9 Best charts and Graphs Plugins
Data illustrations by Storyset

क्या आप अपनी website में colorful charts, graphs, या infographics दिखाना चाहते हैं?

जब आप data को दिखाने के लिए charts का इस्तेमाल करते है तो इससे users को चीज़े समझने में आसानी होती है। इसलिए ज्यादातर websites charts का इस्तेमाल अपने articles में करती है।

Data Visualization के लिए कई सारे plugins उपलब्ध है जिनको आप इस्तेमाल कर सकते है।

इस article में आप WordPress के लिए 9 Best charts and Graphs Plugins के बारे में जानने वाले है जो आपके article को प्रभावशाली बनाएंगे।

9 Best Charts, Tables and Graphs Plugins

1. wpDataTables

wpDataTables charts plugin

wpDataTables एक बहुत ही बेहतरीन Tables और Charts manager plugin इसकी मदद से आप interactive और responsive charts बना सकते है जो mobile में भी देखने में अच्छा लगता है।

इस plugin की सबसे ख़ास बात यह है कि users आपके charts से interact कर सकते है जिससे कि real-time में ही उनके लिए data बदलता है।

Users की सहयता के लिए अपने charts में आप filters लगा सकते है जिससे की वे अपने हिसाब से data को filter करके results को आसानी से पा सके।

आपकी सहयता के लिए wpDataTables आपको documentation भी देता है जिसमे कि आपको इस plugin से संबंधित सब कुछ मिल जाता है जिससे कि आप सिख सकते है और अपने तरीके से tables और charts design कर सकते है।

Premium के साथ-साथ इसका free version भी उपलबध है जिसको आप शुरू में उपयोग कर सकते है।

2. UberChart

UberChart WordPress Plugin

UberChart एक बहुत ही advance chart plugin है जो अपने साथ customizations के कई सारे options लेके आता है।

Plugin में आपको 10 chart types मिल जाते है जिनमे Line charts, Area charts, Bar charts, Horizontal bar charts, Pie charts, Doughnut charts, Radar charts, Polar area charts, Scatter charts, Bubble charts शामिल है।

सबसे अच्छी बात यह है कि आपको हर एक chart के लिए 240 customization options मिलते है जिससे कि आप अपने chart को कई तरीके से customize करके उसे interactive और informative बना सकते है।

UberCharts सभी popular editor software को support करता है जैसे कि MS Excel, Google Spreadsheets, आदि जिससे कि आप आराम से data को copy करके import कर सकते है बिना ज्यादा समय गवाए।

साथ ही अगर आप अपने charts का backup रखना चाहते है तो आप XML format में chart को export भी कर सकते है।

3. M Chart

M Chart WordPress Plugin

M Chart एक free plugin है जिसको आप अपनी website में charts और graphs बनाने के लिए उपयोग कर सकते है।इसमें आपको ज्यादा styling के options नहीं मिलते है लेकिन अगर आप यह करना चाहे तो CSS की मदद से कर सकते है।

जरुरी बात यह है कि इसे पूरी तरह से काम करने योग्य बनाने के लिए आपको सबसे पहले M Chart Highcharts Library plugin install करना होगा, इसके बाद ही आप M chart के जरिए charts और graphs बना पाएँगे।

4. Data Tables Generator by Supsystic

Data Tables Generator WordPress Plugin

Data Tables Generator एक बहुत ही powerful और advanced charts और graphs plugin है, क्यूंकि यह अपने साथ features का पूरा package लेके आता है जिससे आप responsive और बहुत ही बेहतरीन charts design कर सकते है।

अपनी जरुरत और पसंद के हिसाब से charts और tables को आप customize कर सकते है जो आपको कभी निराश नहीं करेगा। हालाँकि, charts केवल premium version में ही बनाए जा सकते हैं क्योंकि free version केवल tables तक ही सीमित है।

Plugin की सबसे अच्छी बात है कि यह WooCommerce के साथ भी काम करता है जिससे की आप अपने products पर order button add करने के साथ-साथ और भी बहुत कुछ कर सकते है।

यह plugin Pagination feature के साथ आता है जो users को data जल्दी ढूंढ़ने में मदद करता है, यह users के लिए चीज़े काफी आसान बना देता है।

5. iChart

iChart wordPress Plugin

iChart एक free data visualization plugin है जिसको आप कई तरह के charts बनाने के लिए उपयोग कर सकते है जिनमे Pie Chart, Bar chart, Line Chart, Polar Area Chart, Radar Chart, और Doughnut Chart शामिल है।

Plugin के charts responsive और mobile friendly है, customization के लिए आपको कई options मिलते है जिससे आप वैसा chart बना सकते है जो आपको चाहिए।

एक बार जब आपका chart तैयार हो जाए तब आप shortcode के जरिए WordPress page और post में chart प्रदर्शित कर सकते हैं।

6. amCharts: Charts and Maps

amCharts Charts and Maps WordPress Plugin

amCharts एक बहुत ही advanced और powerful WordPress chart और data visualization plugin है, सबसे जरुरी यह एकदम free है।

क्यूंकि यह advanced है इसलिए proffesional users के लिए काफी बढ़िया है, लेकिन नए users के लिए समझना थोड़ा मुश्किल है। इसमें आपको कई बेहतरीन elements मिलते है जो आपको दूसरे plugins में नहीं मिलते है।

आप आसानी से अपने WordPress posts और pages में javascript maps और chart जोड़ सकते हैं साथ ही PHP function की मदद से आप कही पर भी WordPress में charts को लगा सकते है।

7. WP Charts and Graphs – WordPress Chart Plugin

WP Charts and Graphs – WordPress Chart Plugin

WP Charts and Graphs प्रयोग करने में आसान एक simple plugin है जिसमे आपको Pie Chart, Polar Chart, Doughnut Chart, Radar Chart, Bar Chart Horizontal Bar Chart, Bubble chart और Line Chart कुल 8 chart types मिल जाते है।

इसकी सबसे अच्छी बात है की charts को बनाना काफी आसान है कोई भी नया user जो शुरुआत कर रहा है आराम से समझ सकता है।

Chart बनाने के लिए पहले आपको chart type चुनना है, values डालने है, colors चुनने है और आपका chart तैयार है shortcode की मदद से आप इसे pages और posts कही पर भी लगा सकते है।

8. Visualizer

Visualier WordPress Plugin

Visualizer Themeisle की तरफ से आने वाला एक बेहतरीन charts और tables manager plugin है।

इसमें आपको कुल 15 chart types जिनमे (line chart, pie chart, bar chart, column chart, area chart, geo chart, table chart, gauge chart, candlestick chart, combo chart, scatter char, timeline chart, radar/spider chart, polar area chart, bubble chart) शामिल है इनमे से 4 इसके free version में मिल जाते है।

फ़िलहाल अभी 40,000 से ज्यादा WordPress users इसको अपनी website में इस्तेमाल कर रहे है जो Visualizer को सबसे भरोसेमंद plugin बनाता है।

Charts को HTML5/SVG के साथ render किया जाता है जो आपके charts को सभी mobiles में accessible बनाता है।

9. Graphina

Graphina WordPress Plugin

Graphina सबसे popular और best wordpress charts and graphs plugin है। यह उनके लिए बेहतर जो बहुत आकर्षक और complex तरह के charts बनाना चाहते है।

यह आपको 14+ ग्राफ और चार्ट बनाने की अनुमति देता है, जिसमे आपको 1000 से ज्यादा variations जाते है। इसके drag-and-drop builder की मदद से आप Line chart, Column/Bar chart, Pie Chart, Donut Chart, Candle Chart, Radar Chart, Bubble Chart तथा Heatmap Chart सहित अन्य कई प्रकार के chart भी बना सकते है।

Plugin की सबसे अच्छी बात है कि यह आपके website की performance में किसी भी तरह का बाधा नहीं डालते है। Graphina ने अपने servers को अच्छी speed के लिए optimize किया है जिस वजह से यह market में सबसे तेज WordPress data Visualization में से एक है।

इसके customization options आपको अपने charts को पूरी तरह से modify करने की अनुमति देते है, जैसा आप चाहते है।

Conclusion

तो यह थे WordPress के लिए 8 Best Charts, Tables and Graphs plugins जिनके बारे में आपने जाना इनके अपने अलग-अलग features और functionality है। अब आपकी बारी है अपने लिए सही plugin को चुनना जो आपकी जरूरतों को पूरा कर सके।

अगर मै अपनी राय दू तो Visualizer एक बेहतरीन plugin है जिससे आप शुरू कर सकते है। मुझे तो यह जानने में इच्छा है कि आप इनमे से किस plugin को अपनी website में इस्तेमाल करने वाले है ? जरूर बताए !

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *