Best WordPress Countdown Timer Plugins

Countdown timer कई चीज़ो के लिए काम में आता है चाहे वो visitors का ध्यान खींचना हो, sales को बढ़ाना हो साथ ही इससे आप users के बिच नए products के launch के लिए urgency और उत्साह की भावना भी पैदा कर सकते है, जो उन्हें अपना निर्णय जल्द से जल्द लेने के लिए प्रेरित करता है।

और अगर आपकी website maintenance mode में है तो countdown timer से आप अपने visitors को बनाए रख सकते है। आप चाहे जिस भी काम के लिए countdown timer का उपयोग करे, आपको इसकी जरुरत तो पड़नी ही है।

इस article में, हम आपकी Website के लिए 7 best WordPress countdown timer plugins के बारे में चर्चा करेंगे। सबसे पहले, हम जानेंगे कि आपको अपनी WordPress site पर countdown timer का उपयोग क्यों करना चाहिए। फिर, हम 7 best countdown timer plugin की ओर रुख करेंगे।

Countdown Timer क्या है ?

Countdown Timer उलटी गिनती का एक ऐसा timer है जो आप अपनी website में किसी event के लिए उपयोग करते है। यह event कई तरह के हो सकते है जैसे products में कमी दिखाने के लिए , नए product के launch लिए urgency बनाने के लिए, fear of missing out यानी का माहौल पैदा करने के लिए।

Countdown timer का उपयोग businesses अपने sales को बढ़ाने के लिए करते है आपने Amazon, Filpkart जैसी online websites में खरीदारी करते समय जरूर देखा होगा कि वे किस तरह अपने products पर countdown timer लगाके urgency का माहौल पैदा करते है ताकी आप उसे जल्दी से खरीद ले।

आमतौर पर countdown timer दो तरह के होते है:

  1. Evergreen Timer: Evergreen timer यानी dynamic timer देखने वाले प्रत्येक visitor के लिए specific होता है। मतलब कि यह timer किसी visitor के लिए तब शुरू होता है जब visitor आपकी website पर आ जाता है और अगर वह visitor आपकी website को छोड़ कर चला भी जाता है तब्भी timer उसी visitor के लिए चलता रहता है। और जब कोई दूसरा विजिटर आपके वेबसाइट में जाता है तब उसके लिए टाइमर शुरू से चलता है। इस तरह देखने वाले प्रत्येक विजिटर के लिए टाइमर अलग होता है।
  2. Normal Timer: जैसा कि नाम से पता चल रहा है normal timer सभी के लिए एक fixed countdown timer होता है। यह सभी visitors के लिए एक ही होता और देखने वाले प्रत्येक visitor के लिए यह अलग नहीं होता

आपको अपनी Website पर Countdown Timer क्यों इस्तेमाल करना चाहिए ?

Countdown timer का इस्तेमाल अपनी website में करने के कई सारे फायदे है आइए जानते है की यह कैसे आपके business को grow करने में मदद कर सकता है।

  1. खरीदारों को प्रेरित करता है: Urgency का माहौल पैदा करके आप अपने sales को ज्यादा बढ़ा सकते है। लेकिन इसका माहौल बनाना के लिए countdown timer एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। Products में scarcity और FOMO दिखाकर आप लोगो को कभी और खरीदने की बजाए उसी समय खरीदने के लिए प्रेरित कर सकते है।
  2. Highlight best offers: Countdown timers एक बहुत अच्छा तरीका अपने best offers और deals को highlight करके लोगो का ध्यान खींचने का। इस तरह से आप उनके सामने अपने best products और services रख सकते है।

7 Best WordPress Countdown Timer Plugins

Best Countdown Timer Plugins की list कुछ इस प्रकार है :

  1. HurryTimer
  2. Countdown Builder
  3. Countdown Timer Ultimate
  4. SeedProd
  5. OptinMonster
  6. Evergreen Countdown Timer
  7. Countdown Timer

1. HurryTimer

HurryTimer Countdown Timer Plugin WordPress.org Page

HurryTimer एक बहुत ही बेहतरीन WordPress Countdown Timer plugin है। इसके free version में आप normal और evergreen दोनों तरह के timers को अपनी website में add कर सकते है। HurryTimer प्रत्येक visitors के browser cookie और उनके IP address के जरिए उन्हें पहचान कर सही timer दिखाता है।

यह WooCommerce integrated भी है अपने sales को बढ़ाने के लिए आप products पर countdown timer लगा सकते है। इसके free और paid दोनों version उपलब्ध है, इसके paid version में आपको extra features मिल जाते है।

2. Countdown Builder

Countdown Builder Plugin WordPress.org Page

Countdown Builder एक simple और user friendly interface के साथ आता है, जो आपको एक attractive countdown timer design करने में मदद करता है।

इसकी मदद से आप अपनी जरुरत के हिसाब से circle countdowns, flip clocks, और convert clocks, जैसे कई variations के countdown timer बना सकते है और आप चाहे तो किसी event के coming soon pages भी बना सकते है।

CSS coding के बिना ही आप अपने clock के design को customize कर सकते है साथ ही इसके paid version में आप email signup, timers को advance में ही schedule करना और भी बहुत सारे काम कर सकते है।

3. Countdown Timer Ultimate

Countdown Timer Ultimate Pugin WordPress.org Page

Countdown Timer Ultimate एक simple लेकिन powerful countdown timer plugin है। इसकी मदद से अपनी website में आप unlimited scheduled, recurring और evergreen timers लगा सकते है।

Plugin आपको customizations के कई options देता है साथ ही यह आपको 13 countdown styles देते है जिसको आप अपनी theme के हिसाब से चुन सकते है सभी timers lightweight और responsive design के साथ आते है।

Plugin कई page builders और ecommerce softwares जैसे कि Elementor, Divi, Beaver Builder, SiteOrigin, Visual Composer, के साथ compatible है। इसलिए यह सबसे finest countdown timer plugin में से एक है।

Plugin का free version भी उपलब्ध है लेकिन अगर आप इसके paid version को लेते है तो उसमे आपको कई extra features मिल जाते है।

4. SeedProd

SeedProd Landing Page Builder Tool WordPress.org Page

Seedprod सबसे best landing page builders में से एक है। इसके drag-and-drop builder की मदद से आप कई तरह के pages बना सकते है जैसे maintenance page, coming soon page इत्यादि।

इनके पास landing pages के कई सारे templates मौजूद है जिनको आप अपने जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है और उन्हें customize भी कर सकते है, वो भी coding किए बिना।

इतने सारे features के साथ-साथ आप इससे अपनी website में countdown timer भी जोड़ सकते है।

5. OptinMonster

OptinMonster Lead Generation Tool WordPress.org Page

OptinMonster एक बहुत ही powerful lead generation tool है। यह आपके visitors को आपके customers में बदलने की सुविधा देते है।

OptinMonster के साथ आप जितने चाहे उतने evergreen और static दोनों तरह के timers बना सकते है और अपनी website के किसी भी हिस्से में countdown timer को लगा सकते है।

इसके drag-and-drop feature की मदद से आप आराम customized countdown timer बना सकते है।

OptinMonster आपको कई प्रकार के countdown timer बनाने की सुविधा देते है, जैसे कि announcement bars, popups, Fullscreen mats, और बहुत कुछ।

Plugin visitors के locations, devices, और cookies के आधार पर marketing strategies तैयार करता है जो आपको targeted campaigns बनाने में मदद करता है।

इसका एक ही downside है कि इसका कोई free version उपलब्ध नहीं है। आपको इसका paid version ही लेना पड़ेगा जो 9/mo से शुरू होता है।

6. Evergreen Countdown Timer

Evergreen Countdown Timer WordPress.org Page

Evergreen Countdown Timer की मदद से आप evergreen और normal दोनों तरह के countdown timers बना सकते है।

इसके अतिरिक्त, आपको यह चुनने का भी option मिलता है कि कैसे plugin आपके visitors का पता लगाए, उनके IP address या cookies द्वारा।

साथ ही यह WordPress countdown timer plugin आपके sales को बढ़ावा देने के लिए आपके email marketing funnels के साथ भी integrate हो जाता है।

WordPress shortcode की मदद से आप आसानी से अपनी website में timer को लगा सकते है, और आपके पास यह भी choice की जब कि countdown समाप्त हो जाए तब आप अपने visitors को किसी भी page पर redirect कर सकते है।

Free version के साथ-साथ paid version भी उपलब्ध जिसमे आपको extra features और customization options मिल जाते है।

7. Countdown Timer

Countdown Timer Plugin WordPress.org Page

Countdown timer एक fully responsive और advanced countdown timer plugin है जो अपने साथ बहुत सारे features लेके आता है। इसके साथ आप unlimited attractive और lead generating timer बना सकते है और वो भी बिना coding के।

एक बार जब आपका दिया हुआ समय समाप्त हो जाए तब आपके यह choice है कि आप visitors को अपना custom message दिखा सकते है या फिर उन्हें किसी दूसरे page पर redirect कर सकते है।

limited features के साथ आपको free version भी मिल जाता है लेकिन जब आप इसके paid version को लेते है तो उसमे आपको 39 countdown animations designs और fonts मिल जाते है जिससे कि आप अपने countdown timer को attractive बना सकते है।

Conclusion

Marketing strategies समय के साथ बदलती रही है ऐसे में countdown timer एक बहुत effective तरीका है visitors का ध्यान खींचने का और उन्हें अपने customers में बदलने का।

Visitors के बिच urgency का माहौल पैदा करके आप अपने sales को कई गुना बढ़ा सकते है। ऊपर दिए गए list में से आप अपनी जरूरतों के हिसाब से अपने लिए best WordPress countdown timer plugin चुन सकते है।

अगर आप मुझसे पूछे तो Countdown Timer Ultimate सबसे best countdown timer plugin है, क्यूंकि इससे आप अपनी website में unlimited scheduled, recurring और evergreen timers लगा सकते है

साथ ही इसमें आपको 13 countdown styles भी मिलते है इसके साथ-साथ यह कई popular page builders के साथ भी compatible है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *