WordPress Pricing Table Plugins
Online illustrations by Storyset

जब आपने अपने blog के लिए web hosting को ख़रीदा होगा तब आपने pricing table से जरूर interact किया होगा। हेना ! Pricing table एक बहुत ही effective तरीका है अपने products, उसके features और साथ ही pricing के बारे में बताने का।

WordPress pricing table plugin आपके बहुत काम में आता है अपने products को clear तरिके से user को दिखाने के लिए, इससे user को products को चुनने और अपने decision लेने में आसानी होती है। इससे user अपनी जरुरत, पसंद और अपने budget के हिसाब से products को चुन पाते है।

इस article में आप 11 best WordPress pricing table plugins के बारे में जानने वाले है जो इस काम के लिए एकदम सही है साथ ही इनके कुछ extra features आपको और ज्यादा functionality provide करते है।

11 Best WordPress Pricing Table Plugins

  1. WP Table Builder
  2. Easy Pricing Table
  3. Responsive Pricing Table
  4. Pricing Table by Supsystic
  5. WRC Pricing Table
  6. Pricing Table
  7. WooCommerce Pricing Plugin
  8. AP Pricing Tables
  9. ARPrice
  10. Go Pricing
  11. WP Table Manager

1. WP Table Builder

WP Table Builder Pricing Table Plugin

WP Table Builder एक freemium plugin है। इसके free version में आप अच्छे और responsive pricing table बना सकते है, इसका drag and drop table builder इस काम को आसान बनाता है।

अपने tables को attractive और effective बनाने के लिए आप कई elements जैसे की text, list, button, shortcode, images, buttons, और star ratings का इस्तेमाल कर सकते है साथ ही आपको custom HTML का option भी मिल जाता है जिससे की आप अपने table को अपने तरीके से customize भी कर सकते है।

अगर आप इसके paid version को लेते है तो उसमे आपको पहले से कुछ अच्छे pre-built tables मिल जाते है जो की product table, comparison table, table of contents, और review list बनाने के लिए बिलकुल perfect है।

Pricing: WP Table Builder में आपको 3 plans मिलते है जिसकी कीमत 39$ से शुरू होती है।

WP Table Builder Pricing Plugin Price

Features जो WP Table Builder को एक great choice बनाते है

  • एक अच्छी दिखने वाली responsive table बना सकते है।
  • आपको इसमें customization के बहुत सारे options मिल जाते है।
  • WordPress के Gutenberg integration के कारण आप आसानी से अपने tables को embed कर सकते है।

2. Easy Pricing Table

Easy Pricing Table fatcat apps page

Easy Pricing Table सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाना वाला WordPress pricing table plugin है। इसके आसान interface के कारण आप बहुत ही आसानी से एक professional pricing table design कर सकते है। यह आपको अपने pricing table में जोड़ने के लिए सभी जरूरी चीजें प्रदान करते है।

ये आपको 10 fully responsive pricing table templates provide करते हैं जिनमें आप अपने products और services के बारे में detailed information दे सकते हैं।

अगर customization की बात करे तो Easy Pricing Table आपको पूरा control देता है जिससे आप अपने तरीके से pricing table को design कर पाते है।

आप बहुत ही आसानी से fonts के size, colors और border settings को customize कर सकते है, सबसे अच्छी बात plugin में आपको drag-and-drop का feature भी मिलता है जिससे आपको काम करने में आसानी होती है।

Pricing: Free plan के साथ साथ आपको 3 paid plans मिलते है।

Easy Pricing Table Price Plans

आपको $29 एक साल के लिए जिसमे कि आप एक website को इस्तेमाल कर सकते है, $59 एक साल के लए इसमें आप 5 websites के लिए pricing table बना सकते है और $99 एक साल के लिए जिसमे आप unlimited websites को इस्तेमाल कर सकते है।

Features जो WP Table Builder को एक great choice बनाते है

  • आपने pricing table में आप लगभग सभी चीज़ो के color और elements (columns, buttons और fonts को adjust कर सकते हैं।
  • आप इनके ​​free version में भी pricing table के unlimited rows बना सकते है।
  • आपने Pricing tables को और ज्यादा customize करने के लिए आप CSS का इस्तेमाल भी कर सकते है।

3. Responsive Pricing Table

Responsive Pricing Table Plugin WP Darko Page

Responsive Pricing Table एक और free pricing table plugin है। Responsive Pricing Table के popular होने का कारण है इसका user friendliness और बहुत सारे features जो इसमें है।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है की free version में आपको कोई भी limitation नहीं मिलता है आप अपनी website के लिए कितना भी pricing table बना सकते है।

आप custom CSS, custom button और custom icons की मदद से एक बेहतर pricing table design कर सकते है साथ ही आप अपने tables के किसी column को recommended या special option दिखाने के लिए उसे highlight भी कर सकते है जो आपको अपने visitors का ध्यान आकर्षित करने में मदद करता है।

Pricing: Free plan के साथ-साथ इसका paid plan $19 से शुरू होता जिसमे आप एक site को इस्तेमाल कर सकते है।

Responsive Pricing Plugin Price

Features जो Responsive Pricing Table को एक great choice बनाते है

  • इसके free plan में भी आपको necessary tools मिल जाते है जो एक छोटे businesses के लिए perfect है।
  • आपको इसमें बहुत सारी countries के currency के signs भी मिल जाते है।
  • एक simple shortcode की मदद से आप बहुत ही जल्दी pricing table को अपने blog के किसी भी जगह में लगा सकते है।
  • इसके premium version में आपको कुछ पहले से ही तैयार layout मिल जाते है।
  • Customization और styling करने के लिए आपको बहुत सारे options मिल जाते है।

4. Pricing Table by Supsystic

Supsystic Pricing Table Plugin Page

Supsystic के बिना हमारी best WordPress pricing tables की यह list अधूरी है। Supsystic pricing table plugin आपको बहुत आसानी से एक attractive pricing और comparison tables बनाने की मदद करता है।

Supsystic ज्यादा features से भरा हुआ एक जबरदस्त plugin है। Pricing tables बनाने के लिए ये आपको सबसे आसान drag-and-drop की सुविधा देते है।

ये plugin आपको बड़ी संख्या में responsive tables designs के provide करता है। Plugin में आपको बहुत ही engaging designs मिल जाते है। इसके premium version में आपको 38 designs मिलते है हलाकि आपको शुरुआत में 7 free designs मिल जाते है जिनको आप शुरू में इस्तेमाल कर सकते है।

Plugin आपको अपने tables को customize करने के लिए बहुत सारे options provide करता है। अपने tables में आप हर चीज़ को modify कर सकते है जैसे की table की width, column की height साथ ही table में images, icons और videos को भी इस्तेमाल कर सकते है।

Modern animations और hover effects के साथ columns को आप और शानदार दिखा सकते है जो users को attract करता है।

Pricing: Supsystic Pricing Table में आपको free plan के साथ-साथ 3 paid plans भी मिलते है, जिसकी कीमत $46 से शुरू होती है।

Supsystic Pricing Table Price

Features जो Pricing Table by Supsystic को एक अच्छा option बनाते है

  • Plugin में आपको कई अच्छे animations मिलते है जो आपके plans को attractive दिखाते है जो user का ध्यान अपनी तरफ अपनी खींचता है।
  • अपने table में आप images, videos और visual icons को भी insert कर सकते है।
  • Responsive elements और bright colors के साथ pricing tables देखने में अच्छे लगते हैं।

5. WRC Pricing Tables

WRC Pricing Table WordPress.org Page

WRC Pricing Tables आपको पूरी तरह से customization के options provide करता है। इसमें columns और rows की संख्या की कोई limit नहीं है, आप tables में कितने भी columns और rows को इस्तेमाल कर सकते है। Drag-and-drop controls का इस्तेमाल करके आप columns और rows को आसानी से rearrange भी कर सकते है।

Plugin में आपको styling और customization करने के बहुत सारे options मिलते है। Table में आप font, button, color और table की width और height को भी customize कर सकते है।

अपने pricing table के column में आप pricing के packages को बदल सकते है, उसमे time duration लगा सकते है और currency के signs को बदल सकते है।

WRC pricing table का premium plan थोड़ा और advanced है, इसमें आपको PayPal का integration, 500 extra templates, Google Fonts, Fonts Awesome, star ratings इसके साथ ही और भी features मिल जाते है, जिससे आप अपने pricing table को एक बेहतर look दे सकते है।

WRC pricing table plugin किसी भी तरह से समझने में मुश्किल नहीं है। इसका drag-and-drop builder आपको real time में अपने table का preview देखने में मदद करता है, जिससे की आपका काम आसान हो जाता है और आप एक बेहतर table कर पाते है।

Pricing: WRC Pricing Tables में आपको 2 plans मिलते है। इसमें आपको एक free plan मिलता है साथ ही $10 का paid plan भी है।

Features जो WRC Pricing Table को एक अच्छा option बनाते है

  • Hover effects से tables को आप बेहतर look दे सकते है।
  • शुरुआत करने के लिए इसमें 50+ ready-made templates है जो आसानी से pricing table बनाने के लिए पहले से ही तैयार किए गए हैं।

6. Pricing Table

Pricing Table plugin awplife page

Pricing Table एक बहुत ही बेहतरीन user friendly WordPress pricing table plugin है। आपका pricing table responsive होता है जिससे की सभी तरह के devices में ये अच्छे से काम करता है साथ ही अगर आप Elementor का इस्तेमाल करते है तो इससे आप एक बहुत ही बेहतरीन pricing table design कर सकते है।

इसके free version में आपको 4 templates के design मिल जाते है। Custom CSS की मदद से आप अपने Pricing table के header, buttons, columns, rows और उसके colors को अपने तरीके से customize कर सकते है।

Pricing: Free version के साथ-साथ इसका एक premium version भी है जो $15 है, इसमें आपको 23+ templates के designs मिल जाते है और इसमें आपको और ज्यादा features देखने को मिलता है।

Pricing table Plugin Pricing section

Features जो Pricing Table को एक अच्छा option बनाते है।

  • इसमें आपको fully responsive pricing table मिलता है।
  • इसके free version में भी आपको unlimited color options मिल जाता है।

7. WooCommerce Pricing Plugin

Woocommerce Pricing Plugin WordPress.org Page

अगर आपकी ecommerce website है तो ये plugin आपके लिए ही है। Plugin में आपको सभी जरुरी features मिल जाते है जो आपकी shopping site को बेहतर functionality provide करते है।

Plugin में आपको पहले से ही तैयार designs मिल जाते है जिसे आप अपने तरीके से customize भी कर सकते है सबसे अच्छी बात है की आप unlimited tables, rows और columns बना सकते है जिससे की आप अपने ज्यादा से ज्यादा packages और उसके features को दिखा पाते है।

इसमें आपको font icons, multi-language functionalities और multimedia का भी support मिल जाता है जिससे आप अपने custom images भी अपने tables में इस्तेमाल कर सकते है।

Pricing: Plugin एकदम free है

Features जो WooCommerce Pricing Plugin को एक अच्छा option बनाते है

  • WooCommerce plugin के साथ यह बहुत से काम करता है।
  • Drag-and-drop feature की वजह से आप अपने tables को आसानी से customize कर सकते है।
  • Plugin में आपको पहले से ही 5 तैयार templates मिल जाते है।
  • Table को attractive दिखाने के लिए आप columns में images को और table की lines में icons इस्तेमाल कर सकते है।

8. AP Pricing Tables

AP Pricing Tables Plugin WordPress.org Page

AP Pricing Tables इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है आप बिना coding करे बेहतरीन pricing table design कर सकते है। इसमें आपको 5 पहले से ही तैयार कुछ designs मिल जाते है जिनको आप शुरू में इस्तेमाल कर सकते है।

Plugin की मदद से आप unlimited pricing tables बना सकते है। आपको अपने column को भी modify करने का option मिल जाता है जिससे की आप column की height और width को जरुरत के हिसाब से बदल सकते है।

Plugin में आपको जबरदस्त fonts, ribbon options और price settings जैसे बेहतरीन features मिल जाते है जिससे आप एक beautiful pricing table design कर सकते है।

लेकिन अगर आप इनके premium version खरीदते है तो उसमे आपको बहुत सारे जबरदस्त features मिल जाते है, जैसे आपको 35 pricing table के design मिलते है, आप unlimited pricing tables और उसमे unlimited columns को add कर सकते है।

सबसे अच्छी चीज़ आपको countdown timer का option भी मिल जाता है जिससे की आप FOMO (Fear Of Missing Out) यानी खो जाने का डर का माहौल बना सकते है और यह आपके ज्यादा conversion के लिए काम करता है।

Price: आप free में भी plugin का इस्तेमाल कर सकते है और अगर आपको इसके premium version खरीदना है तो वो आपको $17 में मिल जाता है।

AP Pricing Tables Plugin Price codecanyon page

Features जो AP Pricing Tables को एक अच्छा option बनाते है

  • Pricing table के header और footer को आप अपने तरीके से Style दे सकते है।
  • अलग-अलग columns के लिए countdown timer लगा सकते है।
  • आपको icons के बहुत सारे collections मिल जाते है जिसको आप अपने pricing table में इस्तेमाल कर सकते है।
  • साथ ही आपको इसमें Google maps, Audio और Video का support भी मिल जाता है।

9. ARPrice

ARPrice Table Pricing Plugin Page

300 templates, unlimited color options, 3000 हज़ार icons, custom ribbon और 900 Google fonts के साथ ARPrice आपको वह सभी tools provide करता है जिससे आप एक engaging और beautiful pricing table design कर सकते है साथ ही आप अपने pricing table के columns में background images भी set कर सकते है।

इसमें आपको animations भी मिल जाते है जो आपके table को eye-catchy बनाते जिससे users का ध्यान आपके दिय हुए prices पर जाता है।

Live preview के साथ आप table को देख सकते है की आप कैसा customize कर रहे है और जब आपका pricing table तैयार हो जाए तब आप shortcodes की मदद से table को कही भी लगा कर सकते है।

सबसे अच्छा है की आपको इसमें अपने conversions का analytics और statistics देखने को मिलता है जिससे आप अपने sales को बढ़ाने के लिए एक बेहतर strategy तैयार कर सकते है।

Price: Free plan के साथ-साथ आपको $27 का paid plan भी मिलता है।

ARPrice Plugin Price codecanyon page

Features जो ARP Pricing Tables को एक अच्छा option बनाते है

  • अपने pricing table में swing, fade, slide, और भी बहुत से बेहतरीन animations को add कर सकते है।
  • ARPrice बहुत से page builders जैसे की Elementor, Gutenberg, और WPBakery के साथ compatible है जिससे की pricing table को आप इनसब से भी customize कर सकते है।
  • Plugin में आपको PayPal का support भी मिल जाता है जिससे की आप अपने payments को PayPal से receive कर सकते है।

10. Go Pricing

Go Pricing Plugin Page

WordPress pricing table plugin की बात हो रही हो और उसमे Go Pricing न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। Go pricing उन लोगो के लिए एक बहुत ही बेहरतीन pricing table plugin है जो अपनी website में एक modern और feature rich pricing table चाहते है।

यह plugin आपको एक fully responsive pricing table बनाने में मदद करता है। इसका drag-and-drop feature इस काम को और आसान बनाता है। आप shortcodes की मदद से table को अपनी website में कही पर भी लगा सकते है।

Go pricing आपको customizations के बहुत सारे options देता है। इसमें आपको 150+ table designs के साथ-साथ 2000 से ज्यादा font icons मिल जाते है जिससे आप अपने pricing table को और बेहतर बना सकते है।

सबसे अच्छी बात अपने tables में आप कई तरह के media files जैसे की images, audio, videos, और maps को add कर सकते है जिससे की table देखने में और आकर्षक लगता है।

Price: Plugin की कीमत $27 है।

Go Pricing Plugin Price codecanyon page

Features जो Go Pricing को एक great अच्छा option बनाते है

  • Custom CSS की मदद से tables को आप और बेहतर बना सकते है।
  • इसमें आपको animation effect भी मिल जाता है, जिससे आपका table देखने में और attractive लगता है।
  • Unlimited color options मिल जाते है।

11. WP Table Manager

WP Table Manager Plugin Joomunited Page

WP Table Manager joomunited की तरफ से आना वाला एक बहुत ही बेहतरीन feature packed pricing table plugin है। Plugin में आपको पहले से तैयार templates मिल जाते है जिनको आप शुरू चुन में सकते है, tables को ज्यादा अच्छा दिखाने के लिए आप table में images को भी add कर सकते है।

यह plugin आपको unlimited columns और rows के साथ unlimited tables बनाने की अनुमति देता है, जिससे की आप ज्यादा से ज्यादा चीज़ो को अपने table में add कर सकते है। इसके premium version में आपको 25 unique themes और column animations मिलते है।

Price: Plugin की कीमत $49/year है।

WP-Table-Manager-Plugin-Price

Features जो WP Table Manager को एक अच्छा option बनाते है

  • Plugin 6 customizable themes के साथ आता है।
  • Plugin page builders जैसे की Elementor, Divi builder, WPBakery के साथ compatible है, साथ ही यह Google sheets, Microsoft Excel, Office 365 और Woocommere के साथ भी compatible है।

Conclusion

Pricing table आपके site में एक और functionality को जोड़ते है, इससे आप अपने products और उसकी कीमत को दिखा पाते और users को उनके सहूलियत के हिसाब से उनकी पसंद के product को चुनने में आसान होती है।

Pricing table users को transparency देते है जिससे की वे चीज़ो को compare करके सही अपने लिए सही चुन पाते है। इस article में आपने 10 WordPress pricing table plugins के बारे में जाना है। मुझे उम्मीद है की आपको अपनी जरुरत के हिसाब से pricing table चुनने में होगी।

लेकिन सवाल यह है की आप कौनसे pricing table plugin का इस्तेमाल अपनी website में करेंगे?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *