21 Important WordPress Plugins
Web illustrations by Storyset

जब आप अपना blog setup करते है तो उसमे आप content, images themes और भी बहुत कुछ add करते है, लेकिन उन्ही सब में से अपनी website में कुछ नए features को add करने और अपनी website की functionality को बढ़ाने के लिए आप plugins को भी add करते है।

Plugins आपके website का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, ये आपके site को effective बनाते है। लेकिन WordPress की plugin directory में 50,000 से अधिक plugin उपलब्ध है, जिनमे से सही plugin चुनना आपके लिए एक चुनौती भरा काम है।

आपकी website की speed, security और user-friendliness के लिए सही plugin चुनना बहुत जरुरी है, साथ ही सही plugin और tools आपके online business को सही से grow करने में मदद करते है।

इस article में, मै आपके लिए 22 ऐसे important WordPress plugins लेके आया हु जो आपके website में जरूर होने चाहिए, ज्यादा देरी न करते हुए चलिए जानते है।

Important WordPress Plugins जो हर Blogger के पास जरूर होने चाहिए

  1. Akismet
  2. CSS Hero
  3. Elementor
  4. Newsletter
  5. Sucuri
  6. iThemes security
  7. Shortpixel
  8. Social Snap
  9. PushEngage
  10. Pretty Links
  11. UpdraftPlus
  12. WooCommerce
  13. WP Rocket
  14. Yoast SEO
  15. Rank Math
  16. AMP (Accelerated Mobile Pages)
  17. Broken Link Checker
  18. Jetpack
  19. OptinMonster
  20. WPForms
  21. ConvertKit
  22. AdSanity

1. Akismet

Akismet Plugin WordPress.org Page

Akismet एक anti-spam plugin है। ये plugin आपके blog में सभी spam comments की पहचान करता है और उसे हटाता है।

जब आपकी website थोड़ी बड़ी हो जाती है और popular होने लगती है तब आपकी website में users spam comments जैसे की promotional links, irrelevant stories, malicious content करने लगते है।

इस तरह के comments आपकी website और आपके visitors के लिए dangerous होते है।

इन सभी comments को खुद filter करके ढूढ़ना बहुत कठिन काम है, खासकर यदि आप एक ऐसी website चला रहे हैं, जिसमे प्रतिदिन comments किए जाते है। Akismet इस काम को आसान बनाता है।

ये important WordPress plugin ऐसे comments को हटाता है। Akismet आपकी site पर malicious और problematic content को publish नहीं होने देता है साथ ही यह comments body में users द्वारा दिए URL की जांच भी करता है और suspicious links को हटा देता है।

2. CSS Hero

CSS Hero Plugin

अपने WordPress website को customize करने के लिए CSS Hero एक बहुत ही जबरदस्त plugin है। अपने theme में कुछ changes करने के लिए या theme की functionality को बढ़ाने के लिए आपको CSS file में बार-बार कुछ बदलाव करने पड़ते है।

यह बहुत परेशान कर देना वाला काम होता है। सबसे बुरा तब लगता है जब आपको coding की बिलकुल भी knowledge नहीं होती है इसके कारण आप अपने theme में modification नहीं कर पाते है इसलिए यह आपके लिए बहुत निराशाजनक हो जाता है।

इस मामले में CSS Hero आपके लिए एक आरामदायक plugin बन जाता है। इस plugin की साहयता से आप बहुत ही आसानी से अपने theme में किसी भी प्रकार का modification कर सकते है, जिससे आप अपने theme की functionality को बढ़ा सकते है।

3. Elementor

Elementor WordPress Plugin Page

Elementor एक बहुत ही जबरदस्त page builder plugin है। ये plugin आपके web page की functionality को बढ़ाता हैं और उसमे नए features जोड़ता हैं, जैसे background overlays, hover effects, animations और भी बहुत कुछ।

जिससे आपके website का page देखने में और ज्यादा अच्छा लगता है। इसके drag-and-drop feature के कारण आप आसानी से बिना किसी कठिनाई के अपने page को design कर सकते हैं।

यदि आप वास्तव में अपने blog posts को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आपको Elementor का उपयोग जरूर करना चाहिए।

4. Newsletter

Newsletter Plugin WordPress.org Page

यदि आप अपने blog को successful तरीके से चलाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी website में Newsletter का होना बहुत जरुरी है। इस plugin की मदद से आप अपने audience के लिए Newsletter बना सकते है।

यह कई उपयोगी features प्रदान करता है जो आपकी subscription list को बढ़ाने और newsletters को automate करने में आपकी मदद करता है। इससे आपकी audience आपसे बेहतर तरीके से connect हो पाती है।

इस plugin से आप अपने audience को customized emails भेज सकते है, इसके drag-and-drop feature से आप अपना email बहुत ही आसानी से बना सकते है साथ ही आप अपने भेजे गए email को track भी कर सकते है की वे किस तरह से काम कर रहा है और user किस तरह से engage हो रहे है।

5. Sucuri

Sucuri

जब आप blog website बनाते हैं, तो आपके website की security एक प्रमुख मुद्दा होता है। Hackers आपके website पर कई तरह के attacks करते हैं इससे आपके site की security पर बुरा असर पड़ता है। अपने WordPress blog को Hack होने से बचाने के लिए Sucuri सबसे अच्छा option है।

Sucuri एक ही जबरदस्त security plugin है जो आपके blog की सुरक्षा को संभालता है, इस वजह से ये आपके लिए बहुत important WordPress plugin है।

यह plugin आपके blog को विभिन्न प्रकार के attacks (cross-site scripting, malware threats, DDoS, brute force attacks) और भी बहुत तरह के attacks से बचाता है और यह सुनिश्चित करता है कि आपका blog हमेशा सुरक्षित रहे।

6. iThemes Security

IThemes Security

iThemes security भी एक security plugin है। iThemes security आपको 2-factor authentication, protecting brute force attacks, ban bad users, malware scanning जैसे security features के साथ-साथ आपकी site की सुरक्षा के लिए 30 से ज्यादा तरीके प्रदान करता है।

ऐसे बेहतरीन security features के कारण iThemes security आपके लिए बहुत जरुरी plugin है। इस plugin की सबसे अच्छी बात है की ये free में भी उपलब्ध है, इसलिए ये उन लोगो के लिए अच्छा जो free में एक security plugin चाहते है।

7. ShortPixel

ShortPixel

बड़े size की images आपकी website की speed को धीरे कर सकती हैं, इससे आपके user experience नुकसान पहुँचता हैं।

जब आप अपने blog में images add करते हैं, तो यह बहुत जरुरी है कि आपकी images heavy न हों, इससे आपके blog की performance पर प्रभाव पड़ता है।

इसलिए पहले आपको अपने सभी images को compress करना है और इसके बाद ही images को अपने blog में upload करना है, सबसे अच्छा है की आपकी images 100 kb के निचे ही हो।

Shortpixel इस काम के लिए एकदम सही plugin है। ShortPixel एक powerful tool है जो आपकी site पर नई और मौजूदा दोनों images को optimize और compress करता है, ताकि आप अपने blog में images का इस्तेमाल कर सके और इससे आपके blog के speed कोई फर्क न पड़े।

8. Social Snap

Social Snap

Social media एक बहुत ही बढ़िया तरीका है अपने content को ज्यादा से ज्यादा फैलाने का और अपनी website पर ज्यादा traffic लेके आने का, इस काम में social snap आपकी मदद करता है।

Social Snap एक बहुत ही बढ़िया plugin है जिससे आप अपने blog posts में social sharing icon add कर सकते हैं ताकि आपके blog में आने वाले visitors आपके posts को उनके social media platforms पर share कर सकें।

यदि आप अपने blog posts को viral करना चाहते हैं तो social snap एक सही plugin है जिसकी वास्तव में आपको जरुरत है।

9. PushEngage

Pushengage

PushEngage एक शानदार push notification plugin है, जो आपको अपने audiences को notification भेजने की सुविधा देता है।

जैसे कि आपके नए blog post का notification, abandoned cart remainders, price drop alerts और बहुत कुछ। आप अपने personalized message से अपने readers को अपने blog पर वापस आने के लिए encourage कर सकते हैं।

Pretty Links

यदि आप affiliate marketing करते हैं तो यह आपके लिए बहुत necessary WordPress plugin है। Pretty Links एक बहुत powerful plugin है जो आपके सभी affiliate links को clock करता है।

यहाँ clock का मतलब है कि जब आप एक affiliate link generate करते हैं, तो वह link अजीब और बहुत लम्बा होता है, यह आपके user experience को खराब करता है।

Pretty Links आपके affiliate links को छोटा करता है और उन्हें बेहतर बनाता है। इसके अलावा, ये plugin link management का काम भी करता है।

Pretty Links हमेशा आपके सभी affiliate links को track करता है जिससे की जब आपके affiliate links expire हो जाए या broken हो जाए तो आप इसके बारे में जान सकें इसको ठीक कर सके।

11. UpdraftPlus

UpdraftPlus

जब आप एक blog website चला कर रहे हैं तो ये बहुत जरुरी है की आप अपने website का backup रखे। क्योंकि आपका blog किसी भी कारण से किसी भी समय crash हो सकता है, या blog की कोई major file delete हो सकती है, या फिर इससे भी बुरा आपका blog hack हो सकता है।

इन सबसे निपटने के लिए, आपके पास अपने blog का backup होना बहुत जरुरी है। इसके लिए आप Updraft plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह आपके blog का backup लेने के लिए सबसे अच्छा plugin है।

Updraft के साथ, आप बहुत आसानी से अपने blog का backup ले सकते हैं। यह आपकी सुविधा के अनुसार backup लेने के लिए अलग-अलग server प्रदान करता है जैसे कि Google drive, microsoft, onedrive, icloud, और बहुत कुछ। यहां तक कि आप updraft के server पर भी backup ले सकते हैं।

12. WooCommerce

Woocommerce plugin WordPress.org Page

WooCommerce के लिए बिना हमारी यह list अधूरी है। यदि आपके पास आपके खुद के products हैं और उन्हें online बेचकर पैसा कमाने की सोच रहे हैं, तो WooCommerce इस काम के लिए सबसे अच्छा plugin है, या फिर आप किसी दूसरे के products को भी बेचकर पैसा कमा सकते है।

यह plugin आपको बेहतरीन features provide करता है जिससे आप Amazon और Flipkart जैसी online store जैसी website बना सकते हैं। यह एक online store खोलने और plugin के माध्यम से अपने products को बेचकर पैसा कमाने का एक शानदार तरीका है।

13. WP Rocket

WP Rocket Caching Plugin

आपके WordPress blog में बहुत सारा content होता है जैसे images, videos, WordPress की सभी files और बहुत कुछ। ये सभी चीजें मिलकर आपके website को heavy बनाते हैं इससे आपकी website का loading time प्रभावित होता है, जिससे आपकी site बहुत धीरे हो जाता है।

यह आपके और आपके users के लिए बिलकुल भी सही नहीं है। यही कारण है कि आपको एक caching plugin की आवश्यकता है, WP rocket यह सुनिश्चित करता है कि आपका blog हमेशा तेज़ रहे।

WP rocket एक बहुत ही powerful caching plugin है जो आपके blog को हमेशा तेज रखता है। यह plugin आपके blog के webpage की एक static HTML file बनाता है और जब user आपके blog पर आते है तो WordPress उस static HTML file को दिखता है।

साथ ही यह minification के माध्यम से आपकी website की JavaScript, HTML और CSS files के weight को भी कम करता है। इसका फायदा यह है, कि आपकी website बहुत जल्दी load हो पाती है।

Performance को बढ़ाने के लिए website की images तभी load होती हैं जब visitors page को नीचे scroll करते हैं। जिससे आपका user experience भी अच्छा होता है।

14. Yoast SEO

Yoast SEO WordPress Plugin WordPress.org Page

हर कोई अपने blog website को search engines में top rank में देखना चाहता है, और इसके लिए Yoast SEO काम में आता है। यदि आप एक blog website चला रहे है, तो Yoast SEO सच में आपके लिए बहुत essential WordPress plugin है।

Yoast SEO एक All-In-One SEO plugin है जो आपके blog को अच्छी तरह से optimize करता है और आपके blog को search engines में ranking के लायक बनाता है।

यह आपको sitemap बनाने, meta tag जोड़ने, social media के लिए अपनी site को optimize करने, अपनी site को Google search console से जोड़ने, और बहुत कुछ करने में सहायता करता है।

इसके साथ ही, आप अपने blog का meta description, slug, SEO title, images alt attributes, को set कर सकते हैं।

सबसे पहले, आप अपना एक focus keyword चुनते है इसके बाद Yoast SEO आपके content में उस keyword को सही तरीके place करने के लिए बताता है।

इससे यह आपके content को search engines के लिए ठीक से optimize करता है, और एक अच्छे user experience के लिए आपके blog की readability को बढ़ाता है।

15. Rank Math

Rank Math

Rank math भी एक SEO plugin है और Yoast का एक alternative है। अगर आपको एक ऐसा plugin चाहिए जो आपके blog को SEO friendly भी बनाए और आपको ज्यादा features भी दे, तो Rank math आपके लिए है।

Rank math अपने premium plans में आपको Yoast की तुलना में ज्यादा features देता हैं। इसलिए नए bloggers के लिए यह एक reliable option है। आप जरूर इसको एक बार checkout कर सकते है।

16. AMP (Accelerated Mobile Pages)

AMP (Accelerated Mobile Pages)

ये plugin सुनिश्चित करता है कि आपका blog छोटे devices जैसे mobile या tablet पर आसानी से खुल सके। आपको यह ध्यान रखना है कि आपके ज्यादातर visitors mobile phone से ही आते हैं।

इसलिए आपको अपने website को mobile जैसे devices के लिए responsive बनाना है ताकि आपकी website इन devices पर भी आसानी से access हो सके और AMP इस काम के लिए सबसे best है।

Broken Link Checker

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप affiliate marketing करते है या नहीं, यह plugin सभी के लिए जरुरी है।

आपके blog में कई posts होते हैं और इन सभी posts में बहुत सारे links होते हैं जैसे की affiliate links, internal links, external links.

आप इन सभी links का ध्यान नहीं रख सकते हैं की कब कौनसे link expire होंगे या फिर कौनसे link टूट चुके है। Broken links आपकी website के SEO के लिए बहुत बुरा है, साथ ही यह आपके user experience को भी ख़राब करता है।

इस स्थिति में यह plugin बहुत useful बन जाता है। यह plugin आपके blog में सभी posts, comments, और दूसरी चीज़ो को check करता है और expired या broken links का पता लगाता है।

और यदि आपके blog में ऐसा कोई link मिलता है तो तुरंत आपको सूचित करता है, जिससे की आप इन links को हटा सकते है या फिर दोबारा से बना सकते है।

18. Jetpack

Jetpack

Jetpack एक बहुत ही बेहतरीन all-in-one plugin जिसमे आपको कई plugins की functionality एक ही जगह में मिल जाती है।

Jetpack से आप अपनी website में social share buttons, contact forms, CDN services, email subscription forms को add कर सकते है, सबसे अच्छी बात है की ये plugin आपके website की security को भी संभालता है

साथ ही आपको अपने site के लिए analytics, automated social media posting, multiple WordPress themes, spam filtering, downtime monitoring, malware scanning, login security, lazy image loading, जैसे जरुरी चीज़े भी मिल जाती है जिसके लिए आपको कई अलग-अलग plugins की जरुरत पड़ती है।

इतने सारे features को देखते हुए Jetpack आपकी website के लिए बहुत essential WordPress plugin है।

19. OptinMonster

OptinMonster Email Marketing

OptinMonster सबसे अच्छा WordPress lead generation और conversion optimization plugin है। अगर आपको अपने regular visitors को अपने subscribers और customers में बदलना चाहते है तो OptinMonster बहुत important plugin है।

इसके लिए OptinMonster आपको बहुत सारे useful tools provide करता है जैसे की high-converting templates जिससे की आप WordPress popups, slide-ins, announcement bars, gamified spin a wheel, और full screen welcome mats बना सकते है, इससे आप users का ध्यान खींच सकते है।

यह WordPress plugin आपको ज्यादा email subscribers और sales, तेजी से प्राप्त करने में मदद करता है।

20. WPForms

WP Forms

जैसे कि हम important WordPress plugins की बात कर ही रहे है तो WPForms को कैसे भूल सकते है ये आपके लिए बहुत जरुरी है।

WPForms सबसे popular user-friendly WordPress plugin है जिसकी मदद से आप जबरदस्त और professional contact forms बना सकते है साथ ही इससे आप survey forms, online order forms, email subscription forms, payment forms, polls, surveys forms भी बना सकते।

Contact form आपके लिए एक बहुत जरुरी है क्यूंकि इस के माध्यम से आपकी audience आपसे connect हो पाती है, शुरुआत करने के लिए आपको इसमें पहले से ही 300 से ज्यादा forms के templates मिल जाते है।

इसके drag-and-drop feature के कारण forms बनाना और भी आसान हो जाता है साथ ही WPForms आपको addons भी provide करते है जिससे आप अपने contact forms की functionality को बढ़ा सकते है।

21. ConvertKit

ConvertKit Email Marketing Tool

ConvertKit एक बहुत ही बेहतरीन email marketing tool है । जब आप एक successful blog बनाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास एक email marketing का तरीका जरूर होना चाहिए। इस tool से आप अपने blog में newsletter add कर सकते है जिससे की यह आपको email list बनाने में मदद करता है।

22. AdSanity

AdSanity WordPress Plugin

AdSanity एक बहुत ही बेहतरीन ad management plugin है जिसे आप अपने ads को ज्यादा कमाई के लिए optimize कर सकते है। यह आपको अपनी website में सही जगह पर आसानी से ad लगाने में मदद करता है।

Plugin काफी lightweight और तेज़ है साथ ही plugin की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए इसमें आपको कई add-ons भी मिलते है। इसके आलावा यह ad scheduling, ad rotation, और ad analytics जैसी शक्तिशाली सुविधाओं के साथ आता है।

Conclusion

इस article में आपने 21 important WordPress Plugins के बारे में जाना है जो आपके पास होने ही चाहिए। Plugins आपके काम को आसान बनाते है। Plugins आपके website के functions और functionality को बढ़ाते है।

चाहे search engine में rank करने के लिए अपने website को optimize करना हो, social sharing buttons add करना हो, website की speed को बढ़ाने के लिए images को compress करना हो, website का backup लेना हो या फिर अपने users के experience को improve करना हो इन सभी चीज़ो के लिए plugins जरुरी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *