Users को कैसे सूचित करें जब उनका Comment WordPress में Approve हो जाए
Online illustrations by Storyset

क्या आप अपने users को सूचित करना चाहते हैं जब उनका comment आपके द्वारा approve हो जाए ? जी हाँ, आप ऐसा कर सकते है चलिए जानते है इस article में।

Default रूप से जब आप users के comment को approve करके अपने article में public करते है तो users को इस बारे में पता नहीं चलता है और इससे users बस इसी बारे में सोचते रहते है कि उनका comment कब publish होगा या फिर आपने उनका comment देखा कि नहीं।

ऐसे में users को बनाए रखने के लिए यह बहुत जरुरी है की उन्हें यह पता चल जाए कि उनका comment approve हो चूका है और इसके लिए हमारे पास कई plugins उपलब्ध है जिससे आप यह काम कर सकते है।

चलिए जानते है कि आप Users को कैसे सूचित करेंगे कि जब उनका Comment Approve हो जाए। लेकिन इससे पहले यह जानते है कि :

Users को सूचित क्यों करें जब उनका Comment WordPress में Approve हो जाए

Comments एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है अपने readers से interact करने का और अपने users को engage रखने का, जहाँ आप अपने readers के बिच discussion करवा सकते और उनसे feedback ले सकते है।

Comments के जरिए आप उनके सामने एक कारण रख सकते है कि वह आपके website पर आते रहे। इस तरह से आप अपनी एक blogging community बना सकते है।

जब्भी कोई user आपकी website पर comment करता है तो WordPress आपके निर्णय के लिए पहले उस comment को moderation queue में रखता है उसके बाद जब आप उस comment को approve कर देते है तभी वह comment आपकी website पर दिखाई देता है।

Comment Moderation in WordPress

इसलिए users बार-बार आपकी website पर आकर चेक करते रहते है कि उनका comment दिखाई दे रहा है या नहीं, कई commenters यह करना भूल जाते है और अगर आपके द्वारा comment पर कोई निर्णय लेने में देरी हो जाती है तो वह यह मान लेते है कि उनका comment approve नहीं हुआ है और वे निराश हो जाते है।

यह जानकर कि आपने उनके comment को approve करके publish कर दिया है, users बहुत खुश हो जाते है इससे आप उन्हें अपनी website पर वापस लाने के लिए encourage कर सकते है।

बहुत हुई बाते, आइए देखें कि users को कैसे सूचित किया जाए जब आप उनके comment को approve कर देते है।

Users को कैसे सूचित करें जब उनका Comment WordPress में Approve हो जाए

Users को सूचित करने के लिए कि उनका comment approve हो चुका है आप कई plugins का उपयोग कर सकते है। इस उदाहरण में हम Comment Approved Notifier Extended plugin का उपयोग करेंगे।

सबसे पहले आपको अपने plugins section में जाकर इस plugin को install करना है। Activate होते ही plugin अपना काम शुरू कर देता है, हर बार जब आप किसी comment को approve करेंगे, तो WordPress उस व्यक्ति के email id पर इसके लिए सूचित कर देगा।

Comment Approved Notifier Plugin Settings

Plugin का default message कुछ इस प्रकार है अगर आपको इसमें कुछ बदलाव करना है या अपना custom message लिखना है तो आप कर सकते है, ऊपर आप shortcodes और उनका मतलब क्या है देख सकते है।

घबराइए मत plugin अपने आप ही इन shortcodes की जगह real information में बदल देगा। उदाहरण के लिए, यह [commentauthor] को उस व्यक्ति के नाम से बदल देगा जो आपकी WordPress website में type किया गया है।

आपना पसंदीदा message तैयार हो जाने के बाद update कर दीजिए। अब Comment Approver Notification आपका तैयार किया गया message users को भेजेगा।

Conclusion

Email एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है अपने users और customers से interact करने का और उनसे feedback लेने का, साथ ही WordPress पर comment approval के बाद users को सूचित करना सबसे अच्छा तरीका है अपनी website पर वापस traffic लेके आने का।

जब आप users को उनके comment करने के बाद एक welcome message भेजते है तो उन्हें special feel होता है, उन्हें बहुत अच्छा लगता है यह जानकर कि आप उनकी परवाह करते है, इससे users का आप पर भरोसा बनता है और वह आपके regular visitors बन जाते है।

मुझे उम्मीद है कि इस article से आपको यह सीखने में मदद मिली कि users को कैसे सूचित करें जब उनका Comment WordPress में Approve हो जाए।

वैसे आप कब अपने users को notification भेजना शुरू कर रहे है ? जरूर बताए !

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *