Best WordPress Audio Player Plugins

अगर आप एक podcaster या audio book author है या फिर आप अपनी website पर podcast शुरू करने की सोच रहे है, तो आप सही जगह पर आए है।

अपनी website पर audio जोड़ने से user experience अच्छा होता है। Blogging की तरह podcast भी एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है अपने users से जुड़ने का और अपने विचारो को लोगो के सामने रखने का।

WordPress की इतनी functionality के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको पहले से एक audio feature का option मिल जाता है, जो बहुत कारगर है।

लेकिन WordPress के इस audio functionality में limited features है साथ ही इसमें आपको ज्यादा customization के options नहीं मिलते है इसलिए आपको एक best Audio Player Plugin की आवश्यकता है।

जिसमे आपको display popouts, users द्वारा audio file को download करने, अपने audio files को बेचने, के साथ-साथ और भी कई सारे options मिल जाते है।

इस article में हम WordPress के लिए 12 Best Audio Player Plugins पर चर्चा करेंगे जो आपके users को सीधे आपकी website पर audio files सुनने की अनुमति देता है।

लेकिन इससे पहले WordPress के Built-in Audio Feature पर थोड़ा नज़र डाल लेते है।

WordPress Built-in Audio Feature

WordPress के इतने सारे features के साथ-साथ इसमें एक audio features का भी option है, जो आपको अपनी website पर audio files upload करने और users द्वारा उसे सुनने की अनुमति देता है।

इसे आप अपनी website में posts, pages कही पर भी बड़ी ही आसानी से एक shortcode की मदद से लगा सकते है साथ ही आप इसे widget के रूप में भी लगा सकते है।

अपने post में audio player को add करने के लिए बस आपको search bar में audio type करके उसे select करना है।

WordPress Default Audio Player

चलिए अब आगे बढ़ते है और 12 Best Audio Player Plugins के बारे में जानते है।

12 Best WordPress Audio Player Plugins

यह रहे Best WordPress Audio Player plugins की list.

  1. Compact WP Audio Player
  2. Audio Album
  3. PowerPress Podcasting
  4. Music Player for WooCommerce
  5. Audio Igniter
  6. Seriously Simple Podcasting
  7. MP3 Music Player
  8. ZoomSounds
  9. tPlayer
  10. WavePlayer
  11. Audio Dock
  12. CP Media Player

1. Compact WP Audio Player

Compact WP Audio Player Plugin WordPress.org Page

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है Compact WP Audio Player इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है, आप एक shortcode की मदद से बड़े ही आसानी से अपनी audio files को site पर कही लगा सकते है।

यह .mp3 और .ogg files दोनों को support करता है जिसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह सभी तरह के devices में आराम से play होगा, साथ ही इसमें आपको autoplay, loop options के साथ-साथ और भी कई customizations के options मिल जाते है।

Price: Free

2. Audio Album

Audio Album Audio Player Plugin WordPress.org Page

यह WordPress के default audio player के जैसा ही काम करता है। Plugin को install करने के बाद आप आराम से shortcode की मदद से player को अपने posts, pages में add कर सकते है।

Audio album player आपको सुविधा देता है कि आप अपने audio files का एक group बना सकते है और उसे एक album या playlists में तैयार कर सकते है।

आप अपनी website पर जितने चाहें उतने audio album add कर सकते हैं, यहां तक कि एक page या post पर कई album भी शामिल कर सकते हैं।

WordPress customizer की मदद से आप अपने audio player के कई पहलु को customize कर सकते है जैसे audio player के background, volume bars, और album background के color को बदल सकते है।

यहाँ तक कि आप अपने audio tracks में title, track details और date को भी add कर सकते है साथ ही साथ आप audio player के height और width को भी adjust कर सकते है।

Price: Free

3. PowerPress Podcasting

PowerPress Podcasting Audio Player Plugin WordPress.org Page

PowerPress Podcasting एक बहुत ही powerful podcasting plugin है, जिसको बहुत advanced features के साथ design किया गया है। यह नए और professional podcasters दोनों के लिए सही है।

इसकी सबसे अच्छी बात है कि आप अपने episodes को Apple Podcasts, Stitcher, TuneIn और Google podcasts में submit कर सकते है और अगर आप अपने episodes को Blubrry में host करते है तो आप spotify पर भी submit कर सकते है।

इस WordPress audio player plugin में आपको subscription का भी feature मिल जाता है साथ ही इसमें SEO के भी features है जो आपके podcasts को search engine में top पर rank करने में मदद करता है, जिससे कि आप ज्यादा से ज्यादा listeners तक पहुंच पाते है।

Advanced analytics के साथ आप track कर सकते है कि आपके podcasts कैसा perform कर रहे है।

Price: Plugin एकदम free है लेकिन अगर आपको इनकी hosting और ज्यादा features चाहिए तब आपको इनके premium plan की आवश्यकता है।

4. Music Player for WooCommerce

Music Player for WooCommerce Audio Player Plugin WordPress.org Page

अगर आपकी online store website है और आप WooCommerce का उपयोग करते है, तो यह plugin आपके लिए ही है। क्यूंकि Music Player आपको power देता है कि आप आप अपने products के पास उस product से संबंधित audio file जोड़ सकते है।

इससे customer product को खरीदने से पहले उसके बारे में और अच्छे से जान सकते है, जिससे की आप अपने product के बिकने की संभवना को और बढ़ा सकते है।

यह WordPress audio player OGA, MP3, WAV और WMA format को support करता है, जो सभी तरह के devices में काम करता है। एक shortcode की मदद से आप अपनी audio player को कही भी लगा सकते है, साथ ही आपके पास यह भी choice कि आप अपने audio clips के लिए charge भी कर सकते है।

Elementor, Visual Composer, और BeaverBuilder pages builder जैसे page builders के साथ आप अपने audio clips के लिए बड़े ही आराम से playlists तैयार सकते है।

Price: Plugin एकदम free है लेकिन अगर आपको ज्यादा features चाहिए तो इसका premium plan $29 है।

5. Audio Igniter

Audio Igniter Audio Player Plugin WordPress.org Page

Audio lgniter एक बहुत ही बेहतरीन, उपयोग करने आसान एक powerful audio player plugin है। क्यूंकि यह एकदम clean और modern design के साथ आता है जो आपको सिर्फ अपने काम में focus करने में मदद करता है।

आपके playlists देखने में अच्छे लगते है क्यूंकि आप अपने audio tracks को customize कर सकते है साथ ही आप अपने playlists के सभी audio tracks में अलग-अलग cover images लगा सकते है।

यह देखने में बहुत सुंदर लगता है साथ ही यह users को आकर्षित करता है ज्यादा से ज्यादा tracks सुनने के लिए। इसके pro version में आप अपने playlists के साथ बहुत काम कर सकते है जैसे अपने tracks को rearrange कर सकते है, tracks पर lyrics दिखा सकते है और भी बहुत कुछ कर सकते है।

साथ ही इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इस plugin को 150 WordPress themes पर test किया गया है, इसलिए इसकी को लेकर आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है।

इसके free version में आपको लगभग सभी जरूरी चीज़े मिल जाती है जो आपको शुरुआत में चाहिए जैसे आप अपना player type चुन सकते है, tracks के starting volume को set कर सकते है, player की height और width को set कर सकते है और भी बहुत कुछ कर सकते है।

सबसे अच्छी बात है की आप अपने posts और pages में unlimited tracks और playlists तैयार कर सकते है।

Price: आप Audio Igniter को free में इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसका premium plan $39 से शुरू होता है।

6. Seriously Simple Podcasting

Seriously Simple Podcasting Audio Player  Plugin WordPress.org Page

अपने नाम की तरह ही यह plugin उपयोग करने में बहुत आसान है, आसान interface के साथ आने वाले इस WordPress audio player plugin में कम settings दी गई है जिससे एक नौसिखिया भी आराम से काम कर सकता है।

Seriously Simple Podcasting नए और professionals हर तरह के podcasters के लिए perfect है, क्यूंकि इसमें आपको audio और video podcasting का भी support मिल जाता है।

इसमें आपको कई extensions भी मिलते है जिसमे आप अपने podcast के analytics को देख सकते है, अपने podcast में multiple authors को invite कर सकते है साथ ही अपने podcasts को आप transcribe भी कर सकते है।

अपने podcasts में आप cover image, title, description और दूसरे चीज़ो को add कर सकते है साथ ही इसमें आपको Castos का भी support मिलता है जो एक podcast hosting platform है।

अपने WordPress dashboard को छोड़े बिना ही आप अपने audio files को Castos पर store कर सकते है, जिससे की आपके hosting load नहीं पड़ता है।

सब हो जाने के बाद आप shortcode या widget की मदद से अपने playlists या फिर single episode को website पर कही भी लगा सकते है।

Price: Plugin बिलकुल free है सबसे अच्छी बात है कि इसमें add-ons भी आपको free मिलते है।

7. MP3 Music Player

MP3 Music Player Plugin WordPress.org Page

MP3 Music Player plugin आपको अपनी WordPress website पर unlimited playlists, albums और podcasts जोड़ने की सुविधा देता है। plugin में वह सभी चीज़े उपलब्ध है जिसकी आपको जरुरत पड़ सकती है।

आप player के color और font को set कर सकते है साथ ही इसमें एक waveform feature है जो track play होते समय दिखाई देता है, जो podcasters और music lovers दोनों के लिए एक perfect choice बनाता है यह आपको इसके free version में ही मिल जाता है।

इसके pro version में और बेहतर features मिलते है जैसे कि इसमें आपको एक sticky footer player मिलता है जो पूरी तरह से customizable है इसको आप Apple podcast, Spotify, YouTube Music जैसे professional platforms की तरह ही customize कर सकते है।

MP3 Music Player पूरी तरह से WooCommerce ready है जिससे कि अगर आप अपने audio files बेचना चाहते है या फिर एक monthly subscription plan की तरह listeners को देना चाहते तो इसके लिए आप downloadable buttons भी add कर सकते है।

Shorcode और Elementor widget की मदद से अपने posts में आप unlimited audio tracks, playlists और albums को add कर सकते है।

Price: Plugin बिलकुल free है हालांकि इसका premium version $39 से शुरू होता है जिसमे आपको extra feature मिल जाते है।

8. ZoomSounds

ZoomSounds Audio Player Plugin WordPress.org Page

ZoomSound CodeCanyon की तरफ से आने वाला एक premium WordPress audio player plugin है। इसमें customizations के कई options मिलते है जिससे कि आप एक attractive और user-friendly audio players design कर सकते है। इसलिए यह ज्यादातर podcasters की पहली पसंद है।

यहाँ तक की आप पुरे audio player के color को customize कर सकते है। ज्यादा आसानी के लिए developers ने बहुत सारे videos भी upload कर रखे है जिससे कि आप idea ले सकते है।

MP3 Music Player की तरह ही ZoomSounds में भी आपको एक बहुत ही सुन्दर waveform effect मिल जाता है जो music play होते से समय चलता है यह आपके user experience को अच्छा बनाता है।

इसके Audio Portal WordPress addon के साथ आप एक completely audio streaming website बना सकते है जिसमे आप playlists, rating, like जैसी functionality को भी add कर सकते है।

Plugin सभी प्रकार के self-hosted .mp3, .m4a, और .wav file format को support करता है। shortcode की मदद से आप अपनी website में player को कही पर भी लगा सकते है।

Price: Plugin का कोई free version नहीं है, लेकिन ZoomSounds की कीमत केवल $25 है।

9. tPlayer

tPlayer Audio Player Plugin WordPress.org Page

अगर आपको customizability, flexibility, और responsiveness एक ही जगह पर चाहिए तो tPlayer आपके लिए ही है। tPlayer WordPress websites के लिए एक और प्रभावशाली HTML5 पर आधारित audio player है।

यह एक बहुत ही बेहतरीन player है जो podcasts, radio streams, music को बेचने और audiobooks को support करता है। आप अपने audio files को अपने server या अन्य cloud storage जैसे Google drive पर भी store कर सकते है।

tPlayer आपको अपने audio stream के stats भी दिखाता है जिससे कि आपको अपने listeners की पसंद के बारे में पता चलता है। Plugin आपको unlimited playlists और unlimited tracks add करने की सुविधा देता है।

इसमें आपको एक autoplay feature भी मिल जाता है जो तब शुरू होता है जब readers आपके किसी post को पढ़ रहे होते है साथ ही आप player के color और size को adjust कर सकते है।

Price: tPlayer का कोई free version नहीं है, इसकी कीमत $25 है।

10. WavePlayer

CodeCanyon की तरफ से आने वाला यह एक और बेहतरीन WordPress audio player plugin है। जैसा की नाम से ही पता चल रहा है यह audio player भी audio play होते समय waveform को चलाता है, जो देखने में बहुत अच्छा लगता है।

Codecanyon में WavePlayer को users द्वारा highest rating दी गई है इसका कारण है इसका top-notch performance जो आपकी website की speed में कोई फर्क नहीं डालता है।

Responsive design के साथ आने वाले इस audio player में आपको HTML5, WooCommerce support और भी कई features मिल जाते है, plugin में आपको customization के कई options मिलते है आप player के size से लेकर shape तक सब कुछ customize कर सकते है।

इसमें सबसे अच्छा feature है कि आप WooCommerce की मदद से अपने player के पास product_id और product_url लगा सकते है जिससे की user सीधे उस product पर जा सके और अपनी खरीदारी कर सके।

Price: WavePlayer की कीमत $26 है।

11. Audio Dock

Audio Dock Plugin WordPress.org Page

Audio Dock themify की तरफ से आने वाला एक powerful free audio player plugin है। बेहतरीन features और functionalities के साथ आने वाले इस plugin की मदद से आप unlimited tracks को add कर सकते है, custom titles set कर सकते है, scroll bar और tracks के color को customize कर सकते है।

Price: Free

12. CP Media Player

CP Media Player Plugin WordPress.org Page

CP Media Player simple लेकिन एक multipurpose WordPress audio और video player plugin है। यह आपको सुविधा देता आप आप अपने files को MP4, OGG, WebM, MP3, और WAV format में भी publish कर सकते है।

इसके free version आपको कुछ basic customizations मिल जाते है जिसमे की आप अपने audio player के width और height को set कर सकते है, हालांकि इसके premium version में आपको PayPal का support मिलता है जिससे की आप अपने files को बेचकर पैसे कमा सकते है।

साथ ही यह Classic Editor, Gutenberg, और Elementor के साथ integrated भी है। एक बार जब आपका playlist तैयार हो जाए तब आप shortcode की मदद से player को अपनी site पर कही पर भी लगा सकते है।

इसमें आपको कई skins भी मिलते है जिससे कि आप अपने player को एक अच्छा look दे सकते है।

Price: Plugin का free version भी उपलब्ध है। €29.99 में इसका premium version मिल जाता है।

Conclusion

जब बात आती है best WordPress audio player plugin की तो internet पर आपको बहुत सारे options मिल जाएँगे, यहाँ तक कि WordPress में भी आपको यह feature मिल जाता है। लेकिन अपने limited features और functionality के कारण यह कही न कही पीछे रह जाता है।

इसलिए आपको एक best audio player plugin की आवशयकता है। अगर आप इतने सारे options में से confuse हो रहे है तो अच्छा है कि आप अपनी जरूरतों को समझे, check करे की आपको किन-किन चीज़ो की जरुरत है और अपने लिए एक best को चुने।

एक अच्छा audio player आपकी website के user experience को बढ़ाता है, साथ ही यह visitor के ध्यान बनाए रखने में भी मदद करता है।

मुझे उम्मीद है कि यह article आपकी WordPress website के लिए सही प्रकार का audio player चुनने में आपकी मदद करेगा। वैसे आप इनमे से किस audio player को अपनी website में उपयोग करेंगे ? जरूर बताए !

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *