attacks, brute force attack, malware से बचाता है साथ ही यह आपकी वेबसाइट में suspicious logins का पता लगता है और उनको block करता है। सबसे अच्छी बात यह है की hostinger ने अपने सभी datacenters को bitninga से सुरक्षित कर रखा है।

7. Inode Count

Inode आपके hosting account में सभी चीज़े जैसे files folders, scripts, videos, images सभी चीज़ो को रिप्रेजेंट करता है। उदाहरण के लिए 1 image यानी 1 inode.

आपके hosting में जीता ज्यादा inode होगा उतना ही अच्छा है आपकी website के लिए क्यूंकि अगर इसकी limit खत्म होने पर आपकी website crash हो सकती है।

इसलिए Hostinger अपने shared plans में बहुत ज्यादा inode प्रदान करते है।

  • Single Web Hosting – 200k
  • Premium Web Hosting- 400k
  • Business Web Hosting – 600k

8. Server Type

Hostinger LiteSpeed servers का इस्तेमाल करते है जो आपकी website को बेहतर performance और अच्छी speed देता है। यह सुनिश्चित करता है की आपकी website हर बार तेजी से load हो सके।

साथ ही यह आपको built-in cache का feature भी देते है जिसको आप अपने hosting account से control कर सकते है। cache आपकी site के pages की copies बनाता है जो आपकी website की availability को बढ़ाता है।

सबसे अच्छी बात है की Hostinger सबसे latest PHP version 8.0 का इस्तेमाल कर रहे है, जो सुरक्षा को लेकर बहुत अच्छा है।

Hostinger Web Hosting को इस्तेमाल करने के फायदे

1. Fast Loading Speed

इसमें कोई शक नहीं है कि आपकी website के लिए loading speed कितना महत्वपूर्ण है। यदि कोई visitor आपकी site पर आता है और उसे चीज़ों के load होने का इंतज़ार करना पड़ता है, तो वे इंतज़ार नहीं करेगा वे सीधे किसी दूसरी website पर चला जाएगा।

इसलिए आप Hostinger की service को धन्यवाद कर सकते है। ये आपको 345 milliseconds का average page loading time देते है, जो की इनकी कीमत को देखते हुए काफी अच्छा है, न केवल America में, बल्कि Asia और UK में भी Hostinger के severs उपलब्ध हैं।

जो की आपको सभी जगह से अच्छी speed प्रदान करेंगे। हांलाकि आपके region के अनुसार ये कभी-कभी कम या ज्यादा भी हो सकता है।

2. Free Domain Name

Web hosting के साथ-साथ आपको domain name की आवश्यकता तो पड़ती ही है लेकिन अच्छा यह होता है की अगर आपको दोनों ही चीज़े एक ही जगह पर मिल जाए और उससे भी ज्यादा अच्छा यह होता ही की अगर आपको domain name free में मिल जाए। हैना!

Hostinger के premium और business plans में आपको domain name free में मिलता है। ये beginners के लिए काफी अच्छा हो जाता है।

3. Free Website Builder

Hostinger के सभी plans में आपको free में website builder मिलता है जिससे आप अपनी website को और बेहतर तरीके से design कर सकते है। इसका drag and drop feature इस काम को और भी आसान बना देता है।

हालांकि इनका website builder इतना अच्छा भी नहीं है लेकिन इससे अपनी website को आप थोड़ा customize कर सकते है।

साथ ही आपको यहाँ बहुत सारे templates भी मिल जाते है जिसे आप अपनी website में इस्तेमाल कर सकते है। शुरुआत करने के लिए यह काफी अच्छे है।

4. Easy Interface

Hostinger का control panel बिलकुल अलग है ये traditional cPanel का इस्तेमाल नहीं करते है। इनका hPanel का interface काफी आसान है आप आसानी से सब कुछ समझ सकते है।

Hostinger's hPanel Interface

Hostinger ने अपने hpanel का काफी अच्छे से design किया है। इसके बड़े icons आसानी से चीज़ो को ढूंढ़ने में आपकी मदद करते है।

आप अपने logins को track कर सकते है, billing information को update कर सकते है, domains और web hosting को manage कर सकते है और साथ ही अपने emails को भी monitor कर सकते है।

Hostinger के modern hpanel से आप बड़े ही आसानी से अपने hosting account को manage कर सकते है।

6. Affordable Plans

बाकी के hosting providers की तुलना में एक Hostinger ही है जो आपको काफी affordable plans offer करते है जो की शुरू होता है 79 रुपए पर महीने से, हालांकि Hostinger इस कीमत को कम ज्यादा करते रहते है। ये beginners के लिए काफी अच्छा है क्यूंकि शुरुआत में उनको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ती है।

ध्यान दे अगर आप अपने plan को ज्यादा लम्बे समय के लिए खरीदते है तो आपको वो ज्यादा सस्ता पड़ता है। जैसे की अगर आप 79 रूपए वाले plan को 48 महीने के लिए लेते है तो आपको यह काफी सस्ता पड़ता है बजाय इसके जब आप इसको कम समय के लिए लेते है।

7. 30 दिनों की Money Back Guarantee

अगर आप Hostinger की service से खुश नहीं है ? कोई बात नहीं! आपके पास 30 दिन है इसे आजमाने और अपने पैसे वापस लेने के लिए।

ध्यान दे कुछ products जैसे redemption fees, domain name renewals, and privacy protection जैसी चीज़े 30 दिन की money back guarantee में नहीं आते है। आप Hostinger की refund policy को यहाँ पढ़ सकते है।

8. भरोसेमंद Customer Support

Web hosting में hosting के बाद जो दूसरी सबसे जरुरी चीज़ आती है वो है customer support. हालांकि आपको इसको लेकर बिलकुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं है क्यूंकि Hostinger आपको बहुत ही बेहतरीन customer support देता है।

इनकी team आपसे काफी अच्छे से बात करती है जो आपकी परेशानी को काफी आसानी से और जल्दी हल कर देती है। आप इनसे live chat और email id के माध्यम से जुड़ सकते है। इनकी team आपकी साहयता के लिए 24/7/365 उपलब्ध रहती है और साथ ही ये कई अलग-अलग भाषाओं में भी सहायता प्रदान करते हैं।

Hostinger Web Hosting को इस्तेमाल करने के नुकसान

दुर्भाग्य से, कोई भी web hosting पूरी तरह से perfect नहीं होता है, सभी में कुछ अच्छाइयाँ और कुछ न कुछ कमिया भी होते ही है जैसा की Hostinger में भी है।

लेकिन यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है की कौनसी चीज़ आपके लिए फायदेमंद है और कौनसी चीज़ आपके लिए सही नहीं है जो आप नहीं चाहेंगे की आपकी web hosting में वो हो।

इस Hostinger review में आप Hostinger के कुछ नुकसान के बारे में में भी जानेंगे, चलिए देखते है Hostinger में क्या कमिया है।

1. ख़राब Uptime

Uptime एक time होता है जब तक आपकी website internet पर online या available रहती है और visitors आपकी website पर पहुंच पाते है। दुर्भाग्य से, uptime एक website के लिए सबसे जरुरी चीज़ है अगर यह कम हो जाए तो आपकी website down हो जाती है और आपके visitors आपसे दूर चले जाते है।

Hostinger का कम से कम uptime 99.74% मापा गया है जो की मुझे सच में बहुत कम लगा और ऐसे में यह आपको सोचना है की क्या यह आपके लिए सही है या नहीं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की uptime हमेशा इतना ही रहता है ऐसा नहीं है।

Hostinger 99.9% uptime देने की guarantee देने है। यह एक बहुत ही अच्छी web hosting company है और ज्यादतर इनका uptime अच्छा ही रहा है। इसलिए मै भी Hostinger को ही उपयोग कर रहा हु।

हालाँकि, यदि आपको किसी महीने में उनके द्वारा दावा किए गए uptime से कम मिलता हैं, तो आप उनकी customer support team से संपर्क कर सकते हैं और महीने के हिसाब से आप जितना पैसे देते है उसका 5% refund ले सकते है।

2. Phone Support नहीं

आपको Hostinger में phone support का option नहीं मिलता है आप live chat और email के माध्यम से इनसे जुड़ सकते है।

ये ठीक है लेकिन अपनी परेशानी को लिखने की बजाए कहकर बताना ज्यादा आसान और बेहतर लगता है और साथ ही बोलकर आप अपनी परेशानी को ज्यादा अच्छे से समझा पाते है। इसलिए मुझे phone support ज्यादा अच्छा लगता है।

Hostinger के Plans और इनकी कीमते

Finally, अब हम Hostinger review के pricing section में पहुंच चुके है।

अब समय है Hostinger के सभी packages उनके plans और उनकी कीमतों के बारे में जाने। Hostinger कई plans offer करता है जिनके बारे में हम एक-एक करके चर्चा करेंगे।

1. Shared Web Hosting

Hostinger's Shared Web Hosting

Shared hosting में आपका server बाकी दूसरी websites से भी share होता है इसलिए इसके बारे में बुरी बात यह है कि आपको अपनी site की speed से compromise करना पड़ सकता है क्योंकि एक ही server का उपयोग कई अन्य sites भी कर रही होती हैं।

लेकिन फिर भी अगर आप blogging की शुरुआत कर रहे है तो आप shared web hosting से शुरू कर सकते है।

1.1 Single Shared Web Hosting

ये Hostinger का सबसे शुरुआती plan है जो आपको देखने को मिलता है। ये उन लोगो के लिए ज्यादा अच्छा है जिनका budget कम है और वे कम पैसो में ही एक website बनाना चाहते है।

हालांकि अगर आप एक नई website शुरू करने की सोच रहे है तो यह plan आपके लिए सही है।

इस plan में आपको 1 website, 30 GB of SSD storage, 100 GB bandwidth, free SSL certificate, 1 email account, और भी बहुत कुछ मिलता है।

इस single web hosting plan की कीमत 79/mo से शुरू होती है। इनके सभी plans आप 1 महीने से लेकर 48 महीने तक ले सकते है। जब आप ये plan 48 महीने के लिए लेते है तो आपको ये 79/mo में मिलता है लेकिन जब आप इस plan को 1 महीने के लिए खरीदते है तो इसकी कीमत 299/mo तक बढ़ जाती है।

इसलिए सबसे अच्छा है की आप इस plan को 12 महीने या फिर 48 महीने के लिए ही खरीदे।

1.2 Premium Shared Web Hosting

अगर आप अपने 1 से ज्यादा sites host करना चाहते है तो ये plan आपके लिए है क्यूंकि इसमें आपको 100 websites, 100 GB of SSD storage, unlimited bandwidth, 100 email accounts और भी बहुत कुछ मिल जाता है।

इस plan की कीमत 159/mo है जब आप इसे 48 महीने के लिए खरीदते है लेकिन जब आप यह plan 12 महीने या इससे कम महीने के लिए लेते है तो आपको ये मेहेंगा पड़ता है।

1.3 Business Shared Web Hosting

अगर आपकी website थोड़ी बड़ी है और आप premium एक level और ऊपर जाना चाहते है तो ये plan आपके लिए है क्यूंकि plan में आपको premium plan के मुकाबले ज्यादा चीज़े मिल जाती है।

इस plan में आपको 200 GB SSD storage, daily backups, free CDN, 1 lakh monthly visits, और भी बहुत कुछ मिल जाता है।

इसकी कीमत शुरू होती है 279/mo से, और अगर आप इस plan को 24 महीने या इससे कम के लिए लेते है तो आपको यह plan 339/mo से लेकर 599/mo तक पड़ता है।

इसलिए सबसे अच्छा है की आप Single, Premium, या फिर Business plan आप इनमे से किसी भी plan को ख़रीदे तो सही यही है की आप इनको 1 महीने के न लेकर कम से कम 12 महीने या फिर सबसे अच्छा है की 48 महीने के लिए ही ले।

क्यूंकि आप जितना ज्यादा महीने के लिए खरीदते है आपको वह plan उतना ही सस्ता पड़ता है और इससे आपके काफी पैसे बचते है।

2. Cloud Hosting

Hostinger's Cloud Web Hosting

Cloud hosting बाकी अन्य तरह की hosting से बिलकुल अलग है। जहा अन्य बाकी सभी hostings में आपकी site को एक ही server पर store किया जाता है वही दूसरी ओर cloud hosting में आपकी site cloud में store होती है मतलब आपकी website को अलग-अलग server पर store लिया जाता है।

इसका फायदा आपको ज्यादा flexibility मिलती है और आप अपनी site को और अच्छे से manage कर पाते है साथ ही आपकी site के down होने के chances भी बहुत कम होते है।

अगर आपकी site बहुत बड़ी है और आप बिलकुल भी नहीं चाहते की आपकी site कभी भी down हो जिससे की आपके business में ज़रा सा भी फर्क पड़े तो cloud web hosting आपके लिए सही है।

Cloud web hosting में आपको 3 plans देखने को मिलते है।

2.1 Cloud startup

Cloud hosting का शुरुआती plan startup के साथ शुरू होता है जो की ₹799/mo है 48 महीनो के लिए। अगर आप इसे 12 महीने या इससे कम के लिए लेते है तो इसकी कीमत ₹1599/mo तक बढ़ जाती है।

इस plan में आपको 200 SSD storage, 2 CPU cores, 3 GB RAM के साथ साथ साथ और भी बहुत कुछ मिलता है।

2.2 Cloud Professional

ये Hostinger द्वारा recommended plan है। इसमें आपको cloud startup से थोड़ी ज्यादा upgrades मिल जाते है। इस plan में आपको 250 SSD storage, 4 CPU cores, 6 GB RAM मिल जाता है।

Cloud professional की कीमत ₹1499/mo से शुरू होती है 48 महीने के लिए और ₹3299/mo तक जाती है।

2.3 Cloud Enterprise

ये cloud hosting का सबसे बड़ा plan है, अगर आपको और ज्यादा resources की जरुरत है तो ये plan आपके लिए सही है। इसमें आपको 300 SSD storage, 6 CPU cores, 12 GB RAM मिल जाता है।

इस plan की कीमत शुरू होती है ₹5099/mo से जब आप ते 48 महीनो के लिए लेते है और अगर आप इससे कम महीनो के लिए लेते है तो इसकी कीमत ₹7,289/mo तक बढ़ जाती है, जो की बहुत ज्यादा है। इसलिए बेहतर यही है की आप इसे ज्यादा महीने के लिए ही ले।

3. VPS Hosting

Hostinger's VPS Web Hosrting

Hostinger की VPS hosting काफी जबरदस्त है इसमें आपको अच्छी speed और बेहतर performance मिल जाती है। Virtual Private Server (VPS) एक ऐसा server है जो की virtual है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है की इसके resources किसी भी अन्य user से बाटे नहीं जाते है।

मतलब की आपके resources जैसे RAM, CPU, storage या अन्य कई चीज़े आपके लिए reserve रहती है और सिर्फ आप इसका उपयोग करते है।

इसलिए ज्यादातर experts की यह पसंदीदा plan है। हालांकि VPS hosting beginners के लिए बिलकुल भी नहीं है, इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको अच्छी technical knowledge होनी चाहिए।

Hostinger 8 अलग-अलग प्रकार के VPS hosting plan offer करता है।

VPS 1 की कीमत शुरू होती है ₹249/mo से जो 48 महीने के लिए है जिसमे की आपको 1 GB RAM, 20 GB SSD storage, 1 TB bandwidth और बहुत कुछ मिलता है।

और अगर आपको ज्यादा features और जबरदस्त performance चाहिए तो VPS 8 में आपको 16 RAM, 250 GB SSD, 12 TB bandwidth के साथ साथ और भी बहुत कुछ मिल जाता है। इसकी कीमत 48 महीने के लिए ₹5999/mo है।

आपके लिए Hostinger का कौनसा Plan सही है ?

आपने Hostinger के सभी plans और इनकी कीमतों के बारे जान लिया है। लेकिन इस hostinger review में मै आपको बताऊंगा की आपके लिए कौनसा plan सही रहेगा। शुरुआत हमेशा shared plan के साथ ही करिए, अगर आप एक नई website बना रहे है आपको शुरू में shared plan ही लेना चाहिए।

क्यूंकि एक नई website के लिए shared plan के resources बिलकुल सही है शुरू में आपको Cloud और VPS जितने ज्यादा resources की जरुरत ही नहीं है। Shared में आप अपनी जरुरत के हिसाब से कोई सा भी plan ले सकते है।

Cloud और VPS plans के बारे में आप तब विचार कर सकते है जब आपकी site बहुत बड़े की बन गई हो और आपको ज्यादा resources की जरुरत हो।

Conclusion

इसमें कोई शक नहीं है की Hostinger एक बहुत ही बेहतरीन web hosting company है। यह आपको अच्छी speed जबरदस्त performance और उसके साथ साथ affordability भी provide करते है। हलाकि कभी कभी इनका downtime देखा गया है लेकिन इनकी performance को देखते हुए ये ठीक है।

सबसे अच्छी बात यह है की Hostinger शुरुआत करने के लिए बिलकुल सही है क्यूंकि ये आपको आपके budget में web hosting देते है।

इस Hostinger review post में आपने Hostinger के बारे में सब कुछ जाना है, इनके features, performance, plans और prices.

वैसे आप कौनसी web hosting का इस्तेमाल कर रहे है, और आप कब Hostinger पर विचार करेंगे?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *